Download
the hindi
font
 
   हमारा परिचय     उपयोग सूचना     अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न     वित्तीय शिक्षण     शिकायतें   अन्य संपर्क     अतिरिक्त विषय 
Home >> PressReleases - Display
Date: 15/07/2016
सॉवरेन स्‍वर्ण बांड 2016-17 - श्रृंखला: I निर्गम मूल्य

15 जुलाई 2016

सॉवरेन स्‍वर्ण बांड 2016-17 - श्रृंखला: I निर्गम मूल्य

भारत सरकार की अधिसूचना संख्या 4(7) डब्ल्यू एंड एम/2016 और भारतीय रिज़र्व बैंक के परिपत्र आईडीएमडी.सीडीडी.संख्या 2020/14.04.050/2016-17, 14 जुलाई 2016 के अनुसार सॉवरेन स्वर्ण बांड 2016 -17 की श्रृंखला I को अंशदान के लिए 18 से 22 जुलाई 2016 से खुला किया जाएगा। सॉवरेन स्वर्ण बांड का निर्गम मूल्य सोने के प्रति ग्राम के लिए 3119/ (रुपये तीन हजार एक सौ उन्नीस केवल तय किया गया है । यह दर 11 से 15 जुलाई के सप्ताह के लिए 999 शुद्धता वाले सोने के बंद भाव की साधारण 2016 औसत के आधार पर तय किया गया है जैसाकि भारत बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन लिमिटेड (आईबीजे) द्वारा प्रकाशित किया गया है ।

अनिरुद्ध डी. जाधव
सहायक प्रबंधक

प्रेस प्रकाशनी: 2016-2017/143

 
   भारतीय रिज़र्व बैंक सर्वाधिकार सुरक्षित

इंटरनेट एक्सप्लोरर 5 और उससे अधिक के 1024 X 768 रिजोल्यूशन में अच्छी प्रकार देखा जा सकता है।