Download
the hindi
font
 
   हमारा परिचय     उपयोग सूचना     अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न     वित्तीय शिक्षण     शिकायतें   अन्य संपर्क     अतिरिक्त विषय 
Home >> PressReleases - Display
Date: 13/06/2011
भारतीय रिज़र्व बैंक ` 500 के मूल्‍यवर्ग में गैर-क्रमवार संख्‍या वाले बैंक नोट जारी करेगा

जून 13, 2011

भारतीय रिज़र्व बैंक ` 500 के मूल्‍यवर्ग में
गैर-क्रमवार संख्‍या वाले बैंक नोट जारी करेगा

बैंक नोट प्रेस में बैंक नोटों की छपाई की परिचालन क्षमता को बढ़ाने और उसे किफायती बनाने के लिए यह निर्णय लिया गया है कि शुरूआत में ` 500 के मूल्‍यवर्ग के नए बैंक नोटों के पैकेटों को जारी किया जाए जिसमें नोटों को क्रमवार संख्‍या नहीं दी गई हो। यह अंतर्राष्‍ट्रीय उत्‍कृष्‍ट प्रणाली के अनुरूप है। गैर-क्रमवार संख्‍या के बैंक नोटों के पैकेटों में पहले की तरह ही 100 नोट होंगे। गैर-क्रमवार संख्‍या के बैंक नोटों के पैकेटों के बैंड पर स्‍पष्‍ट रूप से यह लिखा होगा ''पैकेट में 100 नोट हैं जिनकी संख्‍या क्रमवार नहीं है''।

अजीत प्रसाद
सहायक महाप्रबंधक

प्रेस प्रकाशनी : 2010-2011/1810

 
   भारतीय रिज़र्व बैंक सर्वाधिकार सुरक्षित

इंटरनेट एक्सप्लोरर 5 और उससे अधिक के 1024 X 768 रिजोल्यूशन में अच्छी प्रकार देखा जा सकता है।