Click here to Visit the RBI’s new website

गैर-बैंकिंग वित्‍तीय कंपनियां

यद्यपि यह भूमिका हमारी गतिविधियों का एक ऐसा पहलू है, जिसके संबंध में स्‍पष्‍ट रूप से कहीं उल्‍लेख तो नहीं है, किंतु अति महत्‍वपूर्ण गतिविधियों की श्रेणी में इसकी गिनती की जाती है। इसके अंतर्गत अर्थव्‍यवस्‍था के उत्‍पादक क्षेत्रों को ऋण उपलब्‍धता सुनिश्चित करना, देश की वित्‍तीय मूलभूत संरचना के निर्माण हेतु संस्‍थाओं की स्‍थापना करना, किफायती वित्‍तीय सेवाओं की सुलभता बढ़ाना तथा वित्‍तीय शिक्षण एवं साक्षरता को बढ़ावा देना आदि शामिल हैं।

प्रेस प्रकाशनी


20 गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों ने अपने पंजीकरण प्रमाण-पत्र रिज़र्व बैंक को वापस सौंपे

18 अप्रैल 2017

20 गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों ने अपने पंजीकरण प्रमाण-पत्र रिज़र्व बैंक को वापस सौंपे

निम्नलिखित गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों ने भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा उनको प्रदान किए गए पंजीकरण प्रमाण-पत्र वापस सौंपे। भारतीय रिज़र्व बैंक ने भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 45-आईए (6) के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए इन कंपनियों के पंजीकरण प्रमाण-पत्र निरस्त कर दिए हैं।

