ई-निविदा संख्या: आरबीआई/बैंगलोर क्षेत्रीय कार्यालय/एस्टेट/15/23-24/ईटी/550
इच्छुक निविदाकारों के प्रश्नों, यदि कोई हों, को संबोधित करने के लिए 18 मार्च, 2024 को अपराह्न 3:00 बजे आरबीआई, बेंगलुरु के संपदा विभाग में उपरोक्त विषय पर बोली-पूर्व बैठक आयोजित की गई थी।
कोई भी निविदाकर्ता इसमें शामिल नहीं हुआ।
क्षेत्रीय निदेशक भारतीय रिजर्व बैंक बेंगलुरु