Click here to Visit the RBI’s new website

शहरी बैंकिंग

शायद यह भूमिका हमारे कार्यकलापों का सबसे अधिक अघोषित पहलू है, फिर भी यह सबसे महत्वपूर्ण है। इसमें अर्थव्यवस्था के उत्पादक क्षेत्रों के लिए ऋण उपलब्धता सुनिश्चित करना, देश की वित्तीय मूलभूत सुविधा के निर्माण के लिए डिज़ाइन किए गए संस्थानों की स्थापना करना, वहनीय वित्तीय सेवाओं की पहुंच में विस्तार करना और वित्तीय शिक्षा और साक्षरता को बढ़ावा देना शामिल है।

अधिसूचनाएं


शहरी सहकारी बैंकों (यूसीबी) को वित्तीय रूप से सक्षम और सुप्रबंधित (एफएसडब्ल्यूएम) रूप में वर्गीकृत करने के लिए मानदंडों की समीक्षा

आरबीआई/2022-23/143
विवि.आरईजी.सं.85/07.01.000/2022-23

01 दिसंबर, 2022

महोदया / महोदय

शहरी सहकारी बैंकों (यूसीबी) को वित्तीय रूप से सक्षम और सुप्रबंधित (एफएसडब्ल्यूएम) रूप में वर्गीकृत करने के लिए मानदंडों की समीक्षा

वित्तीय रूप से सक्षम और स्थिर सहकारी क्षेत्र सुनिश्चित करने के लिए चुनिंदा शहरी सहकारी बैंकों को वित्तीय रूप से सक्षम और सुप्रबंधित (एफएसडब्ल्यूएम) कहा जाता है बशर्ते कि वे कतिपय मानदंडों की पूर्ति करें। इस संदर्भ में, यूसीबी को एफ़एसडबल्यूएम के रूप में विचार करने के लिए निर्धारित मानदंडों के लिए “वित्तीय रूप से सक्षम और सुप्रबंधित (एफ़एसडबल्यूएम) रूप में शहरी सहकारी बैंकों को वर्गीकृत करने संबंधी मानदंडों की समीक्षा” पर दिनांक 28 जनवरी 2015 के हमारे परिपत्र डीसीबीआर.सीओ.एलएस.(पीसीबी).परिपत्र सं.4/07.01.000/2014-15 का संदर्भ लें।

2. यूसीबी को एफएसडब्ल्यूएम के रूप में वर्गीकृत करने के लिए मानदंडों को संशोधित करने का निर्णय लिया गया है। प्राथमिक (शहरी) सहकारी बैंकों पर विशेषज्ञ समिति की सिफारिश के आधार पर 19 जुलाई, 2022 को आरबीआई द्वारा जारी शहरी सहकारी बैंकों (यूसीबी) के लिए संशोधित विनियामक ढांचे के मद्देनजर संशोधित मानदंड अनुबंध में दिए गए हैं।

3. इसके अलावा, यूसीबी को अब इस संशोधित एफएसडब्ल्यूएम मानदंड के आधार पर खुद को एफएसडब्ल्यूएम के रूप में वर्गीकृत करने की अनुमति है।

प्रारंभ

4. संशोधित निर्देश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे।

प्रयोज्यता

5. यह परिपत्र सभी प्राथमिक (शहरी) सहकारी बैंकों पर लागू है।

(प्रकाश बलियारसिंह)
मुख्य महाप्रबंधक


अनुबंध

शहरी सहकारी बैंकों (यूसीबी) को वित्तीय रूप से सक्षम और सुप्रबंधित (एफएसडब्ल्यूएम) के रूप में वर्गीकृत करने के लिए मानदंडों की समीक्षा

एफएसडब्ल्यूएम स्थिति का निर्धारण करने के लिए संशोधित मानदंड निम्नानुसार दिए गए हैं :

क) संदर्भ तिथि के समय सीआरएआर यूसीबी पर लागू न्यूनतम सीआरएआर से कम से कम 1 प्रतिशत अंक ऊपर हो;

ख) शुद्ध एनपीए 3% से अधिक न हो;

ग) पिछले चार वर्षों में से कम से कम तीन वर्षों के लिए शुद्ध लाभ, बशर्ते कि पिछले वर्ष में उसे कोई शुद्ध घाटा न हुआ हो।;

घ) पिछले वित्तीय वर्ष के दौरान सीआरआर/एसएलआर के रखरखाव में कोई चूक नहीं हुई हो;

ङ) बोर्ड में कम से कम दो पेशेवर निदेशकों की मौजूदगी में मज़बूत आंतरिक नियंत्रण प्रणाली हो;

च) कोर बैंकिंग सोल्यूशन (सीबीएस) पूरी तरह से लागू हो; और

छ) पिछले दो वित्तीय वर्षों के दौरान भारतीय रिजर्व बैंक के निदेशों/दिशानिर्देशों के उल्लंघन के कारण बैंक पर कोई मौद्रिक जुर्माना नहीं लगाया गया हो।

