Click here to Visit the RBI’s new website

गैर-बैंकिंग वित्‍तीय कंपनियां

यद्यपि यह भूमिका हमारी गतिविधियों का एक ऐसा पहलू है, जिसके संबंध में स्‍पष्‍ट रूप से कहीं उल्‍लेख तो नहीं है, किंतु अति महत्‍वपूर्ण गतिविधियों की श्रेणी में इसकी गिनती की जाती है। इसके अंतर्गत अर्थव्‍यवस्‍था के उत्‍पादक क्षेत्रों को ऋण उपलब्‍धता सुनिश्चित करना, देश की वित्‍तीय मूलभूत संरचना के निर्माण हेतु संस्‍थाओं की स्‍थापना करना, किफायती वित्‍तीय सेवाओं की सुलभता बढ़ाना तथा वित्‍तीय शिक्षण एवं साक्षरता को बढ़ावा देना आदि शामिल हैं।

प्रेस प्रकाशनी


भारतीय रिज़र्व बैंक ने तेरह गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों का पंजीकरण प्रमाण-पत्र रद्द किया

26 दिसंबर 2019

भारतीय रिज़र्व बैंक ने तेरह गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों का
पंजीकरण प्रमाण-पत्र रद्द किया

भारतीय रिज़र्व बैंक ने भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 45-आईए (6) के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए निम्‍नलिखित कंपनियों का पंजीकरण प्रमाणपत्र रद्द कर दिया है।

क्रम संख्या कंपनी का नाम पंजीकृत कार्यालय पंजीकरण प्रमाणपत्र संख्या पंजीकरण प्रमाणपत्र की तारीख पंजीकरण रद्द करने की तारीख
1. एंब्रो फिनवेस्ट लिमिटेड 39, सौभाग्य अपार्टमेंट्स, सैक्टर-9, रोहिणी, नई दिल्ली-110 085 14.01300 28 सितम्बर 1998 16 अगस्त, 2019
2. केएमजी मैक्रो इनवेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड
(जिसे पहले मिली ग्लोबल फ़ाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड के नाम से जाना जाता था)
बी-2, जीएफ, फ़्रेंड्स कॉलोनी पश्चिम, मथुरा रोड, नई दिल्ली-110 065 बी-14.02023 21 जनवरी 2004 15 अक्तूबर 2019
3. श्री सूक्ता इनवेस्टमेंट एंड फ़ाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड ऋषि विहार कॉलोनी, डी.एन. कॉलेज हिसार, हरियाणा- 127 021 14.00405 11 मार्च 1998 17 अक्तूबर 2019
4. सन इनवेस्ट एसोसियट्स लिमिटेड सी-38 एफ एफ कॉम्प्लेक्स, झंडेवाला एक्सटेंशन, नई दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली-110 055 14.00707 29 अप्रैल 1998 23 अक्तूबर 2019
5. स्वाव्स क्रेडिट कारपोरेशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड
(जिसे पहले साई स्वरूप ऑटो फ़ाइनेंस लिमिटेड के नाम से जाना जाता था)
6-32/1/224, वायु शक्ति नगर, दमईगुड़ा, नगरम, केसरा मण्डल, रंगारेड्डी जिला, तेलंगाना, पिन-500 083
प्लॉट नंबर 91/92, रोड नंबर 20, फेस III, साकेत कॉलोनी, दमईगुड़ा मेन रोड, जे.जे. नगर पोस्ट, कापरा, सिकंदराबाद-500 672
बी-09.00320 17 अक्तूबर 2012 08 नवम्बर 2019
6. सन-स्टार सिक्युरिटीज एंड क्रेडिट्स प्राइवेट लिमिटेड 200, अंबिका विहार, पश्चिम विहार, नई दिल्ली- 110 087 14.00331 07 मार्च 1998 13 नवम्बर 2019
7. सुपरमैक्स फिनकैप प्राइवेट लिमिटेड 5182, द्वितीय तल, गली सुलतान यार खान बल्लीमरन, दिल्ली-110 006 बी-14.02457 17 सितम्बर 2001 14 नवम्बर 2019
8. सिगनेचरग्लोबल कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड
(पूर्व में हिमालया होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम से जाना जाता)
12वीं मंजिल, डॉक्टर गोपाल दास भवन, 28, बाराखम्बा रोड, कनौट प्लेस, नई दिल्ली, सेंट्रल दिल्ली- 110 001 14.01549 26 सितम्बर 2017 18 नवम्बर 2019
9. नादिया प्रिंटिंग एंड पकेजिंग प्राइवेट लिमिटेड 64, बेंटिंक स्ट्रीट, द्वितीय तल, रूम नंबर 2ए, कोलकाता-700 069 बी.05.03999 25 जनवरी 2001 21 नवम्बर 2019
10. सवेरा सिक्युरिटीज प्राइवेट लिमिटेड रूम नंबर 1, तृतीय तल, 6 लायन्स रेंज, कोलकाता-700 001 बी.05.06179 16 फ़रवरी 2004 28 नवम्बर 2019
11. आदिनाथ इनवेस्टमेंट एंड ट्रेडिंग कंपनी
(वर्तमान में आदीश्वर एंटरप्राइजेस एल एल पी)
औरो मिरा भवन, 2722, गुरदेव नगर, पखोवाल रोड, लुधियाना, पंजाब-141 001 बी-06.00556 08 अक्तूबर 2002 02 दिसम्बर 2019
12. अंकुर सर्विसेस एंड ग्रोथ फ़ंड लिमिटेड ए-39 एनडीईएसई-II, नई दिल्ली, दक्षिण दिल्ली-110 049 14.00993 10 अगस्त 1998 11 दिसम्बर 2019
13. एआरजी फाईनैनशियल सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड ए-79, चतुर्थ तल, गली नंबर 3 रामा गार्डेन, करावल नगर दिल्ली पूर्व दिल्ली-110 094 बी-14.02512 08 नवम्बर 2001 11 दिसम्बर 2019

अतः ये कंपनियां भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 45-आई के खंड (क) के तहत यथापरिभाषित किसी गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्‍था का कारोबार नहीं करेंगी।

(योगेश दयाल) 
मुख्य महाप्रबंधक

प्रेस प्रकाशनी: 2019-2020/1519

2024
2023
2022
2021
2020
2019
2018
2017
2016
2015
2014
2013
2012
पुरालेख
Server 214
शीर्ष