Download
the hindi
font
 
   हमारा परिचय     उपयोग सूचना     अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न     वित्तीय शिक्षण     शिकायतें   अन्य संपर्क     अतिरिक्त विषय 
Home >> Notification - Display
Date: 05/05/2021
एमएसएमई उद्यमियों को ऋण

आरबीआई/2021-22/30
विवि.विव.आरईसी.09/12.01.001/2021-22

05 मई 2021

सभी अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक

महोदया/ महोदय,

एमएसएमई उद्यमियों को ऋण

कृपया उक्त विषय पर 5 फरवरी 2021 का हमारा परिपत्र सं विवि.सं.विव.बीसी.37/12.01.001/2020-21 देखें।

2. उक्त परिपत्र के अनुसार अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों को आरक्षित नकदी निधि अनुपात (सीआरआर) की गणना के लिए ‘नए एमएसएमई उधारकर्ताओं’ को संवितरित ऋण की समतुल्य राशि उनके निवल मांग और मीयादी देयताओं (एनडीटीएल) से घटाने की अनुमति दी गई थी। यह छूट 1 अक्तूबर 2021 को समाप्त होने वाले पखवाड़े तक संवितरित प्रति उधारकर्ता 25 लाख तक के लिए दी गई थी।

3. इस छूट को आगे बढ़ाते हुए 31 दिसंबर 2021 को समाप्त होने वाले पखवाड़े तक संवितरित ऋण के लिए किए जाने का निर्णय लिया गया है। उक्त परिपत्र में निहित अन्य सभी निदेश अपरिवर्तित होंगे।

भवदीय

(थॉमस मैथ्यू)
मुख्य महाप्रबंधक

 
   भारतीय रिज़र्व बैंक सर्वाधिकार सुरक्षित

इंटरनेट एक्सप्लोरर 5 और उससे अधिक के 1024 X 768 रिजोल्यूशन में अच्छी प्रकार देखा जा सकता है।