Click here to Visit the RBI’s new website

गैर-बैंकिंग वित्‍तीय कंपनियां

यद्यपि यह भूमिका हमारी गतिविधियों का एक ऐसा पहलू है, जिसके संबंध में स्‍पष्‍ट रूप से कहीं उल्‍लेख तो नहीं है, किंतु अति महत्‍वपूर्ण गतिविधियों की श्रेणी में इसकी गिनती की जाती है। इसके अंतर्गत अर्थव्‍यवस्‍था के उत्‍पादक क्षेत्रों को ऋण उपलब्‍धता सुनिश्चित करना, देश की वित्‍तीय मूलभूत संरचना के निर्माण हेतु संस्‍थाओं की स्‍थापना करना, किफायती वित्‍तीय सेवाओं की सुलभता बढ़ाना तथा वित्‍तीय शिक्षण एवं साक्षरता को बढ़ावा देना आदि शामिल हैं।

प्रेस प्रकाशनी


17 गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों ने अपना पंजीकरण प्रमाण-पत्र भारतीय रिज़र्व बैंक को सौंपा

12 अक्टूबर 2017

17 गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों ने अपना
पंजीकरण प्रमाण-पत्र भारतीय रिज़र्व बैंक को सौंपा

निम्नलिखित गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) ने भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा उन्हें प्रदान किया गया पंजीकरण प्रमाण-पत्र वापस सौंप दिया है। भारतीय रिज़र्व बैंक ने भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 45-आईए (6) के अंतर्गत प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए इनका पंजीकरण प्रमाणपत्र रद्द कर दिया है।

क्र. कंपनी का नाम कार्यालय का पता पंजीकरण प्रमाणपत्र सं प्रमाणपत्र जारी करने का दिनांक प्रमाणपत्र निरस्त करने का दिनांक
1 मेसर्स गोल्डन ट्रेक्ज़िम प्रा लि (वर्तमान में मेसर्स श्री जगन्नाथ स्टील्स & पावर लिमिटेड) केजेएसए ऑफिस, एमएमटीसी वे ब्रिज के पास, पीओ-बारबिल, केओंझार - 758035 05.00278 19 फरवरी 1998 27 जुलाई 2017
2 मेसर्स झिमकेले प्लान्टेशन्स प्रा लि 55/3 डी, बालीगुंज सर्क्युलर रोड, कोलकाता - 700019 बी. 05.06267 19 मार्च 2004 03 अगस्त 2017
3 मेसर्स निकोलस पिरामल फार्मा प्राइवेट लिमिटेड (पूर्व में मेसर्स लीजेंड फार्मा प्रा. लि.) 8वां तल, पिरामल टॉवर, गणपतराव कदम मार्ग, लोअर परेल, मुंबई - 400013 बी-13.01421 18 नवंबर 2000 10 अगस्त 2017
4 मेसर्स जीटीझेड सेक्युरिटीज़ लिमिटेड सिद्धार्थ एजेंसी, प्रीतम कॉम्प्लेक्स, दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने, शहीदी चौक, जम्मू - 180001 बी-11.00078 24 अप्रैल 2003 10 अगस्त 2017
5 मेसर्स डीएसपी मेरिल लिंच कॅपिटल लिमिटेड 17वां तल, ए विंग, वन बीकेसी, जी ब्लॉक, बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स, बांद्रा पूर्व, मुंबई - 400051 एन-13.01801 11 जुलाई 2005 10 अगस्त 2017
6 मेसर्स थ्रिल फाइनांस एण्ड इन्वेस्टमेन्ट लिमिटेड अशोक राज पथ, पी.एस. - पीरमोहानी, पटना - 800004 बी-15.00034 09 अक्तूबर 2001 17 अगस्त 2017
7 मेसर्स ओबेरॉय बिल्डिंग्ज एण्ड इन्वेस्टमेन्ट्स प्रा लि 4, मॅन्गो लेन, कोलकाता - 700001 05.02791 13 अगस्त 1998 21 अगस्त 2017
8 मेसर्स ओबेरॉय होल्डिंग्ज प्रा लि 4, मॅन्गो लेन, कोलकाता - 700001 05.00534 02 मार्च 1998 21 अगस्त 2017
9 मेसर्स ओबेरॉय इन्वेस्टमेन्ट्स प्रा लि 4, मॅन्गो लेन, कोलकाता - 700001 05.02640 08 जून 1998 21 अगस्त 2017
10 मेसर्स ओबेरॉय लिज़िंग एण्ड फाइनांस कं. प्रा. लि. 4, मॅन्गो लेन, कोलकाता - 700001 05.00364 26 फरवरी 1998 21 अगस्त 2017
11 मेसर्स रागिनी होल्डिंग्ज प्राइवेट लिमिटेड 17/1 सी, अलीपुर रोड, कोलकाता - 700027 बी-05.03983 18 जनवरी 2001 22 अगस्त 2017
12 मेसर्स केएलजी फाइनांस प्रा लि एससीओ 121-124, सेक्टर 43बी, चंडीगढ़ - 160036 बी-06.00189 19 दिसंबर 1998 सितंबर 04, 2017
13 मेसर्स भुल्लर हायर पर्चेस प्राइवेट लिमिटेड बूथ नं. 238, सेक्टर 37-सी और डी, चंडीगढ़ - 160037 बी-06.00522 10 अक्तूबर 2001 07 सितंबर 2017
14 मेसर्स गगन कॅपिटल सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड एससीओ 2470, सेक्टर 22-सी, चंडीगढ़ - 160022 बी-06.00390 08 फरवरी 2008 12 सितंबर 2017
15 मेसर्स कणव फिनवेस्ट प्राइवेट लिमिटेड 81, केनेडी एवेन्यू, अमृतसर - 143001 बी-06.00482 09 अप्रैल 2001 22 सितंबर 2017
16 मेसर्स बोन्जुर इन्वेस्टमेन्ट कंपनी प्राइवेट लिमिटेड एल्फिन्स्टन बिल्डिंग, 3रां तल, 10 वीर नरीमन मार्ग, फोर्ट, मुंबई - 400001 बी-13.01620 20 जून 2002 25 सितंबर 2017
17 मेसर्स एनिल्ना इन्वेस्टमेन्ट प्राइवेट लिमिटेड 212/2, सोली पुनावाला मार्ग के सामने, हडपसर, पुणे - 411028 बी-13.01912 02 सितंबर 2008 25 सितंबर 2017

इस प्रकार से पंजीकरण प्रमाणपत्र रद्द किए जाने के बाद ये कंपनियां भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 45-आईए के खंड (ए) के अंतर्गत निर्धारित किसी गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्‍था का कारोबार नहीं कर सकती हैं।

अजीत प्रसाद
सहायक परामर्शदाता

प्रेस प्रकाशनी: 2017-2018/1007

2024
2023
2022
2021
2020
2019
2018
2017
2016
2015
2014
2013
2012
पुरालेख
Server 214
शीर्ष