Click here to Visit the RBI’s new website

गैर-बैंकिंग वित्‍तीय कंपनियां

यद्यपि यह भूमिका हमारी गतिविधियों का एक ऐसा पहलू है, जिसके संबंध में स्‍पष्‍ट रूप से कहीं उल्‍लेख तो नहीं है, किंतु अति महत्‍वपूर्ण गतिविधियों की श्रेणी में इसकी गिनती की जाती है। इसके अंतर्गत अर्थव्‍यवस्‍था के उत्‍पादक क्षेत्रों को ऋण उपलब्‍धता सुनिश्चित करना, देश की वित्‍तीय मूलभूत संरचना के निर्माण हेतु संस्‍थाओं की स्‍थापना करना, किफायती वित्‍तीय सेवाओं की सुलभता बढ़ाना तथा वित्‍तीय शिक्षण एवं साक्षरता को बढ़ावा देना आदि शामिल हैं।

प्रेस प्रकाशनी


भारतीय रिज़र्व बैंक ने 30 गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों का पंजीकरण प्रमाण-पत्र रद्द किया

29 अगस्त 2018

भारतीय रिज़र्व बैंक ने 30 गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों का
पंजीकरण प्रमाण-पत्र रद्द किया

भारतीय रिज़र्व बैंक ने भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 45-आईए (6) के अंतर्गत प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए निम्‍नलिखित दो गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) का पंजीकरण प्रमाणपत्र रद्द कर दिया है।

