Click here to Visit the RBI’s new website

अनुसंधान और आंकड़े

रिज़र्व बैंक में बेहतर, नीति उन्मुखी आर्थिक शोध करने, आंकड़ों का संकलन करने और ज्ञान साझा करने की समृद्ध परंपरा है।

प्रेस प्रकाशनी


भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकिंग सेवाओं में अंतर्राष्ट्रीय व्यापार (आईटीबीएस) सर्वेक्षण 2018-19 शुरू किया

8 अगस्त 2019

भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकिंग सेवाओं में अंतर्राष्ट्रीय व्यापार (आईटीबीएस)
सर्वेक्षण 2018-19 शुरू किया

भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकिंग सेवाओं में अंतर्राष्ट्रीय व्यापार (आईटीबीएस) पर अपने सर्वेक्षण का 2018-19 दौर शुरू किया ।

वर्ष 2006-07 के बाद से प्रतिवर्ष आयोजित किया जाने वाला सर्वेक्षण भारतीय बैंकों की विदेशों में सक्रिय शाखाओं/सहायक संस्थाओं और विदेशी बैंकों की भारत में कार्यरत शाखाओं/सहायक संस्थाओं द्वारा प्रदान की गई वित्तीय सेवाओं के बारे में जानकारी प्रदान करता है, जो ग्राहकों से वसूल किए जाने वाले प्रकट/ अंतर्निहित शुल्क/कमीशन पर आधारित है।

वर्ष 2018-19 दौर के लिए सर्वेक्षण अनुसूची विदेशों में कार्यरत भारतीय बैंकों की शाखाओं/सहायक संस्थाओं/संयुक्त उद्यम/सहयोगी और भारत में कार्यरत विदेशी बैंकों की शाखाओं/सहायक संस्थाओं द्वारा भरी जानी आवश्यक है। अंतर्निहित सत्यापन जांच के साथ इस सर्वेक्षण अनुसूची का सॉफ्ट फॉर्म (हिंदी और अंग्रेजी दोनों में - जिनमें से एक का इस्तेमाल किया जा सकता है) भारतीय रिजर्व बैंक की वेबसाइट पर फार्म शीर्ष (होम पेज पर नीचे अन्य लिंक में उपलब्ध) और सर्वेक्षण उप-शीर्ष में उपलब्ध है । अनुसूची विधिवत भरकर, सत्यापित करके 30 अगस्त 2019 तक ई-मेल की जा सकती है।

किसी प्रकार की पूछताछ/स्पष्टीकरण के लिए, कृपया ई-मेल या निम्नलिखित से संपर्क करें:

निदेशक
अंतरराष्ट्रीय बैंकिंग प्रभाग
सांख्यिकी और सूचना प्रबंध विभाग (डीएसआईएम)
भारतीय रिज़र्व बैंक
सी-9, 6वीं मंजिल, बान्द्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स, बान्द्रा (पूर्व)
मुंबई - 400 051
फोन 022 - 2657 8649 / 494 / 389

अजीत प्रसाद
निदेशक (संचार)

प्रेस प्रकाशनी: 2019-2020/383

2024
2023
2022
2021
2020
2019
2018
2017
2016
2015
2014
2013
2012
पुरालेख
Server 214
शीर्ष