Download
the hindi
font
 
   हमारा परिचय     उपयोग सूचना     अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न     वित्तीय शिक्षण     शिकायतें   अन्य संपर्क     अतिरिक्त विषय 
Home >> PressReleases - Display
Date: 11/01/2017
8 गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों ने अपने पंजीकरण-प्रमाण पत्र भारतीय रिज़र्व बैंक को अभ्यर्पित किए

11 जनवरी 2017

8 गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों ने अपने पंजीकरण-प्रमाण पत्र
भारतीय रिज़र्व बैंक को अभ्यर्पित किए

निम्नलिखित गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों ने भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा उनको प्रदान किए गए पंजीकरण प्रमाण-पत्र का अभ्यर्पण किया। भारतीय रिज़र्व बैंक ने भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 45-आईए (6) के अंतर्गत प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए उनका का पंजीकरण प्रमाणपत्र रद्द कर दिया है।

क्र. कंपनी का नाम कार्यालयीन पता पंजीकरण प्रमाणपत्र सं प्रमाणपत्र जारी करने का दिनांक प्रमाणपत्र निरस्त करने का दिनांक
1 मेसर्स जय मातादी फाइनांस कंपनी लिमिटेड 36-ए, बेंटीक स्ट्रीट, 2री मंजिल, कोलकाता - 700069 05.01463 06 अप्रैल 1998 30 सितंबर 2016
2 मेसर्स डाब्रिवाला बानिज्य उद्योग लिमिटेड 27बी, कॅमॅक स्ट्रीट, 8वी मंजिल, कोलकाता - 700016 05.00686 06 मार्च 1998 30 नवंबर 2016
3 मेसर्स सनफ्लॉवर कॉमर्स लिमिटेड (वर्तमान में सनफ्लॉवर कॉमर्स प्राइवेट लिमिटेड) पी-355, केयताला रोड, कोलकाता - 700029 बी-05.06000 20 जनवरी 2004 22 नवंबर 2016
4 मेसर्स रीतु फिनलीज प्राइवेट लिमिटेड 509, अम्बर टॉवर, कमर्शियल कॉम्प्लेक्स, आजादपुर, नई दिल्ली - 110033 14.00265 04 मार्च 1998 08 दिसंबर 2016
5 मेसर्स फोकस होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड 7, मंजिरी, मकरंद को-ऑप. हाउसिंग, एस व्ही एस मार्ग, माहिम, मुंबई - 400016 13.01172 12 फरवरी 1999 19 दिसंबर 2016
6 मेसर्स हावकोप्लास्ट इंवेस्टमेंट्स एण्ड ट्रेडिंग लिमिटेड हार्डकैसल & वॉड कंपाउंड, नेतिवली बाग, कल्याण - 4210306 (जि. ठाणे, महाराष्ट्र) एन-13.01823 22 फरवरी 2006 19 दिसंबर 2016
7 मेसर्स नारीन्द फिनवेस्ट प्राइवेट लिमिटेड 103, ब्लू मून चैंबर्स, 25, नागिनदास मास्टर रोड, मुंबई - 400023 13.01192 26 फरवरी 1999 23 दिसंबर 2016
8 मेसर्स कृष्णदीप ट्रेड & इन्वेस्टमेंट लिमिटेड (अब पारनॅक्स लॅब लिमिटेड) 114, बिल्डिंग नंबर 8, जोगनी इंडस्ट्रियल कॉम्प्लेक्स, सायन-चुनाभट्टी, मुंबई - 400022 13.00781 25 मई 1998 23 दिसंबर 2016

पंजीकरण प्रमाणपत्र रद्द किए जाने के बाद ये कंपनियां भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 45-आईए के खंड (ए) के अंतर्गत निर्धारित किसी गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्‍था का कारोबार नहीं कर सकती हैं।

अजीत प्रसाद
सहायक परामर्शदाता

प्रेस प्रकाशनी: 2016-2017/1851

 
   भारतीय रिज़र्व बैंक सर्वाधिकार सुरक्षित

इंटरनेट एक्सप्लोरर 5 और उससे अधिक के 1024 X 768 रिजोल्यूशन में अच्छी प्रकार देखा जा सकता है।