Download
the hindi
font
 
   हमारा परिचय     उपयोग सूचना     अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न     वित्तीय शिक्षण     शिकायतें   अन्य संपर्क     अतिरिक्त विषय 
Home >> PressReleases - Display
Date: 19/12/2016
8 गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों ने अपना
पंजीकरण प्रमाण-पत्र भारतीय रिज़र्व बैंक को सौंपा

19 दिसंबर 2016

8 गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों ने अपना
पंजीकरण प्रमाण-पत्र भारतीय रिज़र्व बैंक को सौंपा

निम्नलिखित गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) ने भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा उन्हें प्रदान किया गया पंजीकरण प्रमाण-पत्र वापस सौंप दिया है। भारतीय रिज़र्व बैंक ने भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 45-आईए (6) के अंतर्गत प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए इनका पंजीकरण प्रमाणपत्र रद्द कर दिया है।

क्र. सं. कंपनी का नाम पंजीकृत कार्यालय का पता पंजीकरण प्रमाणपत्र सं प्रमाणपत्र जारी करने का दिनांक प्रमाणपत्र निरस्त करने का दिनांक
1 मेसर्स रमा व्यापार प्राइवेट लिमिटेड 5, डॉ. राजेंद्र प्रसाद सरानी (क्लाइव रो), पहली मंज़िल, कमरा सं. 23, कोलकाता - 700001 05.00357 26 फरवरी 1998 26 अक्तूबर 2016
2 मेसर्स वेंकटाद्री फाइनैंशियल सर्विसेज लिमिटेड डी.नं.59-ए-10-7, प्लॉट नं.22, के.पी. नगर, विजयवाड़ा - 520008 (आंध्र प्रदेश) बी-09.00163 04 अप्रैल 2005 26 अक्तूबर 2016
3 मेसर्स क्रेसा फाइनैंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड (पूर्व में प्रणव इंफिन प्रा. लि.) प्रेम टॉवर्स, डी.नं.73-12-4ए, म्युनिसिपल स्कूल के पास, नारायणापुरम, राजामुंद्री - 533105 (आंध्र प्रदेश) बी-09.00274 07 जनवरी 2009 28 अक्तूबर 2016
4 मेसर्स लिंक एजेंसिज़ प्राइवेट लिमिटेड आई-1794, सी.आर. पार्क, नई दिल्ली - 110019 बी-.02802 31 दिसंबर 2002 03 नवंबर 2016
5 मेसर्स ओरिएंट रेज़ीन्स लिमिटेड ओरिएंट हाउस, 10, फ्रेंड्स कॉलोनी (पश्चिम), मथुरा रोड, नई दिल्ली - 110065 बी-14.02873 16 नवंबर 2011 08 नवंबर 2016
6 मेसर्स पोलो क्वीन इंडस्ट्रीयल एंड फीन्टेक लिमिटेड 303/4/5, ए टू जेड इंडस्ट्रीयल प्रिमाईसेस, जी.के. मार्ग, लोअर परेल (प), मुंबई - 400013 बी-13.00738 20 अप्रैल 1998 15 नवंबर 2016
7 मेसर्स भावना होल्डिंग्ज़ प्राइवेट लिमिटेड 103, स्पैन लैंड मार्क बिल्डिंग, अंधेरी-कुर्ला रोड, चकाला, अंधेरी पूर्व, मुंबई - 400093 13.00674 20 अप्रैल 1998 29 नवंबर 2016
8 मेसर्स हेसिंथ इंवेस्टमेंट्स एंड ट्रेडर्स प्रा. लिमिटेड 29, विकास सेंटर, 104, एस.वी. रोड, सांताक्रुज (प), मुंबई - 400054 13.01047 28 सितंबर 1998 29 नवंबर 2016

पंजीकरण प्रमाणपत्र रद्द किए जाने के बाद ये कंपनियां भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 45-आईए के खंड (ए) के अंतर्गत निर्धारित किसी गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्‍था का कारोबार नहीं कर सकती हैं।

अजीत प्रसाद
सहायक परामर्शदाता

प्रेस प्रकाशनी: 2016-2017/1569

 
   भारतीय रिज़र्व बैंक सर्वाधिकार सुरक्षित

इंटरनेट एक्सप्लोरर 5 और उससे अधिक के 1024 X 768 रिजोल्यूशन में अच्छी प्रकार देखा जा सकता है।