निविदा



भारतीय रिज़र्व बैंक, तिरुवनंतपुरम में सूँघनी कुत्तों की सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए

बोली-पूर्व बैठक का कार्यवृत्‍त

भारतीय रिज़र्व बैंक, तिरुवनंतपुरम (RBI), तिरुवनंतपुरम स्थित भारतीय रिज़र्व बैंक में सूँघनी कुत्तों की सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए खुली ई-निविदा आमंत्रित करता है। निविदा भारतीय रिज़र्व बैंक के ई-निविदा पोर्टल www.mstcecommerce.com/eprochome/rbi के माध्यम से की जाएगी। सभी इच्छुक कंपनियों / एजेंसियों / फर्मों को निविदा प्रक्रिया में भाग लेने के लिए उपर्युक्त वेबसाइट के माध्यम से खुद को पंजीकृत करना होगा। ई-निविदा की अनुसूची इस प्रकार है:

a. ई- निविदा संख्या RBI/Thiruvananthapuram/HRMD/36/20-21/ET/425
b. ई- निविदा संक्षिप्‍त विवरण भारतीय रिज़र्व बैंक, तिरुवनंतपुरम में सूँघनी कुत्तों की सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए ई-निविदा
c. निविदा की विधि ई-प्रोक्योरमेंट प्रणाली
www.mstcecommerce.com/eprochome/rbi के माध्यम से ऑनलाइन भाग I -टेक्‍नो-कमर्शियल बोली और भाग II -मूल्य बोली
d. पक्षकारों को डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध एनआईटी की तारीख 14 जनवरी, 2021, 06.00 बजे से
e. बोली-पूर्व बैठक (ऑनलाइन) 21 जनवरी 2021 को 11.00 बजे से 12.00 बजे तक वेबेक्स मीटिंग के माध्यम से

मीटिंग लिंक से जुड़ें:
https://sampark.webex.com/sampark/j.php?MTID=m04e2e77f7eacbe7763abb94bff1cf11e

मीटिंग नंबर से जुड़ें:
Meeting number (access code): 176 467 5893
Meeting password: policy@2021 (76542912 from phones and video systems)

बोली-पूर्व बैठक के मिनट बैंक की वेबसाइट: www.rbi.org.in और ई-प्रोक्योरमेंट पोर्टल www.mstcecommerce.com/eprochome/rbi पर अपलोड किए जाएंगे
f. कार्य की अनुमानित लागत 18% जीएसटी सहित 10,30,000/-
g. बयाना जमा राशि 20,600/- (रुपये बीस हजार छः सौ मात्र) निम्नलिखित में से किसी एक तरीके से, भारतीय रिज़र्व बैंक, तिरुवनंतपुरम में जमा करें।

i एनईएफटी / आरटीजीएस द्वारा खाता संख्या: 8614038; IFSC: RBIS0THPA01; लाभार्थी का नाम: HRMDSNFDG <space> बोलीदाता का नाम’

ii ई-निविदा जमा करने की अंतिम तिथि से पहले मूल डिमांड ड्राफ्ट की प्रस्‍तुति द्वारा जमा किया जाना है।

iii एनेक्सर - ई के अनुसार बयाना जमा के लिए बैंक गारंटी, जो ई-निविदा जमा करने की अंतिम तिथि से पहले मूल में जमा किया जाना है।
h. बयाना जमा राशि जमा करने की अंतिम तिथि 16 फरवरी, 2021 को 14.00 बजे तक
i. www.mstcecommerce.com/eprochome/rbi पर बोली-प्रक्रिया (तकनीकी-वाणिज्यिक और वित्तीय बोली) प्रारंभ तिथि 25 जनवरी 2021 को 17.00 बजे से
j. तकनीकी बोली व वित्तीय बोली की ऑनलाइन प्रस्तुति की अंतिम तिथि 16 फरवरी, 2021 को 14.00 तक
k. भाग- I (तकनीकी-वाणिज्यिक बोली) के खुलने की तिथि और समय

भाग- II (वित्तीय बोली) खोलने की तिथि और समय
16 फरवरी, 2021 को 15.00 बजे

वित्तीय बोली (मूल्य बोली) खोलने के संबंध में, बाद में सभी पात्र बोलीदाताओं को सूचित किया जाएगा
l. लेनदेन शुल्क

1,000 / - प्लस GST @ 18%
MSTC लिमिटेड के पक्ष में MSTC गेटवे / NEFT / RTGS के माध्यम से या MSTC Ltd के सलाह के अनुसार लेनदेन शुल्क का भुगतान

2. आवेदन करने के इच्छुक आवेदकों को अपेक्षित पात्रता रखने के समर्थन में दस्तावेजी साक्ष्य प्रस्तुत करते हुए बैंक को संतुष्ट करना होगा और ऐसा न किए जाने पर बैंक उनकी उम्मीदवारी को अस्वीकार करने का अधिकार रखता है। बिना ईएमडी के प्रस्‍तुत निविदाएं किसी भी परिस्थिति में स्वीकार नहीं की जाएंगी।

3. बैंक न्यूनतम निविदा को स्वीकार करने के लिए बाध्य नहीं है और किसी भी निविदा को पूर्ण या आंशिक रूप से स्वीकार करने का अधिकार रखता है। बैंक बिना कोई कारण बताए सभी निविदाओं को अस्वीकार करने का अधिकार रखता है।

4. निविदा में होने वाले कोई संशोधन, निविदा – शुद्धिपत्र यदि भविष्‍य में जारी हो तो, उसकी सूचना उपरोक्त आरबीआई वेबसाइट तथा उक्‍त एमएसटीसी वेबसाइट में ही अधिसूचित की जाएगी और समाचार पत्रों में प्रकाशित नहीं की जाएगी।

क्षेत्रीय निदेशक - केरल और लक्षद्वीप


2024
2023
2022
2021
2020
2019
2018
2017
2016
2015
2014
2013
2012
पुरालेख
Server 214
शीर्ष