Download
the hindi
font
 
   हमारा परिचय     उपयोग सूचना     अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न     वित्तीय शिक्षण     शिकायतें   अन्य संपर्क     अतिरिक्त विषय 
Home >> Notification - Display
Date: 27/03/2017
मणिपुर राज्‍य में सात नए जिलों का गठन – अग्रणी बैंक का दायित्‍व सौंपना

आरबीआई/2016-17/258
विसविवि.केंका.एलबीएस.बीसी.सं.24/02.08.001/2016-17

27 मार्च 2017

अध्‍यक्ष और प्रबंध निदेशक
सभी अग्रणी बैंक

महोदय / महोदया,

मणिपुर राज्‍य में सात नए जिलों का गठन –
अग्रणी बैंक का दायित्‍व सौंपना

कृपया मणिपुर राज्‍य में सात नए गठित जिलों का अग्रणी बैंक दायित्‍व सौंपने से संबन्धित दिनांक 9 मार्च 2017 का परिपत्र विसविवि.केंका.एलबीएस.बीसी.सं.23/02.08.001/2016-17 देखें।

2. मणिपुर सरकार ने दिनांक 14 दिसंबर 2016 की राजपत्र अधिसूचना द्वारा सेनापति और कंगपोक्‍पी जिलों के उप - मंडलों में निम्‍नानुसार सुधार करते हुए शुद्धिपत्र जारी किया है : -

क्र.सं. नए गठित जिले अब तक का जिला नए गठित जिले के अंतर्गत उप - मंडल अग्रणी बैंक का दायित्‍व दिया गया नए जिले को आवंटित जिला कार्य कोड
1 सेनापति सेनापति (i) तडुबी, (ii) पाओमाटा, (iii) पुरुल, (iv) विलॉन्ग, (v) चिलीवई फ़ाईबंग, (vi) सोंग-सोंग और (vii) लायरौचिंग भारतीय स्टेट बैंक 150
2 कंगपोक्‍पी सेनापति (i) कंगपोक्‍पी, (ii) चैम्फाई, (iii) सैटू गेम्फाज़ोल, (iv) कंगचुप गेलजांग, (v) टुइजंग वाइचोंग, (vi) सैकुल, (vii) लंगटिन, (viii) आइसलेंड और (ix) बंगटे चिरू भारतीय स्टेट बैंक 388

3. दिनांक 9 मार्च 2017 के उक्‍त परिपत्र में अन्‍य कोई परिवर्तन नहीं है।

भवदीय

(अजय कुमार मिश्र)
मुख्‍य महाप्रबंधक

 
   भारतीय रिज़र्व बैंक सर्वाधिकार सुरक्षित

इंटरनेट एक्सप्लोरर 5 और उससे अधिक के 1024 X 768 रिजोल्यूशन में अच्छी प्रकार देखा जा सकता है।