टेंडर रद्द किया जाना
शुद्धिपत्र - दिनांक 06 अप्रैल 2020
बोली पूर्व बैठक का कार्यवृत्त
संपदा विभाग, भारतीय रिज़र्व बैंक (तिरुवनंतपुरम) ने कवडियार, तिरुवनंतपुरम स्थित भारतीय रिज़र्व बैंक अधिकारियों के क्वार्टर्स के सामान्य मरम्मत और बाहरी पुनर्पेइंटिंग कार्य के लिए बैंक के पैनल में रखे गए ठेकेदारों से एमएसटीसी पोर्टल (http://mstcecommerce.com/eprochome/rbi) के माध्यम से ई-टेंडर (ई-टेंडर नं. आरबीआई/तिरुवनंतपुरम/संपदा/234/19-20/ET/444) आमंत्रित किया है। इस संबंध में यह अधिसूचित किया जाता है कि टेंडर दस्तावेज के भाग- I के पृष्ठ संख्या 53, 54 और 55 को रद्द माना जाए।
2. मूल ई-टेंडर दस्तावेज़ के अन्य नियम और शर्तें अपरिवर्तित रहेंगी।
क्षेत्रीय निदेशक - केरल और लक्षद्वीप |