Click here to Visit the RBI’s new website

निविदा



भारतीय रिज़र्व बैंक, जम्मू को वाहन उपलब्ध कराने के लिए कार हायरिंग/टैक्सी ऑपरेटर एजेंसियों/कंपनियों हेतु

जमा करने की अंतिम तिथि में विस्तार

शुद्धिपत्र

भारतीय रिज़र्व बैंक, रेलहेड कॉम्प्लेक्स, जम्मू-180012 द्वारा दिनांक 01 जून, 2022 से 31 मार्च 2023 तक दस महीने की प्रारंभिक अवधि के लिए वाहन उपलब्ध कराने हेतु प्रतिष्ठित और सु-स्थापित कार हायरिंग / टैक्सी ऑपरेटर एजेंसियों / कंपनियों से ई-निविदाएं आमंत्रित की जाती हैं। निविदा एमएसटीसी लिमिटेड के ई-निविदा पोर्टल (https://mstcecommerce.com/eprochome/rbi/) के माध्यम से की जाएगी। सभी इच्छुक कंपनियों/एजेंसियों/फर्मों को निविदा प्रक्रिया में भाग लेने के लिए उपर्युक्त वेबसाइट के माध्यम से एमएसटीसी लिमिटेड के साथ स्वयं को पंजीकृत करना होगा। एमएसटीसी वेबसाइट के आरबीआई पोर्टल (https://mstcecommerce.com/eprochome/rbi/) पर ई-निविदा प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 23 मई 2022 को दोपहर 12:00 बजे तक है। इस संबंध में किसी भी स्पष्टीकरण के लिए हमारे कार्यालय में 13 मई 2022 को 15:00 बजे बोली-पूर्व बैठक आयोजित की जाएगी।

2. निविदा के संबंध में भविष्य में यदि कोई संशोधन / शुद्धिपत्र हो तो वह केवल भारतीय रिज़र्व बैंक की उपरोल्लिखित वेबसाइट पर ही जारी किया जाएगा और किसी भी समाचार-पत्र में इसे प्रकाशित नहीं किया जाएगा।


ई-निविदा की अनुसूची नीचे दी गई है:

विभाग का नाम मानव संसाधन प्रबंध विभाग
कार्य का नाम भारतीय रिज़र्व बैंक, जम्मू के लिए वाहन उपलब्ध कराने हेतु कार / टैक्सी ऑपरेटर एजेंसियों / कंपनियों का पैनल तैयार करना
कुल अनुमानित लागत प्रतिवर्ष 10 लाख
निंविदा फॉर्म जारी करने की तिथि 06 मई 2022
बोली-पूर्व बैठक की तिथि (ऑफलाइन) 13 मई 2022
वेबसाइट https://www.rbi.org.in
दस्तावेज़ और सीलबंद कोटेशन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 23 मई 2022 को दोपहर 12:00 बजे तक
भाग-I खोले जाने की तिथि 23 मई 2022 को दोपहर 3:00 बजे

क्षेत्रीय निदेशक
भारतीय रिज़र्व बैंक
जम्मू


2024
2023
2022
2021
2020
2019
2018
2017
2016
2015
2014
2013
2012
पुरालेख
Server 214
शीर्ष