Click here to Visit the RBI’s new website

अधिसूचनाएं

प्राथमिक व्यापारियों के लिए स्थायी चलनिधि सुविधा

आरबीआई/2019-20/35
संदर्भ सं.मौनीवि.बीसी.388/07.01.279/2019-20

7 अगस्त, 2019

सभी प्राथमिक व्यापारी,

प्राथमिक व्यापारियों के लिए स्थायी चलनिधि सुविधा

मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) के 7 अगस्त, 2019 के तृतीय मौद्रिक नीति वक्तव्य 2019-20 में चलनिधि समायोजन सुविधा (एलएएफ) के अंतर्गत नीति रिपो दर को तत्काल प्रभाव से 35 आधार अंक घटाकर 5.40 प्रतिशत कर दिया गया है जो पहले 5.75 प्रतिशत था |

2. तदनुसार, भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा प्राथमिक व्यापारियों (पीडीज़) (संपार्श्विक चलनिधि सहायता) को प्रदान की जाने वाली स्थायी चलनिधि सुविधा 7 अगस्त, 2019 से संशोधित रिपो दर 5.40 प्रतिशत पर उपलब्ध होगी|

भवदीय,

(जनक राज)
प्रधान परामर्शदाता


2024
2023
2022
2021
2020
2019
2018
2017
2016
2015
2014
2013
2012
पुरालेख
Server 214
शीर्ष