Click here to Visit the RBI’s new website

निविदा



भारतीय रिज़र्व बैंक, कानपुर के मुख्य कार्यालय परिसर में मल्टी ज़ोन (12 ज़ोन) डी एफ एम डी (डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर, कैमरा सहित) के आपूर्ति, संस्थापन, निरीक्षण एवं कमीशनिंग" के लिए

"भारतीय रिज़र्व बैंक, कानपुर के मुख्य कार्यालय परिसर में मल्टी ज़ोन (12 ज़ोन) डी एफ एम डी (डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर, कैमरा सहित) के आपूर्ति, संस्थापन, निरीक्षण एवं कमीशनिंग" के लिए भाग-I और भाग-II में निविदाएं आमंत्रित करता है, जिसकी अनुमानित लागत 2.18 लाख (18% जीएसटी सहित) है। कार्य आदेश जारी होने के 10वें दिन से 60 दिन की अवधि के भीतर कार्य पूरा किया जाना है।

निविदा फॉर्म द्वितीय तल (2nd Floor), संपदा विभाग, भारतीय रिज़र्व बैंक, महात्मा गांधी मार्ग, कानपुर, उत्तर प्रदेश में दिनांक 30.09.2022 से 01.11.2022 तक उपलब्ध होंगे अथवा उक्त निविदा फॉर्म को हमारी वेबसाइट www.rbi.org.in. (https://rbi.org.in/Scripts/BS_ViewTenders.aspx) से डाउनलोड किया जा सकता है। निविदा फॉर्म द्वितीय तल (2nd Floor), संपदा विभाग, भारतीय रिज़र्व बैंक, महात्मा गांधी मार्ग, दि माल, कानपुर के पते पर सीलबंद लिफाफे में दिनांक 01 नवंबर 2022, 13:00 बजे तक प्रस्तुत करने होंगे।

बैंक बिना कोई कारण बताए किसी या सभी निविदाओं को स्वीकार या अस्वीकार करने का अधिकार सुरक्षित रखता है।

a. अनुमनित लागत 2.18 लाख
b. निविदा का माध्यम ऑफलाइन - निविदा (भाग-1 और भाग-II) सभी दस्तावेजों के साथ सीलबंद लिफाफे में जमा की जानी है।
c. पक्षकारों के लिए निविदा एवं एन आई टी डाउनलोड करने की तिथि। 30 सितंबर, 2022
d. बोली-पूर्व बैठक ऑफलाइन – अक्तूबर 20, 2022 को प्रातः 11:30 बजे।
स्थल: भारतीय रिज़र्व बैंक, द्वितीय मंजिल, संपदा विभाग, माल रोड, कानपुर
e) i) बयाना जमा राशि एन.ई.एफ.टी/ बैंक गारंटी/डिमांड ड्राफ्ट/बैंकर्स चेक के माध्यम से ई एम डी और लेनदेन विवरण (यूटीआर नंबर अथवा एन ई एफ टी/डिमांड ड्राफ्ट/बैंकर्स चेक स्कैन की हुई प्रतियां (पीडीएफ में) estatekanpur@rbi.org.in को भेजें।

ii) निविदा शुल्क
4,400/- भारतीय रिज़र्व बैंक कानपुर के खाता सं. 186003001, आईएफएससी RBIS0KNPA01 (कृपया “0” को शून्य पढ़ें) में एनईएफटी/ नेट बैंकिंग/ डिमांड ड्राफ्ट/बैंक गारंटी किसी भी अनुसूचित बैंक द्वारा निर्गत के माध्यम से जमा किए जाने है।

शून्य
f) ई एम डी प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 01 नवंबर, 2022 को 13.00 बजे तक
g) निविदा जारी होने की तिथि 30 सितंबर, 2022
h) निविदा जमा करने की अंतिम तिथि 01 नवंबर, 2022 को 13:00 बजे तक
i) भाग-I (अर्थात् टेक्नो-कमर्शियल बोली) के खुलने की तिथि और समय :-

भाग-II (अर्थात् मूल्य बोली) के खुलने की तिथि की सूचना अलग से दी जाएगी।
01 नवंबर, 2022 को 15:00 बजे से

इच्छुक निविदाकारों को 4,400/- की बयाना जमा राशि भारतीय रिज़र्व बैंक, कानपुर के खाता सं.186003001, IFSC कोड RBIS0KNPA01 में NEFT/डिमांड ड्राफ्ट/बैंक गारंटी (किसी भी अनुसूचित बैंक द्वारा निर्गत) के माध्यम से जमा करना होगा।

आवेदन करने के इच्छुक आवेदकों को प्रॉसेसिंग के दैरान अपेक्षित योग्यता के समर्थन में दस्तावेजी साक्ष्य प्रस्तुत करके बैंक को संतुष्ट करना होगा। यदि वे ऐसा करने में विफल होते हैं तो बैंक के पास उनकी बोली को अस्वीकार करने का अधिकार सुरक्षित है। बयाना जमा राशि के बिना निविदाएं किसी भी परिस्थिति में स्वीकार नहीं की जाएंगी।

बैंक सबसे कम बोली की निविदा स्वीकार करने के लिए बाध्य नहीं है और किसी भी निविदा को पूर्ण रूप से अथवा आंशिक रूप से स्वीकार करने का अधिकार उसके पास सुरक्षित है। बैंक के पास बिना कोई कारण बताए सभी निविदाओं को अस्वीकार करने का अधिकार सुरक्षित है।

यदि निविदा के संबंध में भविष्य में कोई संशोधन/शुद्धिपत्र जारी किया जाता है तो उसे उपरोक्तानुसार सिर्फ भारतीय रिज़र्व बैंक की वेबसाइट पर सूचित किया जाएगा तथा उसे समाचार-पत्र में प्रकाशित नहीं किया जाएगा।

क्षेत्रीय निदेशक
भारतीय रिजर्व बैंक
कानपुर


2024
2023
2022
2021
2020
2019
2018
2017
2016
2015
2014
2013
2012
पुरालेख
Server 214
शीर्ष