Click here to Visit the RBI’s new website

निविदा



शुद्धिपत्र - मुद्रा नोट बाक्स/सिक्कों के बैगों के परिचालन के लिए श्रमिक और पर्याप्त संख्या में पूर्ण रूप से कवर कंटेनर ट्रक/वाहन की आपूर्ति, कोलकाता

शुद्धिपत्र - दिनांक 08 जुलाई 2020

शुद्धिपत्र - दिनांक 29 मई 2020

शुद्धिपत्र - दिनांक 22 अप्रैल 2020

शुद्धिपत्र - दिनांक 26 मार्च 2020

निर्गम विभाग, भारतीय रिज़र्व बैंक(आरबीआई) कोलकाता ने मुद्रा नोट बाक्स/सिक्कों के बैगों के परिचालन के लिए श्रमिक और पर्याप्त संख्या में पूर्ण रूप से कवर कंटेनर ट्रक/वाहन की आपूर्ति के लिए दो भागों (भाग I और भाग II) में ई निविदा सं: RBI/Kolkata/Kolkata/14/19-20/ET/399 आमंत्रित किया है।

भारतीय रिज़र्व बैंक के अधिकारियों की उपस्थिति में विषयक निविदा के संबंध में पूर्व बोली बैठक दिनांक 06 मार्च 2020 को पूर्वाहन 11:00 बजे भारतीय रिज़र्व बैंक कोलकाता के छ्ठी मंजिल में आयोजित हुई। इसके अनुवर्तन तथा पूर्व निविदा बैठक के दौरान संभावित निविदाकारों द्वारा उठाए गए प्रश्नों के आधार पर निविदा दस्तावेज के भाग I और भाग- II में दिए गए स्पष्टीकरण को नोट करें:

भाग–I

क्रम निविदा दस्तावेज के अनुसार बैंक की आवश्यकता स्पष्टीकरण और संशोधन
1. सेक्शन II: निविदाकारों के लिए पात्रता
बिन्दु -2.4.2 (g)
पर्याप्त मोटाई वाली, विशेषत: बुलेट / टैम्पर प्रूफ डबल लॉकिंग व्यवस्था के साथ मेटालिक बॉडी वाली पूर्ण रूप से कवर 10 कंटेनर ट्रक/वाहन, जिसमें ग्लोबल पोजिसनिंग प्रणाली (जीपीएस) सुविधा सक्रिय हो तथा 50 नोट के बक्‍सों का भंडारण क्षमता हो, प्रत्येक बॉक्‍स का वजन लगभग 140 किलोग्राम और आकार लगभ 82x71x32 सेन्टीमीटर होता है तथा कंटेनर ट्रक/वाहन ठेकेदार/फर्म के नाम पर हो। कंटेनर ट्रक/ वाहन हूटर सहित वायरलेस मोबाइल संचार प्रणाली से सज्जित हो। कंटेनर ट्रक/ वाहन में पैसेंजर और कार्गो कम्पार्ट्नेमेंट दोनों में उच्च रिसाल्यूशन सीसीटीवी कवरेज होना चाहिए। कंटेनर ट्रक/ वाहन की अधिकतम ऊंचाई 10 फीट होनी चाहिए जिससे वह आरबीआई के परिसर में प्रवेश कर सके। अत: इस खंड को संशोधित किया गया है यथा - पूर्ण रूप से कवर कंटेनर ट्रक/ वाहन की ऊंचाई 10 फीट से कम होनी चाहिए।
2. सेक्शन II-बैंक गारेंटी पर्फ़ामेंस (पीबीजी)
बिन्दु 2.10.2
कार्य के सौंपने के लिए, सफल निविदाकर्ता को करार के निष्पादन को पूरा करने और परिवहन किए जा रहे खजाने के लिए सुरक्षा जमा के रूप में अनुसूचित बैंक से रिज़र्व बैंक के पक्ष में बैंक गारंटी (बीजी) के रूप में रु.10 करोड़ (केवल दस करोड़ रुपये) के बराबर राशि का बैंक गारंटी बैंक अनुबंध-1 के अनुसार निर्धारित फार्म में प्रस्‍तुत करना होगा। निष्पादन बैंक गारंटी की राशि रु.5 करोड़ (रुपए पाँच करोड़ मात्र) रखने का निर्णय लिया गया है। मार्गस्‍थ सिक्कों का मूल्‍य (जो कि परिवहन के दौरान ठेकेदार के कब्जे में होगा) कभी भी बैंक गारंटी के मूल्य से अधिक नहीं होगा।
3. सेक्शन II – कार्य का वितरण वर्ष के दौरान कवर किए गए किलोमीटर के आधार पर किया जाएगा।
बिन्दु -2.30 (x)
संपूर्ण कार्यों को L1 और L2 के बीच 60:40 (लगभग) के अनुपात में विभाजित किया जाएगा बशर्ते कि L2 बोलीदाता L1 बोलीदाता द्वारा ऑफर और स्‍वीकृत दरों को स्वीकार करने के लिए सहमत हो। बोलीदाताओं और बैंक गारंटी के बीच काम का वितरण केवल सिक्कों के परिवहन के लिए लागू होगा।

