Click here to Visit the RBI’s new website

भुगतान और निपटान प्रणाली

अर्थव्‍यवस्‍था की समग्र दक्षता में सुधार करने में भुगतान और निपटान प्रणाली महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। इसके अंतर्गत राशि-मुद्रा, चेकों जैसी कागज़ी लिखतों के सुव्‍यवस्थित अंतरण और विभिन्‍न इलेक्‍ट्रॉनिक माध्‍यमों के लिए विभिन्‍न प्रकार की व्‍यवस्‍थाएं हैं।

प्रेस प्रकाशनी


भारत बिल भुगतान प्रणाली (बीबीपीएस) – समयसीमा में विस्तार

9 मई 2017

भारत बिल भुगतान प्रणाली (बीबीपीएस) – समयसीमा में विस्तार

भारतीय रिज़र्व बैंक ने निर्णय लिया है कि बीबीपीएस के वर्तमान दायरें के अंतर्गत बिलिंग कारोबार करने वाली संस्थाओं के लिए प्राधिकृत बीबीपीओयू का एजेंट बनने या बिल भुगतान कारोबार से बाहर निकलने के लिए अंतिम तारीख 31 मई 2017 से बढ़ाकर 31 दिसंबर 2017 की जाए। यह समयसीमा निम्नलिखित संस्थाओं पर लागू है,

  1. जिन्होंने बीबीपीओयू के रूप में प्राधिकार हेतु आवेदन नहीं किया या

  2. बीबीपीओयू के लिए जिनका आवेदन भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा वापस लौटा दिया गया या

  3. जिनके लिए भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा समयावधि बढ़ाई गई किंतु जो 31 दिसंबर 2016 तक अपेक्षित मालियत हासिल कर रिपोर्ट नहीं कर सकी।

2. समयावधि में यह विस्तार विभिन्न संस्थाओं द्वारा अंतिम तारीख तक कार्य पूरा करने में व्यक्त कठिनाइयों को देखते हुए किया गया है।

3. बीबीपीएस के क्षेत्र में विकास, वृद्धि और विस्तार के आधार पर रिज़र्व बैंक भविष्य की किसी तारीख पर नए आवेदन आमंत्रित करके बीबीपीओयू के रूप में कार्य करने के लिए अनुमोदन/प्राधिकार प्रदान करने की प्रक्रिया को पुनः चालू करने पर विचार कर सकता है।

पृष्ठभूमि

यह स्मरण होगा कि 28 नवंबर 2014 के बीबीपीएस के कार्यान्वयन के दिशानिर्देशों के अनुसार, बीबीपीएस के वर्तमान दायरे में कवर किए गए बिल भुगतान कार्यकलापों में लगे बैंक और गैर-बैंक संस्थाएं भारत बिल भुगतान परिचालन इकाई (बीबीपीओयू) या प्राधिकृत बीबीपीओयू के एजेंट के रूप में बीबीपीएस में भागीदारी कर सकती हैं।

अजीत प्रसाद
सहायक परामर्शदाता

प्रेस प्रकाशनी : 2016-2017/3031

संबंधित परिपत्र, एफएक्यू और प्रेस प्रकाशनियां
30 अगस्त 2016 भारत बिल भुगतान प्रणाली परिचालनकर्ता इकाई (बीबीपीओयू) के रूप में परिचालन के लिए प्राधिकार
13 मई 2016 बीबीपीओयू को प्राधिकृत करने के लिए आवेदनः स्थिति
24 नवंबर 2015 भारतीय रिज़र्व बैंक ने एनपीसीआई को भारत बिल भुगतान प्रणालियों (बीबीपीएस) के लिए केंद्रीय इकाई के रूप में कार्य करने के लिए सैद्धांतिक अनुमोदन दिया
13 नवंबर 2015 भारतीय रिज़र्व बैंक ने भारत बिल भुगतान प्रणाली परिचालनकर्ता इकाइयों (बीबीपीओयू) के प्राधिकरण के लिए आवेदन की प्राप्ति की अंतिम तारीख को बढ़ाया
13 नवंबर 2015 एफएक्यूज – भारत बिल भुगतान प्रणाली (बीबीपीएस)
20 अक्तूबर 2015 भारतीय रिज़र्व बैंक ने आमंत्रित किए भारत बिल भुगतान प्रणाली परिचालन इकाइयों (बीबीपीओयू) के प्राधिकार के लिए आवेदन
28 नवंबर 2014 भारत बिल भुगतान प्रणाली (बीबीपीएस) का कार्यान्वयन - दिशानिर्देश
2024
2023
2022
2021
2020
2019
2018
2017
2016
2015
2014
2013
2012
पुरालेख
Server 214
शीर्ष