निविदा



भारतीय रिजर्व बैंक, चंडीगढ़, वार्षिक रख-रखाव अनुबंध के अंतर्गत सेक्टर 30A एवं 44B स्थित आवासीय कॉलोनियों में लगे हुये Kent RO Purifiers की सर्विसिंग के कार्य के लिए

प्रस्तुत करने हेतु समय विस्तार

पूर्व-बोली बैठक के कार्यवृत्त

भारतीय रिजर्व बैंक, चंडीगढ़, वार्षिक रख-रखाव अनुबंध के अंतर्गत सेक्टर 30A एवं 44B स्थित आवासीय कॉलोनियों में लगे हुये Kent RO Purifiers की सर्विसिंग के कार्य के लिए ई-निविदा प्रक्रिया आमंत्रित करता है।

2. कार्य की अनुमानित लागत, 9,73,500/- है। यह एक खुली निविदा है। केवल वे फर्में, जो MSTC पोर्टल पर पंजीकृत हैं, निविदा प्रक्रिया में भाग ले सकेंगी। निविदा दस्तावेज वेबसाइट www.rbi.org.in पर 20 जनवरी, 2021 से डाउनलोड के लिए उपलब्ध हैं।

3. ऑनलाइन निविदा दो भागों में जमा की जाएगीl निविदा के भाग-I में प्रस्तावित कार्य के लिए बैंक की मानक तकनीकी और वाणिज्यिक शर्तें होंगी, जिन्हें निविदाकारों द्वारा स्वीकार किया जाना चाहिए। निविदा के भाग-II में बैंक की मात्रा निर्धारित की जाएगी और निविदाकर्ता की मूल्य बोली ऑनलाइन प्रस्तुत की जाएगी।

4. पात्रता मानदंड को पूरा करने वाली और कार्य-आदेश के लिए विचार किए जाने की इच्छा रखने वाले सभी फर्मों को आवश्यक दस्तावेज 11 फरवरी 2021 (02:00 अपराह्न) तक या उससे पहले www.mstcecommerce.com/eprochome/rbi पर अपलोड करने होंगे।

5. निविदा के भाग-I को MSTC वेबसाइट पर 11 फरवरी, 2021 को दोपहर 03:00 बजे खोला जाएगा।

निविदा की समयावधि इस प्रकार है:

a. ई-टेंडर नाम भारतीय रिजर्व बैंक, चंडीगढ़, वार्षिक रख-रखाव अनुबंध के अंतर्गत सेक्टर 30A एवं 44B स्थित आवासीय कॉलोनियों में लगे हुये Kent RO Purifiers की सर्विसिंग के कार्य के लिए ई-निविदा प्रक्रिया
b. ई-निविदा संख्या RBI/Chandigarh/Estate/316/20-21/ET/447
c. निविदा प्रणाली ई-प्रापण प्रणाली
(Online Part I - Techno-Commercial Bid and Part II - Price Bid through
(www.mstcecommerce.com/eprochome/rbi)
d. Date of NIT available to parties to download from RBI website www.rbi.org.in जनवरी 20, 2021 (बुधवार)
e. पूर्व बोली बैठक (Off-line) जनवरी 28, 2021 (गुरुवार) भारतीय रिजर्व बैंक, मुख्य कार्यालय इमारत, संपदा विभाग, तीसरी मंजिल, में 11:00 am से 12:00 pm तक
f. Last date for submission of e-Tender फ़रवरी 11, 2021 (गुरुवार) 02:00 pm
g. बयाना राशि (ईएमडी) (केवल NEFT के माध्यम से) . 19,470/- in the form of NEFT भारतीय रिजर्व बैंक, चंडीगढ़ के पक्ष में
पता:
भारतीय रिजर्व बैंक, सैक्टर 17, चंडीगढ़ - 160017
NEFT का विवरण
लाभार्थी का नाम: संपदा <space> आपकी कंपनी का नाम
लाभार्थी का खाता संख्या: 186003001
IFSC: RBIS0CGPA01 (5th and 10th being zero)
h. ईएमडी जमा करने का अंतिम तारीख फ़रवरी 11, 2021 (गुरुवार) 02:00 pm
i. www.mstcecommerce.com/eprochome/rbi पर ई-निविदा (ऑनलाइट तकनीकी-वाणिज्यिक बोली और मूल्य बोली) प्रारंभ होने की तारीख जनवरी 21, 2021 (गुरुवार) from 2:00 pm
j. ई-निविदा (तकनीकी-वाणिज्यिक बोली एवं मूल्य बोली) बंद होने की तारीख फ़रवरी 11, 2021 (गुरुवार) 02:00 pm
k. i. निविदा का भाग-I (अर्थात् तकनीकी-वाणिज्यिक बोली) खोलने की तारीख

ii. भाग-II (मूल्य बोली) खोलने की तारीख

a. फ़रवरी 11, 2021 (गुरुवार) 03:00 pm

b. उसी दिन या बाद की तारीख में ऑनलाइन खोला जा सकता है।
l. अंतरण फीस . ----------- (inclusive of GST @18%)
अंतरण फीस का भुगतान एमएसटीसी भुगतान गेटवे/एनईएफटी/आरटीजीएस के माध्यम से एमएसटीसी लिमिटेड के पक्ष में किया जायेगा।
कृपया भारतीय रिज़र्व बैंक, चंडीगढ़ को यह लेनदेन शुल्क हस्तांतरित न करें
m. कार्य की अनुमानित लागत . 9,73,500/- ( नौ लाख तिहत्तर हजार पाँच सौ मात्र)

2024
2023
2022
2021
2020
2019
2018
2017
2016
2015
2014
2013
2012
पुरालेख
Server 214
शीर्ष