Download
the hindi
font
 
   हमारा परिचय     उपयोग सूचना     अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न     वित्तीय शिक्षण     शिकायतें   अन्य संपर्क     अतिरिक्त विषय 
Home >> PressReleases - Display
Date: 12/11/2013
बैंकरों के लिए भारतीय रिज़र्व बैंक की वित्तीय साक्षरता सामग्री अब क्षेत्रीय भाषाओं में

12 नवंबर 2013

बैंकरों के लिए भारतीय रिज़र्व बैंक की वित्तीय साक्षरता सामग्री अब क्षेत्रीय भाषाओं में

भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) ने आज वित्तीय साक्षरता मार्गदर्शन, वित्तीय डायरी और 16 पोस्टरों का एक सेट शामिल करने वाली वित्तीय साक्षरता सामग्री चार क्षेत्रीय भाषाओं नामत: बंगला, कन्नड़, तेलगु और उर्दू में बैंकों तथा सभी स्टेकधारकों के उपयोग के लिए जारी किया है।

रिज़र्व बैंक ने बैंकों को सूचित किया है कि वे 31 जनवरी 2013 को रिज़र्व बैंक द्वारा जारी परिचालनात्मक दिशानिर्देशनों के अनुसार शिविरों का आयोजन करते समय वित्तीय साक्षरता सामग्री का उपयोग करें। उस समय रिज़र्व बैंक ने हिंदी और अंग्रेजी में सामग्री जारी किया था। बैंकों से कहा गया है कि वे मुद्रित सामग्री की आपूर्ति के लिए संबंधित राज्यों की राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति (एसएलबीसी) से संपर्क करें। शेष 7 क्षेत्रीय भाषाओं यथा; असमी, गुजराती, मलयालम, मराठी, उडि़या, पंजाबी और तमिल में सामग्री शीघ्र जारी की जाएगी।

अल्पना किल्लावाला
प्रधान मुख्य महाप्रबंधक

प्रेस प्रकाशनी : 2013-2014/971

 
   भारतीय रिज़र्व बैंक सर्वाधिकार सुरक्षित

इंटरनेट एक्सप्लोरर 5 और उससे अधिक के 1024 X 768 रिजोल्यूशन में अच्छी प्रकार देखा जा सकता है।