बैंकिंग प्रणाली का विनियामक

बैंक राष्‍ट्रीय वित्‍तीय प्रणाली की नींव होते हैं। बैंकिंग प्रणाली की सुरक्षा एवं सुदृढता को सुनिश्चित करने और वित्‍तीय स्थिरता को बनाए रखने तथा इस प्रणाली के प्रति जनता में विश्‍वास जगाने में केंद्रीय बैंक महत्‍वपूर्ण भूमिका अदा करता है।

अधिसूचनाएं


ऋण का इक्विटी में रूपांतरण - समीक्षा

भारिबैं/2017-18/101
डीएनबीआर.पीडी(एआरसी)सीसी.संख्या 04/26.03.001/2017-18

23 नवंबर, 2017

अध्यक्ष / प्रबंध निदेशक / मुख्य कार्यकारी अधिकारी
सभी पंजीकृत आस्ति पुनर्निर्माण कंपनियां

प्रिय महोदय / महोदया,

ऋण का इक्विटी में रूपांतरण - समीक्षा

कृपया उपरोक्त विषय पर हमारे परिपत्र डीएनबीएस (पीडी) सीसी संख्या 35/एससीआरसी/26.03.001/2013-14 दिनांक 23 जनवरी 2014 को देखें।

2. आस्ति पुनर्निर्माण कंपनियों (एआरसी) द्वारा पुनर्निर्माण के अधीन उधारकर्ता कंपनी की परिवर्तन पश्चात इक्विटी की शेयरधारिता पर लगाई गई सीमा की समीक्षा कर, नीचे पैरा 3 में निर्धारित मापदंडों को पूरा करने वाली एआरसी को सरफेसी अधिनियम, 2002 के प्रावधानों के अनुपालन/भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा समय-समय पर एआरसी के लिए लागू दिशानिर्देश / निर्देश और साथ ही साथ विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम, 1999, भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम, 1934, कंपनी अधिनियम, 2013, सेबी विनियमावली और अन्य सम्बद्ध कानून के पालन के अधीन, 26% की सीमा से छूट देने का निर्णय लिया गया है। ऋण के इक्विटी में रूपांतरण के पश्चात शेयरधारिता की सीमा उस विशिष्ट क्षेत्र के लिए अनुमत विदेशी प्रत्यक्ष निवेश (एफडीआई) सीमा के अनुसार होगी।

3. नीचे उल्लिखित शर्तों को पूरा करने वाली एआरसी को उधारकर्ता कंपनी की रूपांतरण पश्चात इक्विटी के 26% शेयरहोल्डिंग की सीमा से छूट दी जाती है:

  1. एआरसी को निरंतर आधार पर 100 करोड़ रुपए की निवल स्वाधिकृत निधि (एनओएफ) की आवश्यकता का अनुपालन करना होगा;

  2. एआरसी के निदेशक मंडल में कम से कम आधे स्वतंत्र निदेशक होने चाहिए;

  3. एआरसी अपने निदेशक मंडल के अनुमोदन से ऋण के इक्विटी में रूपांतरण के लिए नीति तैयार करेगा और ऋण के इक्विटी में रूपांतरण के लिए प्रस्तावों पर निर्णय लेने के लिए बहुसंख्य स्वतंत्र निदेशकों की एक समिति को अधिकार देगा;

  4. इस योजना के अंतर्गत अधिग्रहित इक्विटी शेयरों को समय-समय पर मूल्यांकित और बाजार मूल्य से निर्धारित किया जाएगा। मूल्य निर्धारण की आवृत्ति महीने में कम से कम एक बार होगी।

4. एआरसी, कंपनियों के प्रबंधन के लिए क्षेत्र-विशिष्ट की ऐसी प्रबंधन कंपनियों / व्यक्तियों का एक पैनल तैयार करने की संभावना पर विचार कर सकती है, जिसे फर्म /कंपनियों को चलाने में विशेषज्ञता प्राप्त हो।

भवदीय,

(सी डी श्रीनिवासन)
मुख्य महाप्रबंधक

2024
2023
2022
2021
2020
2019
2018
2017
2016
2015
2014
2013
2012
पुरालेख
Server 214
शीर्ष