Click here to Visit the RBI’s new website

भुगतान और निपटान प्रणाली

अर्थव्‍यवस्‍था की समग्र दक्षता में सुधार करने में भुगतान और निपटान प्रणाली महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। इसके अंतर्गत राशि-मुद्रा, चेकों जैसी कागज़ी लिखतों के सुव्‍यवस्थित अंतरण और विभिन्‍न इलेक्‍ट्रॉनिक माध्‍यमों के लिए विभिन्‍न प्रकार की व्‍यवस्‍थाएं हैं।

प्रेस प्रकाशनी


रिज़र्व बैंक ने विनियामक सैंडबॉक्स के तहत दूसरी इकाई (कोहॉर्ट) खोलने की घोषणा की

16 दिसंबर 2020

रिज़र्व बैंक ने विनियामक सैंडबॉक्स के तहत दूसरी इकाई (कोहॉर्ट) खोलने की घोषणा की

17 नवंबर 2020 को जारी प्रेस प्रकाशनी के माध्यम से रिटेल भुगतान पर पहली इकाई (कोहॉर्ट) के तहत परीक्षण चरण की शुरुआत की घोषणा के बाद, रिज़र्व बैंक ने अब 'सीमापार भुगतान’ विषय के साथ विनियामक सैंडबॉक्स (आरएस) के तहत दूसरी इकाई (कोहॉर्ट) खोलने की घोषणा की है।

2. भारत, वैश्विक शेयर के 15% के साथ दुनिया भर में इनबाउंड विप्रेषण का सबसे बड़ा प्राप्तकर्ता है; वर्ष 2019 में भारत को 83 बिलियन अमेरिकी डॉलर और 2020 की पहली छमाही में 27.4 बिलियन अमेरिकी डॉलर प्राप्त हुआ है। इसके अलावा, भारत में ओटीसी विदेशी मुद्रा लिखतों का दैनिक औसत टर्नओवर लगभग 40 बिलियन अमेरिकी डॉलर है। कोहॉर्ट से उम्मीद की जाती है कि वे कम लागत, सुरक्षित, सुविधाजनक और पारदर्शी प्रणाली की जरूरतों को तेजी से पूरा करने के लिए नई प्रौद्योगिकियों का लाभ उठाकर सीमापार भुगतान परिदृश्य को बदलने (रिकास्ट) में सक्षम नवाचारों को बढ़ावा दें।

3. नवाचार और वैविध्यपूर्ण पात्रता मानदंड को प्रोत्साहित करने के लिए, आरएस में भाग लेने हेतु साझेदारी फर्म और सीमित देयता भागीदारी (एलएलपी) सहित निवल मालियत अपेक्षाओं को मौजूदा 25 लाख से 10 लाख तक कम करके सक्षम ढांचे को संशोधित किया गया है। वे संस्थाएं, जो पात्रता मानदंड (जैसा कि आज अर्थात् 16 दिसंबर 2020 को प्रकाशित अद्यतन ढांचा में निर्धारित किया गया है) को पूरा करती हो और जिनकी उत्पाद प्रौद्योगिकी, कोहॉर्ट के विषय के अनुसार आरएस में परीक्षण और / या व्यापक बाजार में तैनाती के लिए तैयार हो, आवेदन कर सकते हैं।

4. कोहॉर्ट के लिए आवेदन प्रस्तुत करने की विंडो 21 दिसंबर 2020 से 15 फरवरी 2021 तक खुली रहेगी। संलग्नक (अधिकतम आकार 10 एमबी) के साथ आवेदन की एक स्कैन प्रति ईमेल के माध्यम से भेजी जा सकती है।

5. तीसरे कोहॉर्ट के लिए विषय के रूप में ‘एमएसएमई उधार’ का चयन करने का भी निर्णय लिया गया है, जिसका विवरण उचित समय पर घोषित किया जाएगा।

(योगेश दयाल) 
मुख्य महाप्रबंधक

प्रेस प्रकाशनी: 2020-2021/787

2024
2023
2022
2021
2020
2019
2018
2017
2016
2015
2014
2013
2012
पुरालेख
Server 214
शीर्ष