भाग-II

लॉट का नाम लॉट की संख्‍या विवरण मात्रा यूओएम दर/यूओएम RATE/
सिक्‍कों के 3 थैला/ एक बोरी के लिए मजदूरी 3(a)(i) अलीपुर स्थि‍त आरबीआई टकसाल वॉल्ट और भारतीय रिजर्व बैंक के मुख्‍य कार्यालय परिसर में कंटेनर से (भारतीय रिजर्व बैंक के अन्य कार्यालयों से प्रेषित सिक्‍के) सिक्कों के थैले / बोरियों की हैंडलिंग, (ए) प्रति 3 सिक्का थैला दर
(भारतीय रिजर्व बैंक के मुख्‍य कार्यालय परिसर के भीतर)
1 प्रति 3 सिक्का थैला दर  
सिक्‍कों के 3 थैला/ एक बोरी के लिए मजदूरी 3(a)(ii) अलीपुर स्थि‍त आरबीआई टकसाल वॉल्ट और भारतीय रिजर्व बैंक के मुख्‍य कार्यालय परिसर में कंटेनर से (भारतीय रिजर्व बैंक के अन्य कार्यालयों से प्रेषित सिक्‍के) सिक्कों के थैले / बोरियों की हैंडलिंग, (ए) प्रति 3 सिक्का थैला दर
(भारतीय रिजर्व बैंक के मुख्‍य कार्यालय परिसर के बाहर)
1 प्रति 3 सिक्का थैला दर  
सिक्‍कों के 3 थैला/ एक बोरी के लिए मजदूरी 3(b)(i) अलीपुर स्थि‍त आरबीआई टकसाल वॉल्ट और भारतीय रिजर्व बैंक के मुख्‍य कार्यालय परिसर में कंटेनर से (भारतीय रिजर्व बैंक के अन्य कार्यालयों से प्रेषित सिक्‍के) सिक्कों के थैले / बोरियों की हैंडलिंग, (बी) प्रति बोरी दर
(भारतीय रिजर्व बैंक के मुख्‍य कार्यालय परिसर के भीतर)
1 प्रति बोरी दर  
सिक्‍कों के 3 थैला/ एक बोरी के लिए मजदूरी 3(b)(ii) अलीपुर स्थि‍त आरबीआई टकसाल वॉल्ट और भारतीय रिजर्व बैंक के मुख्‍य कार्यालय परिसर में कंटेनर से (भारतीय रिजर्व बैंक के अन्य कार्यालयों से प्रेषित सिक्‍के) सिक्कों के थैले / बोरियों की हैंडलिंग, (बी) प्रति बोरी दर
(भारतीय रिजर्व बैंक के मुख्‍य कार्यालय परिसर के बाहर)
1 प्रति बोरी दर  
सिक्‍कों के 3 थैला/ एक बोरी के लिए मजदूरी 4 सिक्का प्रेषण के लिए आरबीआई टकसाल वॉल्‍ट में सिक्के की बोरियों की सिलाई, सील, मार्किंग और स्टैकिंग के लिए विभिन्न मजदूरी
(सभी प्रकार के कार्य)
1 प्रति बोरी दर  

मूल ई-निविदा के अन्य नियम और शर्तें अपरिवर्तित रहेंगी।

(मोनिषा चक्रवर्ती)
 मुख्‍य महाप्रबंधक तथा प्रभारी अधिकारी
भारतीय रिज़र्व बैंक
कोलकाता

दिनांक: 18.03.2020


2024
2023
2022
2021
2020
2019
2018
2017
2016
2015
2014
2013
2012
पुरालेख
Server 214
शीर्ष