Click here to Visit the RBI’s new website

गैर-बैंकिंग वित्‍तीय कंपनियां

यद्यपि यह भूमिका हमारी गतिविधियों का एक ऐसा पहलू है, जिसके संबंध में स्‍पष्‍ट रूप से कहीं उल्‍लेख तो नहीं है, किंतु अति महत्‍वपूर्ण गतिविधियों की श्रेणी में इसकी गिनती की जाती है। इसके अंतर्गत अर्थव्‍यवस्‍था के उत्‍पादक क्षेत्रों को ऋण उपलब्‍धता सुनिश्चित करना, देश की वित्‍तीय मूलभूत संरचना के निर्माण हेतु संस्‍थाओं की स्‍थापना करना, किफायती वित्‍तीय सेवाओं की सुलभता बढ़ाना तथा वित्‍तीय शिक्षण एवं साक्षरता को बढ़ावा देना आदि शामिल हैं।

प्रेस प्रकाशनी


भारतीय रिज़र्व बैंक ने चौदह गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों का पंजीकरण प्रमाण-पत्र निरस्त किया

19 मई 2020

भारतीय रिज़र्व बैंक ने चौदह गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों का
पंजीकरण प्रमाण-पत्र निरस्त किया

भारतीय रिज़र्व बैंक ने भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 45-आईए (6) के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए निम्‍नलिखित कंपनियों का पंजीकरण प्रमाणपत्र निरस्त कर दिया है।

क्र. कंपनी का नाम कार्यालयीन पता पंजीकरण प्रमाणपत्र सं. पंजीकरण प्रमाणपत्र की तारीख प्रमाणपत्र निरस्त करने का दिनांक
1 जयभारत क्रेडिट लिमिटेड 22, राजबहादुर हवेली, चौथी मंजिल, एसबीआई मुख्य शाखा के सामने, स्टॉक एक्सचेंज के पास, समाचार मार्ग, मुंबई -400023 13.01132 03 जून, 2008 20 दिसंबर, 2019
2 दानी लीजिंग लिमिटेड टी - 52, प्रथम तल सम्मान बाजार, भोगल, नई दिल्ली – 110014 बी-14.01845 16 अगस्त, 2000 17 जनवरी, 2020
3 होनहार इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड 72-सी, पॉकेट 14-ए, हिमगिरी अपार्टमेंट्स, कालकाजी एक्सटेंशन, नई दिल्ली – 110019 ए-14.02869 02 जुलाई, 2010 24 जनवरी, 2020
4 प्रोफिसिएंट लीजिंग एंड फाइनेंस लिमिटेड डब्ल्यू -11, कूपर रोड, सिविल लाइंस, इलाहाबाद - 211001, उत्तर प्रदेश ए.12.00286 20 नवंबर, 2007 18 फ़रवरी, 2020
5 प्राइमस कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड (पूर्व में रैपिड ग्रोथ कैपिटल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड) 19, गणेश चंद्र एवेन्यू, द्वितीय तल, प्रीमियर हाउस, सुइट नंबर 7, कोलकाता, पश्चिम बंगाल-700013 बी-14.02058 15 अप्रैल, 2009 20 फ़रवरी, 2020
6 आशुतोष सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड शॉप नंबर बी -7, प्रॉपर्टी नंबर बी -4, माणक विहार एक्स्ट., स्कूटर मार्केट के पास, नई दिल्ली -110018 14.00535 24 मार्च, 1998 26 फ़रवरी, 2020
7 भारत फाइनेंस एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड 226/1, एजेसी बोस रोड, कोलकाता, पश्चिम बंगाल- 700020 बी-06.00487 1 सितंबर, 2008 02 मार्च, 2020
8 आंचल लीजिंग प्राइवेट लिमिटेड डी -170, जीएफ बैक पोर्शन में कार्यालय, मायापुरी पीएच -II, दक्षिण पश्चिम दिल्ली -110064 बी.14.03020 11 मई, 2004 09 मार्च, 2020
9 सिग्नेचर फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड परनामी टॉवर, एससीओ 50-51, द्वितीय तल, ओल्ड जुडिशल काम्प्लेक्स, सिविल लाइंस, गुड़गांव, हरियाणा- 122001 14.01332 16 अक्तूबर, 1998 09 मार्च, 2020
10 डी बी लीजिंग एंड हायर परचेज प्राइवेट लिमिटेड लाली निवास, जीटी रोड, जालंधर सिटी, पंजाब बी-06.00535 22 मई, 2008 16 मार्च, 2020
11 जिंदल फिनलेज प्राइवेट लिमिटेड शांति कुंज, कोठी नंबर 1, प्रीत विहार, नाभा, पंजाब -147201 06.00209 18 अगस्त, 1999 17 मार्च, 2020
12 बी एल एस इन्वेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड 4, सिनेगॉग स्ट्रीट, रूम नंबर 913, 9 वीं मंजिल, कोलकाता - 700 001 बी.05.03314 02 अगस्त, 2000 06 अप्रैल, 2020
13 हेल्प फाइनेंस लिमिटेड 39-बी, बैकसाइड मार्केट, ए ब्लॉक, न्यू अमृतसर, अमृतसर, पंजाब- 143001 बी-06.00277 16 जनवरी, 2012 08 अप्रैल, 2020
14 एकजोत एडवांसेज लिमिटेड 1, फर्स्ट फ्लोर, 3245/22, सुपर साइकिल मार्केट, चेत सिंह नगर, गिल रोड, लुधियाना ए-06.00511 18 जून, 2007 27 अप्रैल, 2020

अतः ये कंपनियां भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 45-आई के खंड (ए) के तहत यथापरिभाषित किसी गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्‍था का कारोबार नहीं करेंगी।

(योगेश दयाल) 
मुख्य महाप्रबंधक

प्रेस प्रकाशनी: 2019-2020/2377

2024
2023
2022
2021
2020
2019
2018
2017
2016
2015
2014
2013
2012
पुरालेख
Server 214
शीर्ष