Download
the hindi
font
 
   हमारा परिचय     उपयोग सूचना     अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न     वित्तीय शिक्षण     शिकायतें   अन्य संपर्क     अतिरिक्त विषय 
Home >> PressReleases - Display
Date: 29/03/2017
एनजीएनएफ सार्वजनिक लिमिटेड कंपनियों का वित्त, 2015-16

29 मार्च 2017

एनजीएनएफ सार्वजनिक लिमिटेड कंपनियों का वित्त, 2015-16

भारतीय रिज़र्व बैंक ने आज अपनी वेबसाइट (https://dbie.rbi.org.in/DBIE/dbie.rbi?site=statistics#!2_44) पर गैर-सरकारी गैर-वित्तीय सार्वजनिक लिमिटेड कंपनियों के वर्ष 2015-16 के वित्त से संबंधित आंकड़े जारी किए। ये आंकड़े चुनिंदा 19,602 एनजीएनएफ सार्वजनिक लिमिटेड कंपनियों के लेखापरीक्षित वार्षिक लेखों के आधार पर संकलित किए गए हैं जो ऐसी कंपनियां की चुकता पूंजी का 39.9 प्रतिशत है। तुलना करने के लिए वर्ष 2013-14 से 2015-16 की तीन वर्षों की अवधि के आंकड़े प्रस्तुत किए गए हैं। आंकड़ों पर ‘व्याख्यात्मक टिप्पणियां’ अनुलग्नक में दी गई हैं।

मुख्य-मुख्य बातें

  • चुनिंदा एनजीएनएफ निजी लिमिटेड कंपनियों की बिक्री और परिचालन व्यय वृद्धि वर्ष 2014-15 की तुलना में 2015-16 में कम रही (विवरण 1)।

  • इसके विपरीत, विनिर्माण व्यय में कमी के चलते परिचालन लाभ में वृद्धि हुई।

  • वर्ष 2015-16 में कर के बाद लाभ (पीएटी) पिछले वर्ष की तुलना में बढ़ा (विवरण 1)।

  • निवल मालियत की तुलना में लाभांश अनुपात पिछले वर्ष की तुलना में वर्ष 2015-16 में थोड़ा बढ़ा (विवरण 2)।

  • इक्विटी (ऋण/इक्विटी अनुपात) में दीर्घावधि उधार का अनुपात वर्ष 2014-15 के अपने स्तर से 2015-16 में थोड़ा बढ़ा जबकि ब्याज कवरेज़ अनुपात (ब्याज व्यय की तुलना में ईबीआईटी द्वारा मापित) संदर्भ अवधि के दौरान स्थिर रूप से सुधरा (विवरण 2)।

  • 250 बिलियन से कब बिक्री करने वाली कंपनियों में वर्ष 2015-16 में संकुचन जारी रहा जबकि 10 बिलियन या इससे अधिक की बिक्री करने वाली कंपनियों के लिए बिक्री वृद्धि में तेज कमी आई, हालांकि विनिर्माण व्यय में संकुचन के साथ उनके परिचालन लाभ वृद्धि में सुधार हुआ (विवरण 7)।

  • विनिर्माण क्षेत्र में खनन और उत्खनन तथा डेयरी उत्पाद, चीनी, वस्त्र, लोहा और इस्पात, गढ़े हुए धातुयी उत्पाद तथा कंप्यूटर और इलेक्ट्रॉनिक उपस्कर उद्योग में वर्ष 2015-16 में बिक्री में कमी हुई जिनमें से कुछ उद्योगों ने परिचालन लाभ में संकुचन का सामना किया (विवरण 11)।

  • विनिर्माण और सेवा क्षेत्र की कंपनियों ने वर्ष 2015-16 में लाभ मार्जिन में सुधार दर्शाया, तथापि विनिर्माण क्षेत्र में डेयरी उत्पाद, लोहा और इस्पात तथा आभूषण उद्योग और सेवा क्षेत्र में कंप्यूटर सेवाओं ने नियंत्रित लाभ मार्जिन दर्ज किया (विवरण 12)।

समग्र और सूक्ष्म स्तरों पर एनजीएनफ सार्वजनिक लिमिटेड कंपनियों के कार्यनिष्पादन का विश्लेषण करने वाला लेख भारतीय रिज़र्व बैंक बुलेटिन के मई 2017 अंक में प्रकाशित किया जाएगा।

अजीत प्रसाद
सहायक परामर्शदाता

प्रेस प्रकाशनी : 2016-2017/2605

 
   भारतीय रिज़र्व बैंक सर्वाधिकार सुरक्षित

इंटरनेट एक्सप्लोरर 5 और उससे अधिक के 1024 X 768 रिजोल्यूशन में अच्छी प्रकार देखा जा सकता है।