Click here to Visit the RBI’s new website

सरकार का बैंक और ऋण प्रबंधक

सरकार के बैंकिंग लेनदेनों का प्रबंध करना रिज़र्व बैंक की प्रमुख भूमिका है। सरकार को व्‍यक्ति, कारोबार और बैंकों की भांति अपने वित्‍तीय लेनदेनों, जिसके अंतर्गत जनता से संसाधनों का जुटाया जाना भी शामिल है, को दक्षतापूर्वक और प्रभावी तरीके से पूरा करने के लिए एक बैंकर की आवश्‍यकता पड़ती है।

प्रेस प्रकाशनी


सात राज्‍य सरकारों के राज्‍य विकास ऋण की नीलामियों के परिणाम – नीलामी के पूर्ण परिणाम

20 अगस्त 2019

सात राज्‍य सरकारों के राज्‍य विकास ऋण की नीलामियों के परिणाम – नीलामी के पूर्ण परिणाम

20 अगस्त 2019 को आयोजित सात राज्‍य सरकारों के राज्‍य विकास ऋण की नीलामियों के परिणाम।

सारणी
( करोड़ में)
  आंध्र प्रदेश बिहार गोवा हरियाणा
अधिसूचित राशि 1,000.00 1,000.00 200.00 500.00
हामीदारी की अधिसूचित राशि कुछ नहीं कुछ नहीं कुछ नहीं कुछ नहीं
अवधि (वर्षीय) 12 10 10 10
प्राप्‍त प्रतिस्‍पर्धी बोलियां
(i) संख्‍या
(ii) राशि

87
4,825.00

76
5,025.00

40
1,620.00

50
2,290.00
कट-ऑफ प्रतिफल (प्रतिशत) 7.25 7.18 7.18 7.18
स्‍वीकृत प्रतिस्‍पर्धी बोलियां
(i) संख्‍या
(ii) राशि

5
963.00

8
959.00

2
199.72

6
488.55
प्रतिस्‍पर्धी बोलियों का आंशिक आबंटन प्रतिशत
(i) प्रतिशत
(ii) संख्‍या

85.0893
(4 बोलियां)

30.0984
(6 बोलियां)

99.86
(2 बोलियां)

37.65
(4 बोलियां)
प्राप्‍त गैर-प्रतिस्‍पर्धी बोलियां
(i) संख्‍या
(ii) राशि

7
37.00

6
41.00

1
0.28

5
11.45
गैर-प्रतिस्‍पर्धी मूल्य 100.00 100.04 100.00 100.03
स्‍वीकृत गैर-प्रतिस्‍पर्धी बोलियां
(i) संख्‍या
(ii) राशि

7
37.00

6
41.00

1
0.28

5
11.45
गैर-प्रतिस्‍पर्धी बोलियों के लिए आंशिक आबंटन
(i) प्रतिशत
(ii) संख्‍या

-
-

-
-

-
-

-
-
भारित औसत प्रतिफल (प्रतिशत) 7.2499 7.1748 7.18 7.1754
प्राथमिक व्यापारियो के लिए स्‍वीकृत की गई हामीदारी राशि कुछ नहीं कुछ नहीं कुछ नहीं कुछ नहीं
प्राथमिक व्यापारियों का अभिदान कुछ नहीं कुछ नहीं कुछ नहीं कुछ नहीं
कुल आबंटन राशि 1,000.00 1,000.00 200.00 500.00

सारणी
( करोड़ में)
  हिमाचल प्रदेश तमिलनाडु उत्तर प्रदेश कुल
अधिसूचित राशि 250.00 1,000.00 2,000.00 5,950.00
हामीदारी की अधिसूचित राशि कुछ नहीं कुछ नहीं कुछ नहीं कुछ नहीं
अवधि (वर्षीय) 10 07.11% तमिलनाडु एसडीएल 2029 का पुनर्निर्गम 10 -
प्राप्‍त प्रतिस्‍पर्धी बोलियां
(i) संख्‍या
(ii) राशि

37
1,470.00

116
6,792.00

108
10,320.00

514
32,342.00
कट-ऑफ प्रतिफल (प्रतिशत) 7.18 7.1689 7.18 -
स्‍वीकृत प्रतिस्‍पर्धी बोलियां
(i) संख्‍या
(ii) राशि

2
250.00

11
941.00

7
1,925.50

41
5,726.77
प्रतिस्‍पर्धी बोलियों का आंशिक आबंटन प्रतिशत
(i) प्रतिशत
(ii) संख्‍या

-
-

65.5
(1 बोली)

43.3271
(5 बोलियां)

-
-
प्राप्‍त गैर-प्रतिस्‍पर्धी बोलियां
(i) संख्‍या
(ii) राशि

-
-

11
59.00

11
74.50

41
223.23
गैर-प्रतिस्‍पर्धी मूल्य 100.00 99.63 100.03 -
स्‍वीकृत गैर-प्रतिस्‍पर्धी बोलियां
(i) संख्‍या
(ii) राशि

-
-

11
59.00

11
74.50

41
223.23
गैर-प्रतिस्‍पर्धी बोलियों के लिए आंशिक आबंटन
(i) प्रतिशत
(ii) संख्‍या

-
-

-
-

-
-

-
-
भारित औसत प्रतिफल (प्रतिशत) 7.18 7.1619 7.1761 -
प्राथमिक व्यापारियो के लिए स्‍वीकृत की गई हामीदारी राशि कुछ नहीं कुछ नहीं कुछ नहीं -
प्राथमिक व्यापारियों का अभिदान कुछ नहीं कुछ नहीं कुछ नहीं -
कुल आबंटन राशि 250.00 1,000.00 2,000.00 5,950.00

अजीत प्रसाद
निदेशक (संचार)

प्रेस प्रकाशनी: 2019-2020/473

2024
2023
2022
2021
2020
2019
2018
2017
2016
2015
2014
2013
2012
पुरालेख
Server 214
शीर्ष