निविदा



भारतीय रिज़र्व बैंक, पटना के स्टाफ कैंटीन में खान-पान (कैटरिंग) सेवा प्रदान करने के लिए

प्रस्तुत करने हेतु समय विस्तार दिनांक 03 जून 2020

प्रस्तुत करने हेतु समय विस्तार दिनांक 13 अप्रैल 2020

प्रस्तुत करने हेतु समय विस्तार दिनांक 24 मार्च 2020

भारतीय रिज़र्व बैंक, पटना अपने स्टाफ कैंटीन में खान-पान (कैटरिंग) सेवा प्रदान करने के लिए ऐसी प्रतिष्ठित और सुप्रसिद्ध कैटरिंग एजेंसियों / फर्मों / कंपनियों से आवेदन आमंत्रित करता है जिन्हें सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों/ बैंकों/ वित्तीय संस्थाओं / कॉरपोरेट्स/ विश्वविद्यालयों में कैंटीन चलाने का पर्याप्त अनुभव हो।

2. निम्नांकित पूर्व-योग्यता मानदंडों को पूरा करने वाली एजेंसियों पर ही विचार किया जाएगा:

क्रम सं. पूर्व-योग्यता पात्रता मानदंड
1. निविदाकार के पास किसी भी सार्वजनिक क्षेत्र के संगठन/ बैंक/ वित्तीय संस्थान/ कॉरपोरेट/ विश्वविद्यालय में 3 वर्ष या इससे अधिक के लिए खान-पान सेवा प्रदान करने का अनुभव होना चाहिए। (सहायक दस्तावेज उपलब्ध कराएँ)
2. निविदाकार के पास खान-पान का कारोबार चलाने के लिए एफएसएसआई प्रमाणपत्र या संबंधित राज्य प्राधिकरण से वैध प्रासंगिक लाइसेंस होना चाहिए।
3. निविदाकार को पिछले तीन वर्षों के लिए आयकर रिटर्न तथा चार्टर्ड अकाउंटेंट से विधिवत प्रमाणित कुल कारोबार (टर्नओवर) की प्रति उपलब्ध करानी चाहिए।
4. निविदाकार के पास जीएसटी पंजीकरण होना चाहिए।
5. निविदाकार को ठेका श्रम (विनियमन और उत्सादन) अधिनियम, 1970 के अधीन श्रम विभाग में पंजीकृत होना चाहिए। (सहायक दस्तावेज उपलब्ध कराएँ)
6. निविदाकार को अपने डाक का पता, ई-मेल आईडी, टेलीफोन नंबर, मोबाइल नंबर, फैक्स आदि के साथ-साथ अपने बैंक का ब्यौरा भी देना चाहिए।
7. निविदाकार के पास उपयुक्त व्यावसायिक योग्यता (जैसे- आतिथ्य में डिप्लोमा/ डिग्री, यदि हो तो उक्त कार्मिक का नाम और योग्यता)
8. निविदाकार का पिछले तीन वर्षों के दौरान प्रत्येक वर्ष में कम से कम रु. 9,00,000/- का कुल कारोबार होना चाहिए।
9. निविदाकार को रु. 50,000/- की बयाना जमाराशि देनी है।

