Click here to Visit the RBI’s new website

BBBPLogo

गैर-बैंकिंग वित्‍तीय कंपनियां

यद्यपि यह भूमिका हमारी गतिविधियों का एक ऐसा पहलू है, जिसके संबंध में स्‍पष्‍ट रूप से कहीं उल्‍लेख तो नहीं है, किंतु अति महत्‍वपूर्ण गतिविधियों की श्रेणी में इसकी गिनती की जाती है। इसके अंतर्गत अर्थव्‍यवस्‍था के उत्‍पादक क्षेत्रों को ऋण उपलब्‍धता सुनिश्चित करना, देश की वित्‍तीय मूलभूत संरचना के निर्माण हेतु संस्‍थाओं की स्‍थापना करना, किफायती वित्‍तीय सेवाओं की सुलभता बढ़ाना तथा वित्‍तीय शिक्षण एवं साक्षरता को बढ़ावा देना आदि शामिल हैं।

प्रेस प्रकाशनी


(370 kb )
नौ गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों द्वारा भारतीय रिज़र्व बैंक को पंजीकरण प्रमाणपत्र का अभ्यर्पण

2 जुलाई 2024

नौ गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों द्वारा भारतीय रिज़र्व बैंक को पंजीकरण प्रमाणपत्र का अभ्यर्पण

निम्नलिखित नौ गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों ने भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा उन्हें जारी किए गए पंजीकरण प्रमाणपत्र का अभ्यर्पण किया है। अत: भारतीय रिज़र्व बैंक ने भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 45-आईए (6) के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए निम्नलिखित कंपनियों का पंजीकरण प्रमाणपत्र निरस्त किया हैI

i) गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्थान (एनबीएफ़आई) के कारोबार से बाहर निकलने के कारण:

क्र. सं. कंपनी का नाम पंजीकृत कार्यालय का पता पंजीकरण
प्रमाणपत्र सं.
पंजीकरण
प्रमाणपत्र जारी
करने की तारीख
पंजीकरण
प्रमाणपत्र निरस्त
करने की तारीख
1 विगफिन होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड नया नंबर 24, पुराना नंबर 15, योगम्बल स्ट्रीट, टी नगर, चेन्नई, तमिलनाडु - 600 017 बी-07.00369 27 फरवरी 2002 06 मई 2024
2 स्ट्रिप कमोडील प्राइवेट लिमिटेड हाउते स्ट्रीट, 86ए टॉप्सिया रोड साउथ, दूसरी मंज़िल, कोलकाता, पश्चिम बंगाल - 700046 बी-05.05669 16 अक्तूबर 2003 09 मई 2024
3 अल्लियुम फ़ाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड टावर 3, विंग बी, कोहिनूर सिटि मॉल, कोहिनूर सिटि, किरोल मार्ग, कुर्ला पश्चिम, मुंबई, महाराष्ट्र – 400070 एन-13.01900 3 जून 2008 30 मई 2024
4 एटरनाइट फिनवेस्ट प्राइवेट लिमिटेड सी -101, पहली मंज़िल, प्लॉट -63/74, टावर C, अशोक टावर, डॉ एस. एस. राव मार्ग , महात्मा गांधी अस्पताल के सामने, परेल, मुंबई, महाराष्ट्र – 400 012 एन.13.02340 8 मई 2019 30 मई 2024
5 फिनो फ़ाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड माइंडस्पेस, जुईनगर, प्लॉट सं. जेन 2/1/एफ़, टावर 1, 9 वीं मंज़िल, टीटीसी औद्योगिक क्षेत्र, एमआईडीसी शिरवाने, जुईनगर, नवी मुंबई, महाराष्ट्र – 400706 बी-13.01609 26 अप्रैल 2002 30 मई 2024

ii) अपंजीकृत मूल निवेश कंपनी (सीआईसी), जिन्हें पंजीकरण की आवश्यकता नहीं है, के लिए निर्धारित मानदंडों को पूरा करने के कारण:

क्र. सं. कंपनी का नाम पंजीकृत कार्यालय का पता पंजीकरण
प्रमाणपत्र सं.
पंजीकरण
प्रमाणपत्र जारी
करने की तारीख
पंजीकरण
प्रमाणपत्र निरस्त
करने की तारीख
1 एलेग्रो होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड नया नंबर 137, पुराना नंबर 67, चैमियर्स रोड, चेन्नई, तमिलनाडु - 600 028 बी-07.00604 8 जून 2001 06 मई 2024
2 टेंपल ट्रीस इंपेक्स एंड इनवेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड पी एंड जी, प्लाज़ा, कार्डिनल ग्रेसियस मार्ग, चकाला, अंधेरी (पूर्व), मुंबई, महाराष्ट्र – 400 099 13.00555 31 मार्च 1998 30 मई 2024
3 हेम फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड 203, जयपुर टॉवर, एम आई रोड, जयपुर, राजस्थान-302001 10.00032 6 मार्च 1998 31 मई 2024

iii) समामेलन/ विलय/ विघटन/ स्वैच्छिक स्ट्राइक-ऑफ आदि के कारण एनबीएफसी के विधिक इकाई के रूप में समाप्त होने के कारण:

क्र. सं. कंपनी का नाम पंजीकृत कार्यालय का पता पंजीकरण
प्रमाणपत्र सं.
पंजीकरण
प्रमाणपत्र जारी
करने की तारीख
पंजीकरण
प्रमाणपत्र निरस्त
करने की तारीख
1 उज्जीवन फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड ग्रेप गार्डन, नंबर 27, तीसरा 'ए' क्रॉस 18 वां मेन 6 ब्लॉक, कोरमंगला, बैंगलोर, कर्नाटक - 560095 सी-02.00287 10 अक्तूबर 2017 09 मई 2024

(पुनीत पंचोली) 
मुख्य महाप्रबंधक

प्रेस प्रकाशनी: 2024-2025/617

2024
2023
2022
2021
2020
2019
2018
2017
2016
2015
2014
2013
2012
पुरालेख
Server 214
शीर्ष