Download
the hindi
font
 
   हमारा परिचय     उपयोग सूचना     अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न     वित्तीय शिक्षण     शिकायतें   अन्य संपर्क     अतिरिक्त विषय 
Home >> PressReleases - Display
Date: 09/05/2018
13 गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों ने अपना
पंजीकरण प्रमाण-पत्र भारतीय रिज़र्व बैंक को सौंपा

9 मई 2018

13 गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों ने अपना
पंजीकरण प्रमाण-पत्र भारतीय रिज़र्व बैंक को सौंपा

निम्नलिखित गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) ने भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा उन्हें प्रदान किया गया पंजीकरण प्रमाण-पत्र वापस सौंप दिया है। भारतीय रिज़र्व बैंक ने भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 45-आईए (6) के अंतर्गत प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए इनका पंजीकरण प्रमाणपत्र रद्द कर दिया है।

क्रम सं. कंपनी का नाम कार्यालयीन पता पंजीकरण प्रमाणपत्र सं. प्रमाणपत्र जारी करने की तारीख प्रमाणपत्र निरस्त करने की तारीख
1. मेसर्स रूबी मर्केंटाइल कंपनी प्राइवेट लिमिटेड प्लॉट नंबर. 341 के-1, मुंडियन खुर्द, पोस्ट-साहबाना, चंडीगढ़ रोड, लुधियाना-141 123, पंजाब बी-06.00559 08 अक्टूबर 2002 12 दिसम्बर 2017
2. मेसर्स आदेश इनवेस्टमेंट एंड ट्रेडिंग कंपनी प्राइवेट लिमिटेड प्लॉट नंबर. 341 के-1, मुंडियन खुर्द, पोस्ट-साहबाना, चंडीगढ़ रोड, लुधियाना-141 123, पंजाब बी-06.00554 08 अक्टूबर 2002 27 दिसम्बर 2017
3. मेसर्स बोरस इनवेस्टमेंट एंड ट्रेडिंग कंपनी प्राइवेट लिमिटेड प्लॉट नंबर. 341 के-1, मुंडियन खुर्द, पोस्ट-साहबाना, चंडीगढ़ रोड, लुधियाना-141 123, पंजाब बी-06.00570 27 दिसम्बर 2002 27 दिसम्बर 2017
4. मेसर्स इनाक्षी इनवेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड प्लॉट नंबर. 341 के-1, मुंडियन खुर्द, पोस्ट-साहबाना, चंडीगढ़ रोड, लुधियाना-141 123, पंजाब बी-06.00545 08 अक्टूबर 2002 27 दिसम्बर 2017
5. मेसर्स केंट इनवेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड प्लॉट नंबर. 341 के-1, मुंडियन खुर्द, पोस्ट-साहबाना, चंडीगढ़ रोड, लुधियाना-141 123, पंजाब बी-06.00546 08 अक्टूबर 2002 27 दिसम्बर 2017
6. मेसर्स पायोनियर मर्केंटाइल इंडिया (पी) लिमिटेड प्लॉट नंबर. 341 के-1, मुंडियन खुर्द, पोस्ट-साहबाना, चंडीगढ़ रोड, लुधियाना-141 123, पंजाब 06.00045 09 मार्च 1998 27 दिसम्बर 2017
7. मेसर्स गिरीकुंज ट्रेड लिंक प्राइवेट लिमिटेड 23-सी, आशुतोष चौधरी एवेन्यू, के सी आई प्लाज़ा, चौथी मंजिल, कोलकाता-700 019 बी-05.02090 08 अगस्त 2003 22 मार्च 2018
8. मेसर्स कैलगरी इनवेस्टमेंट एंड ट्रेडिंग कंपनी प्राइवेट लिमिटेड मुंडियन खुर्द, पोस्ट-साहबाना, चंडीगढ़ रोड, लुधियाना-141 123, पंजाब बी-06.00561 29 अक्टूबर 2002 22 मार्च 2018
9. मेसर्स लिबर्टी मर्केंटाइल कंपनी प्राइवेट लिमिटेड मुंडियन खुर्द, पोस्ट-साहबाना, चंडीगढ़ रोड, लुधियाना-141 123, पंजाब 06.00081 20 अप्रैल 1998 28 मार्च 2018
10. मेसर्स गगन मर्केंटाइल कंपनी (पी) लिमिटेड मुंडियन खुर्द, पोस्ट-साहबाना, चंडीगढ़ रोड, लुधियाना-141 123, पंजाब 06.00138 27 जुलाई 1998 28 मार्च 2018
11. मेसर्स आर.एस. फाइनैंशियल कंसल्टेंट्स एंड सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड कृष्णस्वामी एवेन्यू, माइलापुर, चेन्नई-600 004, तमिलनाडु 07.00143 11 मार्च 1998 10 अप्रैल 2018
12. मेसर्स डीलक्स लीजिंग प्राइवेट लिमिटेड घी मंडी के भीतर, अमृतसर-143 001, पंजाब बी-06.00121 30 अप्रैल 2004 16 अप्रैल 2018
13. मेसर्स सुराजामी इनवेस्टमेंट एंड ट्रेडिंग कं. प्राइवेट लिमिटेड
(वर्तमान नाम- मेसर्स सुराजामी इनवेस्टमेंट एंड ट्रेडिंग कं. लिमिटेड)
पांचवी मंजिल, ब्लॉक बी, गोदरेज आइटी पार्क, 02 गोदरेज बिज़नस, जिला,पिरोजशनगर, विक्रोली (पश्चिम), मुंबई-400 079 13.01322 06 दिसम्बर 1999 18 अप्रैल 2018

ऐसे में, पंजीकरण प्रमाणपत्र रद्द किए जाने के बाद ये कंपनियां भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 45-आईए के खंड (ए) के अंतर्गत निर्धारित किसी गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्‍था का कारोबार नहीं कर सकती हैं।

अनिरुद्ध डी. जाधव
सहायक प्रबंधक

प्रेस प्रकाशनी: 2017-2018/2951

 
   भारतीय रिज़र्व बैंक सर्वाधिकार सुरक्षित

इंटरनेट एक्सप्लोरर 5 और उससे अधिक के 1024 X 768 रिजोल्यूशन में अच्छी प्रकार देखा जा सकता है।