Click here to Visit the RBI’s new website

अनुसंधान और आंकड़े

रिज़र्व बैंक में बेहतर, नीति उन्मुखी आर्थिक शोध करने, आंकड़ों का संकलन करने और ज्ञान साझा करने की समृद्ध परंपरा है।

प्रेस प्रकाशनी


(384 kb )
भारत में अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों द्वारा ऋण पर मूल सांख्यिकीय विवरणी - मार्च 2021

8 अक्टूबर 2021

भारत में अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों द्वारा ऋण पर मूल सांख्यिकीय
विवरणी - मार्च 2021

भारतीय रिज़र्व बैंक ने आज भारतीय अर्थव्यवस्था पर डाटाबेस पोर्टल (डीबीआईई) (वेबलिंक https://dbie.rbi.org.in/DBIE/dbie.rbi?site=publications#!19) पर ‘भारत में अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों (एससीबी) द्वारा ऋण पर मूल सांख्यिकीय विवरणी – मार्च 2021’1 नामक वेब प्रकाशनी जारी किया। प्रकाशनी में वार्षिक मूल सांख्यिकीय विवरणी (बीएसआर)-1 प्रणाली के तहत एससीबी (क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों सहित) द्वारा प्रस्तुत डाटा के आधार पर बैंक ऋण की विभिन्न विशेषताओं से संबंधित जानकारी दी गई है, जो उधारकर्ता के खाते का प्रकार, संगठन, पेशा/ गतिविधि और श्रेणी, ऋण उपयोग करने वाले स्थान का जिला और जनसंख्या समूह, ब्याज दर, ऋण सीमा तथा बकाया राशि से संबंधित जानकारी संग्रहित करता है।2

प्रमुख निष्कर्ष:

  • शहरी, अर्ध-शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में बैंक शाखाओं ने 2020-21 के दौरान दोहरे अंकों की ऋण वृद्धि दर्ज की, जबकि महानगरीय शाखाओं, जिसकी कुल बैंक ऋण में हिस्सेदारी 61.2 प्रतिशत थी, ने 1.4 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की।

  • पिछले एक दशक में व्यक्तिगत ऋणों में तेज गति से वृद्धि जारी रही और बकाया बैंक ऋण में उनकी हिस्सेदारी मार्च 2021 में बढ़कर 25.9 प्रतिशत हो गई, जो दस साल पहले 16.4 प्रतिशत थी - इसने इस अंतराल के दौरान सभी वर्षों में दोहरे अंकों की वृद्धि दर्ज की।

  • औद्योगिक ऋण वृद्धि, जो पिछले एक दशक के दौरान घट रही है, 2020-21 के दौरान पहली बार नकारात्मक हो गई क्योंकि कोविड-19 महामारी के बाद आर्थिक गतिविधि धीमी हो गई; नकद ऋण, ओवरड्राफ्ट और मांग ऋण के रूप में कार्यशील पूंजी ऋण, जो कुल ऋण का एक तिहाई था, 2020-21 के दौरान संकुचित हो गया।

  • एससीबी के साथ ऋण खातों की संख्या 2020-21 के दौरान 9.5 प्रतिशत बढ़कर मार्च 2021 में 29.8 करोड़ हो गई; घरेलू क्षेत्र3 में इन खातों का 96.6 प्रतिशत हिस्सा और बकाया ऋण राशि का 53.7 प्रतिशत था।

  • निजी क्षेत्र के बैंकों ने अन्य बैंक समूहों की तुलना में उच्च ऋण वृद्धि दर्ज की: सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की कीमत पर कुल ऋण में उनका हिस्सा मार्च 2015 में 20.8 प्रतिशत से लगातार बढ़कर मार्च 2021 में 35.4 प्रतिशत हो गया, इसी अवधि में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का हिस्सा 71.6 प्रतिशत से घटकर 56.5 प्रतिशत हो गया।

  • चूंकि व्यक्तिगत ऋण और छोटे उधारकर्ताओं की अन्य आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए बैंकों के साथ छोटे आकार के ऋण खातों की संख्या में वर्षों से बढ़ोत्तरी हो रही है, बैंक ऋण खाते का औसत आकार मार्च 2021 में धीरे-धीरे घटकर 3.7 लाख हो गया है, जो मार्च 2015 में 4.8 लाख था। इसी अवधि में बैंकों की महानगरीय शाखाओं में औसत ऋण आकार में गिरावट तेज रही, जोकि 13.5 लाख से घटकर 7.7 लाख हो गई।

  • 2020-21 के दौरान बैंक ऋणों पर ब्याज दरों में और गिरावट आई; मार्च 2021 में 9 प्रतिशत से कम ब्याज दर वाले ऋणों की हिस्सेदारी 60.7 प्रतिशत थी, जो मार्च 2020 में 42.1 प्रतिशत और मार्च 2019 में केवल 16.4 प्रतिशत थी।

  • देश के दक्षिणी क्षेत्र में ऋण उपयोग में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है और कुल ऋण में इसकी हिस्सेदारी मार्च 2021 में बढ़कर 30.1 प्रतिशत हो गई, जो पांच साल पहले 27.5 प्रतिशत थी; इसने पश्चिमी क्षेत्र को पीछे छोड़ दिया, जिसकी इस अवधि में ऋण में हिस्सेदारी 32.4 प्रतिशत से घटकर 28.8 प्रतिशत हो गई।

(योगेश दयाल) 
मुख्य महाप्रबंधक

प्रेस प्रकाशनी: 2021-2022/1013


1 मार्च 2020 के लिए एससीबी (आरआरबी सहित) द्वारा ऋण पर पिछली वार्षिक बीएसआर -1 श्रृंखला के परिणाम 4 नवंबर, 2020 को आरबीआई की वेबसाइट पर जारी किए गए थे; एससीबी (क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के अलावा) के लिए तिमाही बीएसआर-1 के कुल योग दिसंबर 2014 से नियमित रूप से जारी किए जा रहे हैं।

2 मार्च 2021 के अंतिम शुक्रवार के पखवाड़े संबंधी फॉर्म- ए विवरणी (रिज़र्व बैंक अधिनियम 1934 की धारा 42(2) के अंतर्गत संग्रहित) पर आधारित बैंकिंग संकलित राशियाँ पहले ही हमारे वेबसाइट (Path: होम>सांख्यिकी>जारी आंकड़े>पाक्षिक>भारत में अनुसूचित बैंकों की स्थिति का विवरण) पर प्रकाशित की गयी थी और 31 मार्च 2021 के लिए जमाराशियों तथा एससीबी के लिए ऋण संबंधी अलग-अलग सांख्यिकी भी पहले ही प्रकाशित (Path: होम>सांख्यिकी>जारी आंकड़े>त्रैमासिक>एससीबी के जमा और ऋण पर त्रैमासिक सांख्यिकी) की गयी थी।

3 घरेलू क्षेत्र में अन्य के साथ-साथ वैयक्ति, हिंदू अविभाजित परिवार (एचयूएफ), मालिकाना संस्थान और साझेदारी फर्म शामिल हैं।

2024
2023
2022
2021
2020
2019
2018
2017
2016
2015
2014
2013
2012
पुरालेख
Server 214
शीर्ष