Click here to Visit the RBI’s new website

निविदा



बोली पूर्व बैठक का कार्यवृत्‍त - भारतीय रिज़र्व बैंक, हैदराबाद, बैंक कार्यालय भवन, हैदराबाद में स्थित 2x120 केवीए के यूपीएस हेतु एफआर/एफएल केसिंग में 120 ए.एच एस.एम.एफ की 160 बैटरियों की आपूर्ति, संस्‍थापना, टेस्टिंग और उन्‍हें चालू करने के लिए

निविदा को खोलना स्थगित करने

भारतीय रिज़र्व बैंक, हैदराबाद में दिनांक 16 मार्च 2020 को 11.30 बजे एक बोली-पूर्व बैठक आयोजित की गई ताकि उक्‍त कार्य हेतु निविदा-कर्ताओं के प्रश्नों को स्‍पष्‍ट किया जा सके-

बैंक के प्रतिनिधि निविदा-कर्ताओं के प्रतिनिधि
1. श्री के.वी. शिवरामन, समप्र. 1. श्री विय कुमार, मेसर्स न्‍यूमेक्‍स एनर्जी सोल्‍यूशन
2. श्री एस. टी. रामकृष्‍णा, स.प्र. (टेक.) 2. श्री जीएमवीएस चैतन्‍य मेसर्स एआरबीएल
3. श्री आर. के. दोरा, स.प्र. 3. श्री आर. श्रीनिवासन, मेसर्स एक्‍साइड इंड्सट्रीज़
4. श्रीमती जे. पूर्णिमा, स.प्र. 4. श्री बी. विद्यासागर, मेसर्स एक्‍यूटेक इंफोसि‍स्‍टम प्रा. लि.
5. श्री अपूर्व सिंघल, कनिष्‍ठ अभियंता, 5. श्री श्रीनिवास, मेसर्स न्‍सूमेरिक यूपीएस
  6. श्री जगदीश, मेसर्स आमरा राजा बैटरीज़ लि.
  7. श्री सूरज प्रधम, मेसर्स राजदीप इंजीनियर्स प्रा. लि.

निविदा-कर्ताओं ने निम्‍नलिखित प्रश्‍न उठाए औ बैंक द्वारा उनका जो स्‍पष्‍टीकरण दिया गया उन्‍हें नीचे दर्शाया गया है-

क्र. सं. कंपनी के प्रतिनिधियों द्वारा उठाए गए प्रश्‍न बैंक द्वारा दिया गया स्‍पष्‍टीकरण
1. बैटरियों की वारंटी अवधि उत्पाद की वारंटी अवधि तीन वर्ष की होगी और बैटरी का परीक्षण अनिवार्य है।
2. क्‍या बैंक पुरानी बैटरियों की पुन: खरीद करने के लिए इनवॉइस बनाएगा यह स्पष्ट किया गया कि कोई भी वापसी खरीद नहीं है और इनवॉइस में जीएसटी शामिल है।
3. कंपनियों ने इस बात के संबंध में स्पष्टीकरण मांगा कि पुरानी बैटरियों का निपटान बैंक का कार्य होगा अथवा निविदा-कर्ताओं का कार्य होगा। बैटरी का निपटान निविदा-कर्ता के दायरे में है।
4. बीमा निविदा दस्तावेज के अनुसार सभी मुआवजा जोखिम नीति को प्रस्तुत किया जाना है।
5. कंपनियों के प्रतिनिधियों ने आई आर टेस्टिंग और डिस्‍चार्ज टेस्टिंग के बारे में पूछा। आईआर टेस्ट त्रैमासिक आधार पर किया जाएगा और मौजूदा भार के माध्यम से डिस्चार्ज टेस्ट वार्षिक आधार पर किया जाएगा।
6. कंपनियों के प्रतिनिधियों ने पूछा कि ईएमडी में क्‍या कोई छूट मिलेगी। यह स्पष्ट किया गया कि एमएसएमई पंजीकृत विक्रेताओं के संबंध में ईएमडी लागू नहीं है।

सभी निविदा-कर्ताओं को सूचित किया गया कि इस बोली-पूर्व बैठक का कार्यवृत्‍त तकनीकी- बोली का एक भाग बनेगा। निविदा-कर्ताओं को निविदा दस्‍तावेज के भाग-1 के हिस्से के रूप में इस कार्यवृत्‍त की एक हस्ताक्षरित प्रति संलग्‍न करनी होगी।


2024
2023
2022
2021
2020
2019
2018
2017
2016
2015
2014
2013
2012
पुरालेख
Server 214
शीर्ष