क्रम सं. पूर्व-योग्यता पात्रता मानदंड - सिर्फ एसएचजी/ एसएचजी फेडरेशन के लिए
1. निविदाकार के पास किसी भी सार्वजनिक क्षेत्र के संगठन/ बैंक/ वित्तीय संस्थान/ कॉरपोरेट/ विश्वविद्यालय में 1 वर्ष या इससे अधिक के लिए खान-पान सेवा प्रदान करने का अनुभव होना चाहिए। (सहायक दस्तावेज उपलब्ध कराएँ)
2. निविदाकार के पास खान-पान का कारोबार चलाने के लिए एफएसएसआई प्रमाणपत्र या संबंधित राज्य प्राधिकरण से वैध प्रासंगिक लाइसेंस होना चाहिए।
3. निविदाकार को पिछले एक वर्ष के लिए आयकर रिटर्न तथा चार्टर्ड अकाउंटेंट से विधिवत प्रमाणित कुल कारोबार (टर्नओवर) की प्रति उपलब्ध करानी चाहिए।
4. निविदाकार के पास जीएसटी पंजीकरण होना चाहिए।
5. निविदाकार को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन में पंजीकृत होना चाहिए। (सहायक पंजीकृत दस्तावेज उपलब्ध कराएँ)
6. निविदाकार को अपने डाक का पता, ई-मेल आईडी, टेलीफोन नंबर, मोबाइल नंबर, फैक्स आदि के साथ-साथ अपने बैंक का ब्यौरा भी देना चाहिए।
7. निविदाकार का पिछले एक वर्ष के दौरान हर वार्षिक में कम से कम रु. 4,00,000/- का कुल कारोबार होना चाहिए।
8. निविदाकार को रु. 10,000/- की बयाना जमाराशि देनी है।

3. निविदा फॉर्म हमारी वेबसाइट http://www.rbi.org.in से डाउनलोड किए जा सकते हैं या भारतीय रिजर्व बैंक, मानव संसाधन प्रबंधन विभाग, पटना क्षेत्रीय कार्यालय, दक्षिण गांधी मैदान, पटना -800001 से 09 मार्च 2020 से 30 मार्च 2020 तक किसी भी कार्य दिवस को पूर्वाह्न 11.00 बजे से अपराह्न 4.00 बजे के बीच पर प्राप्त किए जा सकते हैं।

4. उक्त निविदा दो अलग-अलग मुहरबंद लिफाफों में, दो भागों में अर्थात भाग I (तकनीकी बोली) और भाग II (वित्तीय बोली) में प्रस्तुत की जाएगी और इन्हें एक बड़े मुहरबंद लिफाफे में रखा जाएगा। विधिवत रूप से पूर्ण निविदा को मुहरबंद लिफाफे में, जिसके ऊपर “भारतीय रिज़र्व बैंक, पटना के स्टाफ कैंटीन में खान-पान (कैटरिंग) सेवा प्रदान करने के लिए निविदा” लिखा हो, क्षेत्रीय निदेशक, भारतीय रिज़र्व बैंक, पटना क्षेत्रीय कार्यालय, दक्षिण गांधी मैदान, पटना-800001 को 30 मार्च 2020 को अपराह्न 5.00 बजे तक प्रस्तुत किया जाना है। इस प्रयोजन से पहली मंजिल पर एक बॉक्स रखा गया है। तकनीकी बोली (निविदा का भाग I) 31 मार्च 2020 को अपराह्न 3.00 बजे निविदाकर्ताओं के अधिकृत प्रतिनिधियों की उपस्थिति में, जो उपस्थित रहना चाहें, खोला जाएगा। कीमत बोली (निविदा का भाग II) केवल उन्हीं बोलीदाताओं के लिए खोला जाएगा जिन्हें उनकी निविदा के भाग I की संविक्षा के बाद योग्य पाया गया हो। भाग II 02 अप्रैल 2020 को खोला जाएगा जिसकी सूचना सभी योग्य निविदाकारों को दी जाएगी। बोली लगाने वाले लोग किसी भी प्रकार की सहायता के लिए श्री आकाश चौबे, प्रबंधक, मानव संसाधन प्रबंध विभाग (मोबाइल न. 7000153011) से संपर्क कर सकते हैं।

5. बैंक के पास किसी भी निविदा या सभी निविदाओं को बिना कोई कारण बताए अस्वीकार करने का अधिकार सुरक्षित है।

क्षेत्रीय निदेशक
भारतीय रिज़र्व बैंक
पटना
दिनांक: 08 मार्च 2020


2024
2023
2022
2021
2020
2019
2018
2017
2016
2015
2014
2013
2012
पुरालेख
Server 214
शीर्ष