Click here to Visit the RBI’s new website

निविदा



कानपुर के मुख्य कार्यालय भवन हेतु इंटेलिजेंट एनालॉग एड्रेसेबल फायर अलार्म सिस्टम की डिजाइन, आपूर्ति, संस्थापन, परीक्षण और कमीशनिंग

A कार्य का नाम :

भारतीय रिज़र्व बैंक, कानपुर अपने “मुख्य कार्यालय भवन हेतु इंटेलिजेंट एनालॉग एड्रेसेबल फायर अलार्म सिस्टम की डिजाइन, आपूर्ति, संस्थापन, परीक्षण और कमीशनिंग” हेतु ई-निविदा दो भाग (भाग I और भाग II) में आमंत्रित करता है। कार्य की अनुमानित लागत रु 45 लाख है।

B पात्रता मानदंड : भाग 1 के खंड 1 में यथा उल्लिखित मानदंड पूरा करना आवश्यक है।

C महत्वपूर्ण सूचना
a. कार्य की अनुमानित लागत रु 45 लाख
b. ई-निविदा सं. RBI/KANPUR/ESTATE/31/19-20/ET/101
c. बोली प्रतिभूति राशि/ बयाना जमा राशि रु. 90,000/- (नब्बे हजार रुपये मात्र) भाग I/ तकनीकी-वाणिज्यिक बोली के साथ।
d. निविदा की लागत शून्य
e. बोली प्रतिभूति / बयाना जमा राशि/ निविदा की लागत का भुगतान एनईएफटी/ आरटीजीएस के माध्यम से किया जाएगा।
खाते का नाम : Reserve Bank of India Kanpur
खाते का प्रकार : Current Account
खाता सं. : 186003001
आईएफएससी कोड : RBIS0LKPA01 (कृपया 0 को शून्य पढ़ा जाए)
भारतीय रिज़र्व बैंक, कानपुर के “मुख्य कार्यालय भवन हेतु इंटेलिजेंट एनालॉग एड्रेसेबल फायर अलार्म सिस्टम की डिजाइन, आपूर्ति, संस्थापन, परीक्षण और कमीशनिंग हेतु ई-निविदा पोर्टल पर एनईएफटी/ आरटीजीएस के माध्यम से बयाना जमा राशि जमा करना।
f. तारीख जब लिखित प्रश्नों और बैठक के दौरान अन्य कोई मौखिक प्रश्न, यदि कोई हो, के स्पष्टीकरण के लिए बोली-पूर्व बैठक की जानी है। स्थान : भारतीय रिज़र्व बैंक, कानपुर
तारीख : 03 अक्तूबर, 2019
समय : पूर्वाह्न 11:00 बजे
g. निविदा प्रस्तुत करने की अंतिम तारीख और समय 30 अक्तूबर, 2019 को अपराह्न 13:00 बजे तक
h. निविदा के भाग I को खोलने की तारीख और समय 30 अक्तूबर, 2019 को अपराह्न 15:00 बजे तक
i. निविदा के भाग II को खोलने की तारीख और समय इसकी सूचना ई-मेल के माध्यम से अलग से दी जाएगी।
j. आरम्भ करने की तारीख कार्यादेश जारी होने से 10 वें दिन
k. कार्य पूर्ण करने की अवधि कार्यादेश जारी होने की तिथि से 10वें दिन से 20 सप्ताह
l. प्रतिधारण राशि/ प्रतिभूति जमाराशि संविदा राशि (पुराने सिस्टम की वापसी-खरीद के बिना सिस्टम की कुल पूंजीगत लागत) का 20% की दर से प्रथम तीन वर्षों के लिए निष्पादन बैंक गांरटी/ प्रतिभूति जमाराशि के रूप में और अगले पाँच वर्षों के लिए संविदा राशि का 15% की दर से।
m. परिनिर्धारित हर्जाना (समय पर कार्य पूरा न करने पर अर्थदंड) संविदा राशि का 10% की उच्चतम सीमा के साथ, निर्धारित अवधि से प्रत्येक सप्ताह के विलम्ब के लिए संविदा राशि का 0.25% अर्थदंड लगाया जा सकता है।
n. निविदा की वैधता भाग 1 के खोले जाने की तिथि से 90 दिन
o. उत्पन्न होने वाले समस्त विवाद जिसके क्षेत्राधिकार में होंगे कानपुर
p. निविदा/ बोली भेजने का पता क्षेत्रीय निदेशक, भारतीय रिज़र्व बैंक, संपदा विभाग, एमजी रोड, दी माल, कानपुर- 208001
q. इस निविदा के संबंध में संपर्क आईडी और पत्र-व्यवहार हेतु पता ई-मेल : estatekanpur@rbi.org.in
भारतीय रिज़र्व बैंक, संपदा विभाग, एमजी रोड, दी माल, कानपुर- 208001

उक्त ई-निविदा आमंत्रण सूचना निविदा का अभिन्न हिस्सा होगी। अतएव, निविदाकारों द्वारा निविदा के साथ-साथ इस पर हस्ताक्षरकर इसे प्रस्तुत किया जाएगा।

क्षेत्रीय निदेशक
भारतीय रिज़र्व बैंक,
कानपुर


2024
2023
2022
2021
2020
2019
2018
2017
2016
2015
2014
2013
2012
पुरालेख
Server 214
शीर्ष