Click here to Visit the RBI’s new website

गैर-बैंकिंग वित्‍तीय कंपनियां

यद्यपि यह भूमिका हमारी गतिविधियों का एक ऐसा पहलू है, जिसके संबंध में स्‍पष्‍ट रूप से कहीं उल्‍लेख तो नहीं है, किंतु अति महत्‍वपूर्ण गतिविधियों की श्रेणी में इसकी गिनती की जाती है। इसके अंतर्गत अर्थव्‍यवस्‍था के उत्‍पादक क्षेत्रों को ऋण उपलब्‍धता सुनिश्चित करना, देश की वित्‍तीय मूलभूत संरचना के निर्माण हेतु संस्‍थाओं की स्‍थापना करना, किफायती वित्‍तीय सेवाओं की सुलभता बढ़ाना तथा वित्‍तीय शिक्षण एवं साक्षरता को बढ़ावा देना आदि शामिल हैं।

प्रेस प्रकाशनी


भारतीय रिज़र्व बैंक ने 30 गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों का पंजीकरण प्रमाण-पत्र रद्द किया

12 नवंबर 2018

भारतीय रिज़र्व बैंक ने 30 गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों का
पंजीकरण प्रमाण-पत्र रद्द किया

भारतीय रिज़र्व बैंक ने भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 45-आईए (6) के अंतर्गत प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए निम्‍नलिखित गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) का पंजीकरण प्रमाणपत्र रद्द कर दिया है।

