Click here to Visit the RBI’s new website

बैंकिंग प्रणाली का विनियामक

बैंक राष्‍ट्रीय वित्‍तीय प्रणाली की नींव होते हैं। बैंकिंग प्रणाली की सुरक्षा एवं सुदृढता को सुनिश्चित करने और वित्‍तीय स्थिरता को बनाए रखने तथा इस प्रणाली के प्रति जनता में विश्‍वास जगाने में केंद्रीय बैंक महत्‍वपूर्ण भूमिका अदा करता है।

प्रेस प्रकाशनी


भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा बैंकों/एनबीएफसी/ओएफआई के लिए निर्धारित विवरणियों की समेकित सूची

1 फरवरी 2018

भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा बैंकों/एनबीएफसी/ओएफआई के लिए निर्धारित विवरणियों की समेकित सूची

रिज़र्व बैंक का आंतरिक रिटर्न गवर्नेंस समूह (आरजीजी) रिपोर्टिंग संस्थाओं के लिए निर्धारित नियमित विवरणियों की गवर्नेंस संरचना की निगरानी कर रहा है, इसका उद्देश्य भारतीय रिज़र्व बैंक को, की जाने वाली रिपोर्टिंग को तर्कसंगत और मानकीकृत बनाना है।

बैंकिंग सांख्यिकी की समन्वय संबंधी कार्रवाई के भाग के रूप में, एक्सटेंसिबल बिजनस रिपोर्टिंग लैंग्वेज (एक्सबीआरएल) विवरणी पर तकनीकी मार्गदर्शन नोट 30 मार्च 2017 को जारी किया गया जिसका उद्देश्य सांविधिक, विनियामकीय, पर्यवेक्षी, नीति और अनुसंधान अपेक्षाओं के भाग के रूप में भारतीय रिज़र्व बैंक की विवरणियों के माध्यम से प्राप्त इनपुटों की गुणवत्ता और एकरूपता सुनिश्चित करना तथा विभिन्न बैंकों द्वारा रिपोर्टिंग लाइन मदों को संकलित करने के लिए समग्रता नियमों हेतु एकसमान एप्लिकेशन सुनिश्चित करना था। इसे आंकड़ों के अतिरिक्त तत्वों की समन्वित परिभाषा उपलब्ध कराकर आवधिक रूप से अद्यतन किया जाएगा।

वाणिज्यिक बैंकों, सहकारी बैंकों, लघु वित्त बैंकों, भुगतान बैंकों, गैर-बैंकिंग वित्त कंपनियों, प्राथमिक व्यापारियों तथा अन्य वित्तीय संस्थाओं के लिए 248 विवरणियों की समेकित सूची रिज़र्व बैंक की वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई है। इस सूची में कतिपय विवरणियां शामिल नहीं है जो विशिष्ट मामलों में गोपनीय पर्यवेक्षी सूचना की मांग करती हैं, जिन्हें सीधे विनियमित संस्थाओं को सूचित किया जाता है। रिपोर्टिंग संस्थाओं की सुविधा के लिए संबंधित परिपत्रों और प्रपत्रों को भी आंकड़ों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए सुलभ संदर्भ हेतु लिंक किया गया है। इस सूची को रिपोर्टिंग की सहजता के लिए नियमित रूप से अद्यतन किया जाएगा।

जोस जे. कट्टूर
मुख्य महाप्रबंधक

प्रेस प्रकाशनी: 2017-2018/2091

2024
2023
2022
2021
2020
2019
2018
2017
2016
2015
2014
2013
2012
पुरालेख
Server 214
शीर्ष