Click here to Visit the RBI’s new website

निविदा



बोली-पूर्व बैठक का कार्यवृत्त - भारतीय रिज़र्व बैंक, हैदराबाद के मुख्य कार्यालय परिसर में 500 केवीए डीजल जेनरेटर सेट (ध्वनिक बाड़े और एएमएफ पैनल के साथ) की आपूर्ति, स्थापना, परीक्षण और कमीशनिंग हेतु

ई-निविदा सं. आरबीआई/हैदराबाद/संपदा/307/22-23/ईटी/450

07 दिसम्बर 2022 को बैंक वेबसाइट, एमएसटीसी पोर्टल पर नोटिस इनवाईटिंग टेंडर (एनआईटी) प्रकाशित करने के बाद भारतीय रिजर्व बैंक, हैदाराबाद ने मुख्य कार्यालय परिसर में 500 केवीए डीजल जेनरेटर सेट (ध्वनिक बाड़े और एएमएफ पैनल के साथ) की आपूर्ति, स्थापना, परीक्षण और कमीशनिंग हेतु ई-निविदाएं आमंत्रित की गई थी। अनुसूची के अनुसार, बोली-पूर्व बैठक 14 दिसम्बर 2022 को सुबह 11.00 बजे मुख्य कार्यालय भवन (पहली मंजिल), भारतीय रिज़र्व बैंक, हैदराबाद के बैठक कक्ष में आयोजित की गई।

2. प्री-बिड मीटिंग में मेसेर्स ओजस पावर एंड टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। फर्म को सभी प्रमुख नियम और शर्तें विस्तार से समझाई गईं।

3. फर्म के प्रतिनिधियों द्वारा उठाए गए 'इंजन की बनावट' से संबंधित प्रश्नों को यह कहते हुए स्पष्ट किया गया था कि 'इंजन की बनावट' पूरी तरह से निविदा दस्तावेज में प्रकाशित 'अनुमोदित निर्माताओं की सूची' के अनुसार होनी चाहिए।

4. आगे यह स्पष्ट किया गया कि निविदा दस्तावेज में निर्दिष्ट अन्य सभी शर्तों का पालन किया जाना है।

5. उपरोक्त सभी बिंदुओं को फर्म द्वारा नोट किया गया।

6. सहायक महाप्रबंधक (टेक-इलेक्ट्रिकल) के धन्यवाद ज्ञापन के साथ बैठक संपन्न हुई।

कृपया नोट करें:

  1. यह दस्तावेज (पूर्व बोली बैठक के कार्यवृत्त) निविदा का एक भाग होगा।

  2. बोली दस्तावेज के शेष नियम, शर्तें और विनिर्देश यथावत रहेंगे।

  3. उपरोक्त संशोधन / स्पष्टीकरण सभी इच्छुक बोलीदाताओं की जानकारी के लिए जारी किए गए हैं।

  4. फर्म द्वारा बोली प्रस्तुत करना बोली दस्तावेज और ऊपर दिए गए संशोधनों/स्पष्टीकरणों के अनुरूप माना जाएगा।


अनुलग्नक - १

प्रतिभागियों की सूची

क्रमिक संख्या नाम और पद संगठन / प्रतिष्ठान
1) श्री जगदीश कुमार तलकोना, उ. म. प्र. (संपदा) भारतीय रिज़र्व बैंक
2) श्री सुनील कुमार बर्नवाल, स. म. प्र. – तक. (संपदा) भारतीय रिज़र्व बैंक
3) श्री यू रवि कुमार, स. म. प्र. – तक. (संपदा) भारतीय रिज़र्व बैंक
4) श्री मुकेश एन मेश्राम, स. प्र. (संपदा) भारतीय रिज़र्व बैंक
5) श्रीमती अमृता तेरदाल स. प्र. (संपदा) भारतीय रिज़र्व बैंक
6) श्री एस आर वसंत कुमार मेसेर्स ओजस पावर एंड टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड
7) श्री प्रेमचंद नागरी मेसेर्स ओजस पावर एंड टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड

2024
2023
2022
2021
2020
2019
2018
2017
2016
2015
2014
2013
2012
पुरालेख
Server 214
शीर्ष