क्र. कंपनी का नाम कार्यालयीन पता पंजीकरण प्रमाणपत्र सं प्रमाणपत्र जारी करने का दिनांक प्रमाणपत्र निरस्त करने का दिनांक
1. एनआईएफ फाइनेंसर्स लिमिटेड ए-61, फ्लॅट नंबर-1, भूतल, गली नंबर 4, मधु विहार, नई दिल्ली गेट, न्यू दिल्ली-110 092 बी-06.00350 25 सितम्बर 2000 12 जुलाई 2018
2. कॉर्पस पोलिकेम लिमिटेड 30, जे एल नेहरू रोड, पार्क स्ट्रीट, कोलकाता-700 016, पश्चिम बंगाल 05.00675 06 मार्च 1998 28 जून 2018
3. सुलभ वाणिज्य लिमिटेड कनक बिल्डिंगस, 41 चौरिंघी रोड, कोलकाता 700 071, पश्चिम बंगाल 05.01839 30 अप्रैल 1998 28 जून 2018
4. रामनाथ प्रोजेक्ट्स लिमिटेड 28, स्ट्रैंड रोड, द्वितीय तल, कोलकाता- 700 001, पश्चिम बंगाल 05.00601 03 मार्च 1998 29 जून 2018
5. पुष्पांजली सिक्योरिटीज मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड 18, मल्लिक स्ट्रीट, प्रथम तल, कोलकाता-700 007, पश्चिम बंगाल 05.00266 19 फ़रवरी 1998 30 जून 2018
6. मेसेर्स दक्ष व्यापार प्राइवेट लिमिटेड 7, नारायण प्रसाद बाबू लेन, कोलकाता-700 007, पश्चिम बंगाल 05.02751 30 जुलाई 1998 30 जून 2018
7. एन. आर. मर्केंटाइल्स प्राइवेट लिमिटेड 7 सी, किरण शंकर रॉय रोड, हैस्टिंग्स चेंबर्स, द्वितीय तल, रूम नंबर 1, कोलकाता-700 007, पश्चिम बंगाल बी.05.06146 04 फ़रवरी 2004 02 जुलाई 2018
8. नेवरलूज प्रॉपर्टिस एंड इंवेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड 133, कैनिंग स्ट्रीट, प्रथम तल, रूम नंबर 8, कोलकाता- 700 001, पश्चिम बंगाल 05.00260 19 फ़रवरी 1998 02 जुलाई 2018
9. चेन इंवेस्टमेंटस लिमिटेड 238बी, ए जे सी बोस रोड, कोलकाता- 700 001, पश्चिम बंगाल 05.01061 19 मार्च 1998 03 जुलाई 2018
10. जीनॉय इंवेस्टमेंट कंपनी प्राइवेट लिमिटेड 16, इंडिया एक्सचेंज प्लेस, भूतल,कोलकाता 700 001, पश्चिम बंगाल 05.01053 19 मार्च 1998 04 जुलाई 2018
11. कोरल कमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड 12डी, हरिंग्टन मैनशन, 8, हो ची मिन्ह सरणी, कोलकाता-700 040, पश्चिम बंगाल बी-05.04916 06 मार्च 2003 04 जुलाई 2018
12. करनानी फ़ाइनेंस एंटरप्राइज़ लिमिटेड 4, नेताजी सुभास चन्द्र बोस रोड,टौलीगंज, कोलकाता 700 040, पश्चिम बंगाल 05.03030 03 दिसम्बर 1998 05 जुलाई 2018
13. नरोत्तम इंवेस्ट्मेंट्स एंड ट्रेडिंग कंपनी लिमिटेड 5, फैंसी लेन, सप्तम तल, कोलकाता-700 001, पश्चिम बंगाल 05.01963 02 मई 1998 05 जुलाई 2018
14. प्रदीप क्रेडिट प्राइवेट लिमिटेड 2 जी, जजेज कोर्ट रोड,कोलकाता- 700 027, पश्चिम बंगाल बी-05.04590 12 अक्टूबर 2001 06 जुलाई 2018
15. बैसकॉन कंसल्टेंट्स (पी) लिमिटेड 9 सी, पूनम बिल्डिंग, नवम तल, 5/2 रसेल स्ट्रीट, कोलकाता-700 071, पश्चिम बंगाल बी-05.01761 29 अप्रैल 1998 09 जुलाई 2018
16. रिकॉन कॉमर्स लिमिटेड 9/1 आर एन मुखर्जी रोड (पंचम तल) कोलकाता 700 001, पश्चिम बंगाल 05.00360 26 फ़रवरी 1998 09 जुलाई 2018
17. श्री पर्शवा फिनवेस्ट लिमिटेड 118, मानस नगर, शाहगंज, आगरा-282 010, उत्तर प्रदेश बी.12.00324 14 जुलाई 2001 12 जुलाई 2018
18. अट्रिरा फ़ाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड दुकान नंबर 2, सरदारी खेरा, आलमबाग, लखनऊ, उत्तर प्रदेश-226 005 बी-12.00115 20 जून 2008 13 जुलाई 2018
19. रंजोर लीज़िंग एंड फ़ाइनेंस कंपनी प्राइवेट लिमिटेड स्टेशन रोड, नगीना, बिजनौर 246 762, उत्तर प्रदेश बी-12.00215 31 अगस्त 2000 16 जुलाई 2018
20. अनमोल हायर पर्चेज प्राइवेट लिमिटेड सरती देवी राजा राम पब्लिक स्कूल, रेल्वे रोड, शामली, उत्तर प्रदेश- 247 776 12.00002 28 जनवरी 1998 19 जुलाई 2018
21. मार्वल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड फ्लैट नंबर 104-ए, स्नेह प्रभा अपार्टमेंट्स, चिन्न ठोकट्टा, बाटा शोरूम के सामने, ब्रेड 2 केक बेकरी के ऊपर, न्यू बोवनपल्ली, सिकंदराबाद, हैदराबाद, तेलंगाना-500 011 बी-09.00276 17 नवम्बर 2000 19 जुलाई 2018
22. मेसर्स गोवर्धन लीफिन (इंडिया) लिमिटेड एच नंबर 17-1-39/ए/1, फ्लैट नंबर 102, फॉर्च्यून फ्लोरा अपार्टमेंट, लक्ष्मी नगर कॉलोनी, सईदाबाद, हैदराबाद, तेलंगाना-500 059 09.00083 11 मार्च 1998 19 जुलाई 2018
23. विमलजी इंवेस्टमेंट एंड फ़ाइनेंस लिमिटेड 58, जैन स्ट्रीट, शिकोहाबाद, फ़िरोज़ाबाद, उत्तर प्रदेश-205 135 बी.12.00361 02 नवम्बर 2001 20 जुलाई 2018
24. देव कमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड (वर्तमान नाम सोनागोल्ड कमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड) 603, आशियाना प्लाज़ा, बुध मार्ग, पी एस-कोतवाली, पटना, बिहार-800 001 बी.15.00022 14 जून 2001 23 जुलाई 2018
25. एल आर कॉमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड 694/1, लेक टाउन, ब्लॉक ए, पी. एस.- लेक टाउन, कोलकाता 700 089, पश्चिम बंगाल 05.02212 16 मई 1998 23 जुलाई 2018
26. साधना इन्नोवेटिव फाइनेंशियल प्रोडक्टस एंड सर्विसेस लिमिटेड फ्लैट नम्बर 118, डी नंबर 46/1-के-3एफ़-15, सेंट्रल प्लाज़ा, रवि थियेटर के पास, कुरनूल-518 002, आंध्र प्रदेश बी-09.00179 12 जून 2007 29 जून 2018
27. प्रबंजन फ़ाइनेंस लिमिटेड 8-2-269/एस/65, प्लॉट नंबर 65, रोड नंबर 2, सागर सोसाइटी, बंजारा हिल्स, हैदराबाद-500 034 बी-09.00139 03 फ़रवरी 2003 29 जून 2018
28. मेगासिटी विनियोग प्राइवेट लिमिटेड 6, रोयड स्ट्रीट, पी एस-बेहला, कोलकाता-700 016, पश्चिम बंगाल बी.05.05194 22 जनवरी 2003 30 जून 2018
29. प्रोट्रा एक्सिम (पी) लिमिटेड 37, शेक्सपीयर सरणी, एस. बी. टॉवर्स, चतुर्थ तल, कोलकाता- 700 017, पश्चिम बंगाल 05.01968 02 मई 1998 02 जुलाई 2018
30. अंजली ट्रेडलिंक प्राइवेट लिमिटेड 12/1, लिंडसे स्ट्रीट, न्यू मार्केट कोलकाता-700 087, पश्चिम बंगाल बी.05.05291 12 अप्रैल 2003 02 जुलाई 2018

परिणामस्‍वरूप, ये कंपनियां भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 45-आई के खंड (ए) के अंतर्गत निर्धारित किसी गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्‍था का कारोबार नहीं कर सकती हैं।

अजीत प्रसाद
सहायक परामर्शदाता

प्रेस प्रकाशनी: 2018-2019/497

2024
2023
2022
2021
2020
2019
2018
2017
2016
2015
2014
2013
2012
पुरालेख
Server 214
शीर्ष