Click here to Visit the RBI’s new website

निविदा



बैंक के दवाखानों, भारतीय रिज़र्व बैंक, भोपाल में मेडिसिन और नॉन-मेडिसिन वस्तुओं की आपूर्ति

भारतीय रिज़र्व बैंक वर्ष 2019-20 हेतु विभिन्न औषधियों की आपूर्ति के लिए वार्षिक संविदा करने के लिए इच्छुक है। निविदा एमएसटीसी लिमिटेड के ई-टेंडरिंग पोर्टल (https://www.mstcecommerce.com/) के माध्यम से की जाएगी। सभी सूचीबद्ध वेंडर उपरोक्त वेबसाइट के माध्यम से एमएसटीसी पर खुद को पंजीकृत कर सकते हैं ताकि वे निविदा प्रक्रिया में भाग ले सकें।

निविदा की एनआईटी संख्या और समय-सूची नीचे दी गई है:

a. एनआईटी सं. RBI/Bhopal/HRMD/63/18-19/ET/423
b. कार्य का नाम बैंक के दवाखानों, भारतीय रिज़र्व बैंक, भोपाल में मेडिसिन और नॉन-मेडिसिन वस्तुओं की आपूर्ति
c. अनुमानित राशि Rs. 25,00,000/-
d. बयाना जमा-राशि Rs. 50,000/-

अनुमानित राशि निम्न प्रकार से जमा की जा सकती है: :

एनईएफटी के माध्यम से
Beneficiary A/c Name RBI NEFT Inward Received
Beneficiary A/c number 186003001
IFSC RBIS0BLPA01

           (Zero) (Zero)
e. निविदा का तरीका बंद निविदा
f. डाउनलोड के लिए पार्टियों को उपलब्ध आरएफक्यू की तारीख 17-06-2019
g. बयाना जमा-राशि जमा करने की अंतिम तिथि 04:00 PM of 21-06-2019
h. बोली-पूर्व बैठक (ऑफलाइन) Offline meeting scheduled on 19-06-2019 at 11:00 AM
i. बोली प्रारम्भ होने की तिथि 10:00 AM of 18-06-2019
j. ई-निविदा के माध्यम से कीमत बोली की अंतिम तिथि 05:00 PM of 25-06-2019
k. भाग-1 (तकनीकी वाणिज्यिक बोली) खोलने की तिथि और समय 11:00 AM of 26-06-2019
l. भाग-2 (मूल्य बोली) खोलने की तिथि और समय 02:00 PM of 26-06-2019
m. वेबसाइट https://www.mstcecommerce.com/
n. लेनदेन शुल्क रु. 1,475.00/- (अनुमानित राशि का 0.05% तथा @ 18 % की दर से जी एस टी)

MSTC पोर्टल में उल्लेखित अनुसार MSTC पेमेंट गेटवे/NEFT/RTGS के माध्यम से MSTC लिमिटेड के पक्ष में

कृपया लेनदेन शुल्क का अंतरण भारतीय रिज़र्व बैंक, भोपाल को न करें।

किसी भी प्रकार के स्पष्टीकरण के लिए आप भारतीय रिज़र्व बैंक के निम्न अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं:

  1. श्रीमती चित्रा हारोड़े, प्रबन्धक – charode@rbi.org.in – 0755-2519369

  2. श्री राहुल जोशी, सहायक प्रबन्धक – rahuljoshi@rbi.org.in – 0755-2519344

कोटेशन इस दस्तावेज़ में निर्दिष्ट नियत तिथि और समय पर खोली जायेगी। इस अवसर पर उपस्थित होने के लिए आप अपने एक प्रतिनिधि को नामित कर सकते हैं।

नोट: सभी बोलीदाता कृपया ध्यान दें कि भविष्य में RFQ के संबंध में जारी किए जाने वाले किसी भी संशोधन / सुधार को RBI और MSTC वेबसाइट पर अधिसूचित किया जाएगा तथा इसे समाचार पत्र में प्रकाशित नहीं किया जाएगा।


2024
2023
2022
2021
2020
2019
2018
2017
2016
2015
2014
2013
2012
पुरालेख
Server 214
शीर्ष