Download
the hindi
font
 
   हमारा परिचय     उपयोग सूचना     अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न     वित्तीय शिक्षण     शिकायतें   अन्य संपर्क     अतिरिक्त विषय 
Home >> PressReleases - Display
Date: 24/10/2013
भारतीय रिज़र्व बैंक ने जीआईआरओ परामर्शी समूह (जीएजी) नियुक्त किया

24 अक्टूबर 2013

भारतीय रिज़र्व बैंक ने जीआईआरओ परामर्शी समूह (जीएजी) नियुक्त किया

भारतीय रिज़र्व बैंक ने राष्ट्रीय जीआईआरओ आधारित भारतीय बिल भुगतान प्रणाली लागू करने के लिए जीआईआरओ परामर्शी समूह (जीएजी) के गठन की घोषणा की है जिससे कि परिवार स्कूल फीस, उपयोगिता, चिकित्सा बिलों का भुगतान कर सकें और इलेक्ट्रॉनिक रूप से विप्रेषण कर सकें।

जीएजी के विचारार्थ विषय हैं:

  1. जीआईआरओ आधारित बिल भुगतानों के लिए संगठन के स्वरूप का सुझाव देना-वर्तमान संगठन या नए संगठन का गठन।

  2. देश में जीआईआरओ आधारित बिल भुगतानों की व्यवस्था और परिचालन के लिए दिशानिर्देश बनाना जो प्रौद्योगिकी सेवा प्रदाताओं/अन्य संस्थाओं से प्रस्तुतिकरण/इनपुटों पर आधारित हों।

  3. देश में पीएसएस अधिनियम, 2007 के अंतर्गत बिल भुगतान प्रणाली स्थापित करने के लिए प्राधिकार प्राप्त करने के लिए संस्थाओं हेतु मापदंडों (वित्तीय, अभिशासन, स्वामित्व, तकनीकी, परिचालनात्मक आदि) की सिफारिश करना।

  4. यदि जीएजी का विचार हो तो भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) जैसी संस्था के अनुरूप नए संगठन का गठन कर, फिर निम्नलिखित पहलुओं पर सिफारिश करें:

    1. संगठन का स्वरूप (क्या धारा 25 कंपनी है या लाभ अर्जक संस्था आदि);

    2. सीईओ की पहचान;

    3. नए संगठन के मुख्यालय का स्थल;

    4. सदस्यता संरचना;

    5. पूंजी संरचना और स्टेकधारकों द्वारा योगदान;

    6. प्रबंधन/संचालन समिति की प्रारंभिक संरचना; और

    7. नए संगठन के गठन और उसकी कार्यपद्धति से प्रासंगिक अन्य मामले।

जीएजी में निम्नलिखित शामिल होंगे:

  1. प्रो. उमेश बेल्लुर, प्रोफेसर, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, बंबई (अध्यक्ष)

  2. श्री पुलक कुमार सिन्हा, महाप्रबंधक (भुगतान प्रणाली), भारतीय स्टेट बैंक

  3. श्रीमती रेखा पी. नायक, महाप्रबंधक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया

  4. सुश्री सुप्रिता शेट्ठी, वरिष्ठ महाप्रबंधक, आईसीआईसीआई बैंक

  5. श्री तुषार त्रिवेदी, कार्यपालक उपाध्यक्ष, कोटक महिन्द्रा बैंक

  6. श्री दिलीप अस्बे, मुख्य परिचालन अधिकारी, भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम

  7. श्री संजय नाजरेथ, निदेशक, वीज़ा

  8. श्री अमिताभ तिवारी, उपाध्यक्ष, मास्टर कार्ड

  9. श्री विजय चुग, मुख्य महाप्रबंधक, भुगतान और निपटान प्रणाली विभाग, केन्द्रीय कार्यालय, भारतीय रिज़र्व बैंक – सदस्य सचिव

आवश्यक समझने पर जीएजी अन्य सदस्यों को शामिल/आमंत्रित करने का निर्णय ले सकता है।

जीआईआरओ परामर्श समूह अपनी रिपोर्ट दिसंबर 2013 के अंत तक प्रस्तुत करेगा।

अजीत प्रसाद
सहायक महाप्रबंधक

प्रेस प्रकाशनी: 2013-2014/849

 
   भारतीय रिज़र्व बैंक सर्वाधिकार सुरक्षित

इंटरनेट एक्सप्लोरर 5 और उससे अधिक के 1024 X 768 रिजोल्यूशन में अच्छी प्रकार देखा जा सकता है।