Download
the hindi
font
 
   हमारा परिचय     उपयोग सूचना     अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न     वित्तीय शिक्षण     शिकायतें   अन्य संपर्क     अतिरिक्त विषय 
Home >> Notification - Display
Date: 13/04/2009
सहकारी बैंक (नामांकन) नियमावली, 1985 - नामांकन की प्राप्ति सूचना तथा पास बुक / मीयादी जमा रसीदों में नामिती का नमा दर्शाना

आरबीआई/2008-09/430

ग्राआऋवि.केंका.आरएफ.बीसी.सं. 96 /07.38.01/2008-09

13 अप्रैल 2009

सभी राज्य /मध्यवर्ती सहकारी बैंक

महोदय

सहकारी बैंक (नामांकन) नियमावली, 1985 - नामांकन की प्राप्ति सूचना तथा पास बुक / मीयादी जमा रसीदों में नामिती का नमा दर्शाना

जैसा कि आप जानते हैं, सहकारी बैंक (नामांकन) नियमावली, 1985 के नियम 2(9), 3(8) और 4(9) के अनुसार बैंकों को नामांकन करने, नामांकन को रद्द करने तथा/अथवा उसमें परिवर्तन करने के विधिवत भरे गए संबंधित फार्म जमा किए जाने की सूचना जमाकर्ता (ओं) /लॉकर किराए पर लेने वाले (लों) को लिखित रूप में देना आवश्यक है । तथापि, हमारे ध्यान में यह बात लाई गई है कि कुछ बैंक इस अपेक्षा का पालन नहीं कर रहे हैं। साथ ही, बचत बैंक खाता खोलने के फार्म में दिए गए अनुसार कुछ बैंकों में नामांकन की प्राप्त सूचना देने की व्यवस्था तो है लेकिन ऐसी प्राप्ति सूचनाएं वास्तव में ग्राहकों को नहीं दी जा रही हैं ।

2. अत: बैंकों को सूचित किया जाता है कि वै बैंककारी विनियमन अधिनियम, 1949 (सहकारी सोसाइटियों को यथा लागू ) तथा सहकारी बैंक (नामांकन) नियमावली 1985 के प्रावधानों का कढ़ाई से पालन करें तथा नामांकन को रद्द करने तथा/अथवा उसमें परिवर्तन करने के विधिवत भरे गए फार्म प्राप्त होने की सूचना देने के लिए एक उचित प्रणाली स्थापित करें। इस प्रकार की प्राप्ति सूचना सभी ग्राहकों को दी जानी चाहिए, भले ही ग्राहकों ने इसकी मांग की हो या नहीं ।

3. जब कोई बैंक खाता धारक इस सुविधा का लाभ उठाता है तो उसे पास बुक में दर्शाया जाना चाहिए ताकि खाता धारक के निधन पर पास बुक से उसके रिश्तेदारों को यह पता चल सके कि दिवंगत जमाकर्ता द्वारा नामांकन सुविधा का लाभ उठाया गया था और वे उचित कार्रवाई कर सकें । तदनुसार बैंक  पास बुक के मुख पृष्ठ पर ``नामांकन पंजीकृत '' लिख कर नामांकन सुविधा का लाभ उठाने संबंधी स्थिति को दर्ज करने की प्रथा आरंभ करें। यह व्यवस्था मीयादी जमा रसीदों के मामले में भी की जाए ।

4. इसके अतिरिक्त, बैंको को यह भी सूचित किया जाता है कि यदि ग्राहक ऐसा करने के लिए सहमत हो तो वे पास बुक /खाता विवरण /मीयादी जमा रसीदों में नामिती का नाम भी दर्शाएं ।  ऐसा करना ग्राहकों / नामितियों के लिए उपयोगी होगा ।

भवदीय

(बी.पी.विजयेंद्र)

मुख्य महाप्रबंधक

 
   भारतीय रिज़र्व बैंक सर्वाधिकार सुरक्षित

इंटरनेट एक्सप्लोरर 5 और उससे अधिक के 1024 X 768 रिजोल्यूशन में अच्छी प्रकार देखा जा सकता है।