ई-निविदा संख्या: RBI/Jammu/HRMD/7/22-23/ET/56
उपर्युक्त विषयांकित ई-निविदा संख्या RBI/Jammu/HRMD/7/22-23/ET/56 का संदर्भ लें जिसे दिनांक 09 मई 2022 को भारतीय रिज़र्व बैंक की वेबसाइट (www.rbi.org.in) और एमएसटीसी पोर्टल (www.mstcecommerce.com) के “निविदाएं” लिंक के अंतर्गत अपलोड/जारी किया गया था।
2. इस संबंद्ध में सूचित किया जाता है कि बोलियों के साथ-साथ ईएमडी प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि बढ़ाकर दिनांक 30 मई 2022 को अपराह्न 14:00 बजे तक कर दी गई है।
3. निविदा में उल्लिखित अन्य सभी नियम और शर्तें अपरिवर्तित रहेंगी।
क्षेत्रीय निदेशक
भारतीय रिज़र्व बैंक
जम्मू
|