क्र. कंपनी का नाम कार्यालयीन पता पंजीकरण प्रमाणपत्र सं प्रमाणपत्र जारी करने का दिनांक प्रमाणपत्र निरस्त करने का दिनांक
1 मेसर्स आकांशा कन्सल्टन्सी सर्विसेज लिमिटेड 705, गलाव, सयाजीगंज, वडोदरा - 390005 बी.01.00338 12 अक्तूबर 2000 11 फरवरी 2015
2 मेसर्स एस्कॉर्ट्स ऑटोमोटिव्ज प्राइवेट लिमिटेड शॉप नंबर 118, टीकोना पार्क, एनआईटी, फरीदाबाद - 121001 बी-14.01633 15 जुलाई 2002 03 फरवरी 2017
3 मेसर्स गोल्डमाईन शेअर्स एण्ड फाइनांस प्राइवेट लिमिटेड गोल्डमाईन हाउस, 4, निरंजन निराकर सोसाइटी, श्रेयस रेलवे क्रॉसिंग के पास, अहमदाबाद - 380007 बी.01.00505 13 जनवरी 2012 17 फरवरी 2017
4 मेसर्स रेमेडी फाइनांस प्राइवेट लिमिटेड एफ -10, राजौरी गार्डन, नई दिल्ली - 110027 बी-14.00186 20 दिसंबर 2012 20 फरवरी 2017
5 मेसर्स अक्षय मर्केंटाईल प्राइवेट लिमिटेड 5ई, मुकाम्बिगा कॉम्प्लेक्स, 4 लेडी देसिका रोड, माइलापुर, चेन्नई- 600004 07.00070 04 मार्च 1998 22 फरवरी 2017
6 मेसर्स प्रॉफिटलाईन सेक्युरिटीज प्राइवेट लिमिटेड 33 ए, जवाहरलाल नेहरू रोड, 17 वीं मंजिल, फ्लैट नंबर 14/ए -1, कोलकाता - 700071 बी.05.05486 25 अप्रैल 2003 24 फरवरी 2017
7 मेसर्स शांतिनिकेतन फाइनांशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड 33 ए, जवाहरलाल नेहरू रोड, 17 वीं मंजिल, फ्लैट नंबर 14/ए -1, कोलकाता - 700071 बी.05.04788 24 जनवरी 2003 06 मार्च 2017
8 मेसर्स टॉपशिया ईस्टेट्स प्राइवेट लिमिटेड सुट नं. 4001, राज चैम्बर्स, 7बी, जस्टीस द्वारकानाथ रोड, कोलकाता - 700020 05.01426 06 अप्रैल 1998 08 मार्च 2017
9 मेसर्स सम्पूर्ण इंपेक्स प्राइवेट लिमिटेड ख्याति स्टील, सोंडोगरी, हीरापुर, रायपुर - 492001 बी.05.05876 08 दिसंबर 2003 08 मार्च 2017
10 मेसर्स गुजरात लीज़ फाइनांसिंग लिमिटेड हसुभाई चैम्बर्स, टाउन हॉल के सामने, एलिसब्रिज, अहमदाबाद – 380006 बी.01.00503 23 दिसंबर 2011 08 मार्च 2017
11 मेसर्स जगज्योति फाइनांस लिमिटेड निगडे बिल्डिंन्ग, मुधोल - 587313 बी-02.00148 09 नवंबर 2000 13 मार्च 2017
12 मेसर्स अक्षय स्टॉक्स एण्ड क्रेडिट्स लिमिटेड 196, गोविन्दप्पा नाइकन स्ट्रीट, सावकारपेट, चेन्नई - 600079 बी-07.00467 17 अक्तूबर 2000 14 मार्च 2017
13 मेसर्स हॉटेल एंबेसेडर बिल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड द एंबेसेडर हॉटेल, सुजन सिंह पार्क, नई दिल्ली - 110001 बी-14.02538 13 दिसंबर 2001 14 मार्च 2017
14 मेसर्स टीपीडब्ल्यू इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड (वर्तमान में टीपीडब्ल्यू इंजीनियरिंग लिमिटेड) 40/1ए, ब्लॉक-बी, न्यू अलीपुर, कोलकाता - 700053 05.05443 12 अप्रैल 2003 15 मार्च 2017
15 मेसर्स रॅबो इंडिया फाइनांस लिमिटेड 2001-2002, 20वीं मंजिल, पेनिनसुला बिज़नेस पार्क, सेनापति बापट मार्ग, लोअर परेल, मुंबई - 400013 बी-13.02134 23 सितंबर 2016 (17 मई 2007 को पुराने सीओआर के बदले में नया सीओआर जारी किया गया) 22 मार्च 2017
16 मेसर्स अबीरामी हायर-पर्चेज़ फाइनांस प्राइवेट लिमिटेड, मदुराई 2-186, 4था क्रॉस स्ट्रीट, पहला मेन रोड, गोमथीपुरम, मदुराई - 625020 बी-07.00464 21 जनवरी 2008 27 मार्च 2017
17 मेसर्स ए.टी.एफ. ऐश्वर्या फाइनेंस लिमिटेड एजे 104, द्वितीय क्रॉस स्ट्रीट, 9वां मुख्य रोड, शांती कॉलनी, अन्ना नगर, चेन्नई - 600040 07.00050 04 मार्च 1998 31 मार्च 2017
18 मेसर्स नाईल इंडिया इंवेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड नं. 12, सेनोटैप रोड, तेनमपेट, चेन्नई - 600018 07.00299 09 जून 1998 31 मार्च 2017
19 मेसर्स चिक इंडिया इंवेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड नं. 12, सेनोटैप रोड, तेनमपेट, चेन्नई - 600018 07.00300 09 जून 1998 31 मार्च 2017
20 मेसर्स क्रेन्स इंडिया इंवेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड नं. 12, सेनोटैप रोड, तेनमपेट, चेन्नई - 600018 07.00301 09 जून 1998 31 मार्च 2017

इस प्रकार उपर्युक्त कंपनियां भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 45-आई के खंड (क) में यथापरिभाषित गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्था का कारोबार नहीं कर सकती हैं।

श्वेता मोहिले
सहायक प्रबंधक

प्रेस प्रकाशनी: 2016-2017/2816

2024
2023
2022
2021
2020
2019
2018
2017
2016
2015
2014
2013
2012
पुरालेख
Server 214
शीर्ष