क्रम संख्या कंपनी का नाम पंजीकृत कार्यालय पंजीकरण प्रमाणपत्र संख्या पंजीकरण प्रमाणपत्र की तारीख पंजीकरण रद्द करने की तारीख
1. हरविंदर मोटर फ़ाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड 144, भट्टी पूरा, दिल्ली रोड, मेरठ सिटी, उत्तर प्रदेश-250 002 बी-12.00370 09 जून 2008 13 सितम्बर, 2018
2. राम नाथ एंड कंपनी फाइनेंशियर्स लिमिटेड 29-बी ओल्ड नेहरू मार्केट, जम्मू-180 004 ए-1100024 31 जुलाई, 2007 10 सितम्बर, 2018
3. अम्बा लीज़िंग एंड फ़ाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड 1ई/15 झंडेवाला एक्सटेंशन, नई दिल्ली-110 055 बी-14.02337 29 मार्च, 2001 12 सितम्बर, 2018
4. एप्पल पोर्टफोलियो लिमिटेड 303, पाल मोहन मैनशन 26/34, इस्ट पटेल नगर, नई दिल्ली-110008 बी-14.03098 1 मई 2006 12 सितम्बर, 2018
5. अंकुर फिनलीज प्राइवेट लिमिटेड 2ई/6, मोती भवन, झंडेवाला एक्सटेंशन, नई दिल्ली-110 055 बी-14.00780 02 जनवरी, 2001 12 सितंबर, 2018
6. अनुपम सिक्युरिटिज प्राइवेट लिमिटेड 16, कम्यूनिटी सेंटर, न्यू फ़्रेंड्स कॉलोनी, नई दिल्ली-110 025 14.01110 01 जुलाई 2000 12 सितंबर 2018
7. अर्जन फ़ाइनेंस एंड लीज़िंग (पी) लिमिटेड एन-16, कीर्ति नगर, नई दिल्ली-110 015 बी-14.02345 03 नवम्बर 2001 12 सितम्बर, 2018
8. अर्चना ट्रेडिंग एंड इनवेस्टमेंट कंपनी (प्रा.) लिमिटेड द्वितीय तल, इंद्र प्रकाश बिल्डिंग, 21, बाराखम्बा रोड, नई दिल्ली-110 001 बी-14.02196 8 मई 2002 12 सितम्बर 2018
9. अपोलो फ़ाइनेंस लिमिटेड 414/1, चौथी मंजिल, डीडीए कॉमर्शियल कॉम्पलेक्स, डिस्ट्रिक्ट सेंटर, जनकपुरी, नई दिल्ली-110 058 14.00100 27 फ़रवरी 1998 12 सितम्बर 2018
10. एड्विक फ़ाइनेंस एंड प्रॉपर्टीज प्राइवेट लिमिटेड एच 27, डबल्यू 8 ई/15, वेस्टर्न एवेन्यू सैनिक फार्म्स, दक्षिण दिल्ली-110 062 बी-14.02265 30 अप्रैल, 2001 12 सितम्बर 2018
11. बीआरआर सेक्यूरिटीज प्राइवेट लिमिटेड
(पूर्व में किशोर सेक्यूरिटीज प्राइवेट लिमिटेड)
दुकान नंबर 243, उत्तर एक्स मॉल, सेक्टर 9, रोहिणी नई दिल्ली-110 085 बी-14.02680 26 अगस्त, 2009 12 सितम्बर 2018
12. एवीपीएम सेक्यूरिटीज प्राइवेट लिमिटेड सी-7/138, यमुना विहार, दिल्ली-110 053 बी-14.01906 25 अगस्त, 2000 12 सितम्बर 2018
13. बिंदिया कैपिटल लिमिटेड बेसमेंट, विकास कॉम्पलेक्स, 37 वीर सावरकर ब्लॉक, विकास मार्ग, दिल्ली-110 092 बी-14.02219 16 जनवरी, 2008 14 सितम्बर 2018
14. अग्रेसर लीज़िंग एंड फ़ाइनेंस (पी) लिमिटेड 606, छठ्ठी मंजिल, विक्रांत टावर, 4, राजेंद्र प्लेस, नई दिल्ली-110 008 14.00543 24 मार्च 1998 12 सितम्बर 2018
15. अरावली सिक्युरिटीज एंड फ़ाइनेंस लिमिटेड प्लॉट नंबर 136, चौथी मंजिल, रीडर हाउस, सेक्टर-44, गुड़गाँव, हरियाणा-122 003 बी-14.02584 24 अक्तूबर, 2002 12 सितम्बर 2018
16. नेविप्लास्ट कॉमर्स प्राइवेट लिमिटेड 1ए, नन्दा मल्लिक लेन, कोलकाता-700 006, पश्चिम बंगाल बी-05.05901 15 दिसम्बर 2003 11 सितम्बर 2018
17. जेन्फर मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड जीडी 179, सॉल्ट लेक, सेक्टर III कोलकाता-700 106, पश्चिम बंगाल बी.05.03324 11 अक्टूबर 2000 11 सितम्बर 2018
18. नूपुर फ़िस्कल सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड 1, ब्रिटिश इंडिया स्ट्रीट, तृतीय तल, रूम नंबर 304 ए, कोलकाता-700 069, पश्चिम बंगाल बी-05.05837 24 नवम्बर 2003 10 सितम्बर 2018
19. मयूर फिनको एंड लीज़िंग प्राइवेट लिमिटेड रूम नंबर 414, चौथी मंजिल, सेंटर पॉइंट 21, हेमंत बसु सरणी, कोलकाता-700 001, पश्चिम बंगाल बी-05.06488 15 अक्टूबर 2004 30 अगस्त 2018
20. शंकर एस्टेट्स प्राइवेट लिमिटेड 1ए, अलीपुर एवेन्यू, कोलकाता-700 027, पश्चिम बंगाल 05.01498 20 अप्रैल 1998 10 सितम्बर 2018
21. रुची लीज़िंग एंड फ़ाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड 124, तृतीय तल, शंकर रोड मार्केट, न्यू रजिन्दर नगर, नई दिल्ली-110 060 बी-14.03092 06 जनवरी, 2006 14 सितम्बर 2018
22. रवि पोर्टफोलियो प्राइवेट लिमिटेड सी-8/38, यमुना विहार, दिल्ली-110 053 बी-14.02222 6 अगस्त 2001 14 सितम्बर 2018
23. उत्तरी इनवेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड 40-41, कम्यूनिटी सेंटर, न्यू फ़्रेंड्स कॉलोनी, नई दिल्ली-110 025 14.00681 24 अप्रैल, 1998 14 सितम्बर 2018
24. आर गोपाल फाइनेंशियर्स प्राइवेट लिमिटेड 26/109, शक्ति नगर, नई दिल्ली-110 007 बी-14.02101 27 अक्टूबर 2000 03 सितम्बर, 2018
25. विधु फ़ाइनेंस एंड लीज़िंग लिमिटेड जी-2, अशोक विहार फेस I, नई दिल्ली-110 052 14.01242 22 सितम्बर 1998 12 सितम्बर, 2018
26. कोहिनूर सर्विसेस लिमिटेड 74, जनपथ, नई दिल्ली-110 001 बी-14.00268 09 जनवरी, 2003 14 सितम्बर, 2018
27. ओमनी होल्डिंग्स लिमिटेड 18, नेताजी सुभाष रोड, कोलकाता-700 001, पश्चिम बंगाल बी.05.06136 10 फ़रवरी, 2004 14 सितम्बर, 2018
28. ग्वालियर सिक्युरिटिज एंड ट्रेडर्स लिमिटेड 27, आर एन मुखर्जी रोड, कोलकाता-700 001, पश्चिम बंगाल 05.02078 05 मई, 1998 17 सितम्बर, 2018
29. साहुल फ़ाइनेंस लिमिटेड 276, रबिन्द्र सरणी, तृतीय तल, कोलकाता-700 007, पश्चिम बंगाल 05.00370 26 फ़रवरी, 1998 10 सितम्बर, 2018
30. पदम सिक्युरिटीज प्राइवेट लिमिटेड प्लॉट नंबर 106, प्रकाश हाउस, 4379/4 बी अंसारी रोड, दरिया गंज, नई दिल्ली-110 002 बी-14.02042 04 अक्टूबर 2000 14 सितम्बर, 2018

परिणामस्‍वरूप, ये कंपनियां भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 45-आई के खंड (ए) के अंतर्गत निर्धारित किसी गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्‍था का कारोबार नहीं कर सकती हैं।

अजीत प्रसाद
सहायक परामर्शदाता

प्रेस प्रकाशनी: 2018-2019/1090

2024
2023
2022
2021
2020
2019
2018
2017
2016
2015
2014
2013
2012
पुरालेख
Server 214
शीर्ष