वित्तीय समावेशन और विकास

यह कार्य वित्तीय समावेशन, वित्तीय शिक्षण को बढ़ावा देने और ग्रामीण तथा एमएसएमई क्षेत्र सहित अर्थव्यवस्था के उत्पादक क्षेत्रों के लिए ऋण उपलब्ध कराने पर नवीकृत राष्ट्रीय ध्यानकेंद्रण का सार संक्षेप में प्रस्तुत करता है।

प्रेस प्रकाशनी


वित्तीय साक्षरता प्रश्नोत्तरी

02 जून 2017

वित्तीय साक्षरता प्रश्नोत्तरी

वित्तीय साक्षरता के महत्व पर बल देने के लिए, भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा 5 से 9 जून 2017 तक पूरे देश में वित्तीय साक्षरता सप्ताह मनाया जाएगा। इस सप्ताह में चार व्यापक विषयों, जैसेकि अपने ग्राहक को जानिए (केवाईसी), क्रेडिट अनुशासन, शिकायत निवारण और गोईंग डिजिटल (यूपीआई और *99#), पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। इस सप्ताह के दौरान, वित्तीय साक्षरता केंद्र (एफएलसी) और ग्रामीण शाखाएं विशेष शिविर आयोजित करेंगे और देश की सभी बैंक शाखाएं शाखा परिसर के भीतर सामान्य विषयों पर पोस्टर प्रदर्शित करेंगे। देश भर में बैंक हर दिन अपनी वेबसाइटों के होम पेज और साथ ही साथ एटीएम स्क्रीन पर एक वित्तीय साक्षरता संदेश प्रदर्शित करेंगे।

वित्तीय साक्षरता सप्ताह के दौरान गतिविधियों के एक हिस्से के रूप में, आम जनता के बीच वित्तीय साक्षरता के बारे में रुचि और जागरूकता निर्माण करने के लिए, एक ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी भी आयोजित की जा रही है।

प्रश्नोत्तरी में सहभागिता; ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया के माध्यम से निम्‍न लिंक के जरिए आसानी से की जा सकेगी। http://finlitweek.ncfeindia.org/

आम जनता प्रश्नोत्तरी में भाग लेने के लिए आमंत्रित है।

जोस जे. कट्टूर
मुख्य महाप्रबंधक

प्रेस प्रकाशनी: 2016-2017/3256

2024
2023
2022
2021
2020
2019
2018
2017
2016
2015
2014
2013
2012
पुरालेख
Server 214
शीर्ष