2. संशोधित मानदंड के अनुसार एफ़एसडब्ल्यूएम यूसीबी के रूप में वर्गीकृत किए जाने के लिए पात्रता तय करने की प्रक्रिया मूल्यांकित वित्तीय स्थिति और आरबीआई निरीक्षण रिपोर्ट या लेखापरीक्षित वित्तीय विवरणों जो भी नवीनतम हो, के निष्कर्षों के आधार पर यूसीबी द्वारा स्वयं की जा सकती है। बैंकों के बोर्ड एफडब्ल्यूएसएम मानदंडों के अनुपालन की जांच करेंगे और इसे अनुमोदित करते हुए आवश्यक संकल्प पारित करेंगे और भारतीय रिजर्व बैंक के संबन्धित क्षेत्रीय कार्यालय के पर्यवेक्षण विभाग को तुरंत सूचित करेंगे, किसी भी मामले में, प्रस्ताव पारित करने की तारीख से 15 कैलेंडर दिनों के बाद नहीं भेजा जाए। यूसीबी वित्तीय विवरणों की लेखा परीक्षा और आरबीआई निरीक्षण रिपोर्ट प्राप्त होने के तुरंत बाद बोर्ड स्तर पर हर साल एफएसडब्ल्यूएम मानदंडों के अनुपालन की समीक्षा करें । यह प्रक्रिया पर्यवेक्षी समीक्षा के अधीन होगी।

3. इस परिपत्र के जारी होने पर निम्नलिखित निर्देश/परिपत्र निरस्त माने जाते हैं:-

क्रम संख्या परिपत्र संख्या दिनांक विषय
1. डीसीबीआर.सीओ.एलएस (पीसीबी) परि.सं.4/07.01.000/2014-15 28 जनवरी 2015 "विनियामक प्रयोजनों के लिए शहरी सहकारी बैंकों का वर्गीकरण - संशोधित मानदंड" पर जारी परिपत्र
2. यूबीडी.सीओ.एलएस (पीसीबी) परि.सं.20/07.01.000/2014-15 13 अक्तूबर 2014 "वित्तीय रूप से सक्षम और सुप्रबंधित (एफ़एसडबल्यूएम) शहरी सहकारी बैंकों (यूसीबी) के वर्गीकरण के लिए मानदंडों की समीक्षा" पर जारी परिपत्र के दूसरे पैरा में एफ़एसडब्ल्यूएम यूसीबी की परिभाषा
3. यूबीडी.सीओ.एलएस.(पीसीबी).परि.सं.24/07.01.000/2013-14 01 अक्तूबर 2013 "वित्तीय रूप से सक्षम और सुप्रबंधित (एफ़एसडबल्यूएम) शहरी सहकारी बैंकों (यूसीबी) के वर्गीकरण के लिए मानदंडों की समीक्षा" पर जारी परिपत्र के दूसरे पैरा में एफ़एसडब्ल्यूएम यूसीबी की परिभाषा
4. यूबीडी.सीओ.एलएस.परि.सं.26/07.01.000/2010-11 16 नवम्बर 2010 "यूसीबी - शाखाएं और विस्तार काउंटर खोलने के लिए उदारीकरण" पर जारी परिपत्र के दूसरे पैरा में एफएसडब्ल्यूएम यूसीबी की परिभाषा
5. यूबीडी.सीओ.एलएस.परि.सं.25/07.01.000/2010-11 16 नवम्बर 2010 "2010-11 के लिए मौद्रिक नीति की दूसरी तिमाही समीक्षा परिचालन क्षेत्र का विस्तार - उदारीकरण" पर जारी परिपत्र के पहले पैरा में एफएसडब्ल्यूएम यूसीबी की परिभाषा

4. निम्नलिखित परिपत्रों में एफएसडब्ल्यूएम के रूप में यूसीबी के वर्गीकरण के लिए मानदंडों पर भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा मौजूदा दिशानिर्देश/निदेश शामिल हैं।

क्रम संख्या परिपत्र संख्या दिनांक विषय
1. यूबीडी.सीओ.एलएस (पीसीबी) परि.सं.20/07.01.000/2014-15 13 अक्तूबर 2014 वित्तीय रूप से सक्षम और सुप्रबंधित (एफएसडब्ल्यूएम) शहरी सहकारी बैंकों (यूसीबी) के वर्गीकरण के लिए मानदंडों की समीक्षा
2. यूबीडी.सीओ.एलएस.(पीसीबी).परि.सं.24/07.01.000/2013-14 01 अक्तूबर 2013 वित्तीय रूप से सक्षम और सुप्रबंधित (एफएसडब्ल्यूएम) शहरी सहकारी बैंकों (यूसीबी) के वर्गीकरण के लिए मानदंडों की समीक्षा
3. यूबीडी.सीओ.एलएस.परि.सं.26/07.01.000/2010-11 16 नवम्बर 2010 यूसीबी-शाखाएं और विस्तार काउंटर खोलने के लिए नियमों का उदारीकरण
4. यूबीडी.सीओ.एलएस.परि.सं.25/07.01.000/2010-11 16 नवम्बर 2010 2010-11 के लिए मौद्रिक नीति की दूसरी तिमाही समीक्षा परिचालन क्षेत्र का विस्तार – उदारीकरण
2024
2023
2022
2021
2020
2019
2018
2017
2016
2015
2014
2013
2012
पुरालेख
Server 214
शीर्ष