Click here to Visit the RBI’s new website

निविदा



बोली-पूर्व बैठक का कार्यवृत्‍त - भारतीय रिजर्व बैंक, रांची को क्रेडिट पर्ची के आधार पर दवाईयों तथा गैर औषधीय वस्तुओं की आपूर्ति के लिए केमिस्ट का पैनल तैयार करना

परिशिष्ट

शुद्धिपत्र

(ई-निविदा सं. RBI/Ranchi/Estate/46/22-23/ET77)

शीर्षांकित ई-निविदा के लिए दिनांक 31 मई 2022 को पूर्वाहन 11.00 बजे बोली पूर्व बैठक का आयोजन रिज़र्व बैंक, रांची के मुख्य कार्यालय परिसर में किया गया।

2. (a) बैठक में उपस्थित होने वाले बैंक अधिकारियों की सूची -

भारतीय रिज़र्व बैंक, रांची
क्रम सं. नाम पदनाम
1. श्री रिचर्ड आलोक एक्का समप्र
2. श्रीमती बिमला भगत समप्र
3. श्रीमती संगिता सोरेन सप्र
4. श्री सुमित कुमार सप्र

(b) कंपनी / व्यक्ति / फर्म / ठेकेदार के प्रतिनिधि की सूची

क्रम सं. नाम पता
1. श्री संतोष कुमार गुप्ता अंकुर मेडिकल्स, कांके
2. श्री सौरभ गुप्ता कलकत्ता फार्मा, कचहरी चौक
3. श्री आशीष टोप्पो आशीष फार्मा, हटिया
4. श्री आकाश साहा आर्किड मेडिकल सेंटर, लालपुर थाना

3. बैठक के दौरान प्रतिभागियों द्वारा उठाए गए सवाल और बैंक द्वारा दिया गया स्पष्टीकरण नीचे दिए गए हैं।

क्रम सं. प्रश्न हमारी टिप्पणी / जवाब
1. क्या दवाई उसी दिन उपलब्ध करवाना है? निविदा दस्तावेज में दिए गए दिशानिर्देश का संदर्भ लेने के लिए सूचित किया गया।
2. क्या बयाना राशि कम हो सकता है? ईएमडी राशि में कोई परिवर्तन नहीं हो सकता है।
3. यदि एक से अधिक आपूर्तिकर्ताओं को सूचीबद्ध किया जाता है तो आदेश किस प्रकार दिया जाएगा? यह सूचित किया गया कि आपूर्तिकर्ता की पसंद कर्मचारियों पर निर्भर करेगी।
4. किसी दवा का अन्य वैकल्पिक रूप कौन तय करेगा? बैंक चिकित्सा सलाहकार एक दवा के स्थान पर किसी अन्य वैकल्पिक दवाएं देने के संबंध में निर्णय लेगा, बशर्ते कि कर्मचारी उसे स्वीकार करे।
5. कौन से दस्तावेज जमा करने हैं निविदा दस्तावेज और शुद्धिपत्र/ परिशिष्ट यदि कोई हो, में दिए गए दिशानिर्देश का संदर्भ लेने के लिए सूचित किया गया।
6. बिल भुगतान के लिए समय-सीमा क्या होगी? निविदा दस्तावेज में दिए गए दिशानिर्देश का संदर्भ लेने के लिए सूचित किया गया।

नोटः उपर्युक्त स्पष्टीकरण सभी इच्छुक बोलीदाताओं की सूचना के लिए जारी किए जाते हैं। बोली पूर्व बैठक (प्री-बिड मीटिंग) का कार्यवृत्त बोली दस्तावेज़/करार का हिस्सा होगा। बोली दस्तावेज़ के शेष नियम और शर्तें और विनिर्देश यथावत रहेगा। इसलिए, इसे निविदाकारों द्वारा निविदा के साथ हस्ताक्षरित और प्रस्तुत किया जाएगा। बोलियों को प्रस्तुत करने का अर्थ यह लगाया जाएगा कि वह बोली दस्तावेज और संशोधनों/स्पष्टीकरणों के अनुरूप है।

महाप्रबंधक (प्रभारी अधिकारी)
भारतीय रिज़र्व बैंक, रांची


2024
2023
2022
2021
2020
2019
2018
2017
2016
2015
2014
2013
2012
पुरालेख
Server 214
शीर्ष