Click here to Visit the RBI’s new website

निविदा



भारतीय रिज़र्व बैंक, कानपुर स्टाफ कैन्टीन/अधिकारी लाउन्ज/चाय पैन्ट्रीज़ के लिए कैटरिंग सेवाएं प्रदान करने हेतु

भारतीय रिज़र्व बैंक, कानपुर स्टाफ कैन्टीन/अधिकारी लाउन्ज/चाय पैन्ट्रीज़ के लिए कैटरिंग सेवाएं प्रदान करने हेतु ई-निविदा आमंत्रित करता है। ई-निविदा की प्रक्रिया एमएसटीसी लि. के ई-निविदा पोर्टल (http://mstcecommerce.com/eprochome/rbi) के माध्मय से पूरी की जाएगी। सभी योग्य और इच्छुक कंपनियों/एजेंसियों/फर्मों को ई-निविदा प्रक्रिया में भाग लेने के लिए उपर्युक्त वेबसाइट के माध्यम से एमएसटीसी लि. पर पंजीकरण करना होगा। ई-निविदा के लिए समय-सारणी निम्नानुसार है:

ई-निविदा सं. भा.रि.बैं./कानपुर/मासंप्रवि/28/18-19/ईटी/301
a) अनुमानित वार्षिक बिक्री 15,00,000/- (पंद्रह लाख रुपये मात्र) (18% की दर से जीएसटी सहित)
b) ई-निविदा का तरीका ई-प्रोक्योरमेंट प्रणाली (www.mstcecommerce.com/eprochome/rbi के माध्यम से ऑनलाइन भाग I - टेक्‍नो-कमर्शियल बोली, भाग II - मूल्य बोली)
c) ई-निविदा का प्रकार खुली
d) डाउनलोड हेतु पक्षकारों के लिए उपलब्ध एनआईटी तिथि 08 अप्रैल 2019, पूर्वाह्न 11.00 बजे
e) बोली-पूर्व बैठक ऑफलाइन दि. 16 अप्रैल 2019 को पूर्वाह्न 11.00 बजे।
स्थल: सम्‍मेलन कक्ष, 2री मंजिल, भारतीय रिज़र्व बैंक, एमजी मार्ग, कानपुर, उत्तर प्रदेश- 208001
f) वेबसाइट http://mstcecommerce.com/eprochome/rbi पर ऑनलाइन टेक्‍नो-कमर्शियल बोली और मूल्य बोली प्रस्तुत करने के लिए ई-निविदा शुरू होने की तिथि 08 अप्रैल 2019, पूर्वाह्न 11.00 बजे
g) टेक्‍नो-कमर्शियल बोली और मूल्य बोली प्रस्तुत करने के लिए ऑनलाइन ई-निविदा के बंद होने की तिथि 25 अप्रैल 2019, अपराह्न 15:00 बजे
h) भाग-I (टेक्नो-कमर्शियल बोली) के खुलने की तिथि और समय

भाग-II अर्थात मूल्य बोली के खुलने की तिथि की सूचना अलग से दी जाएगी।
26 अप्रैल 2019, पूर्वाह्न 11:00 बजे
i) ई-निविदा की वैधता टेक्नो-कमर्शियल बोली के खुलने की तिथि से 90 दिनों तक
j) लेन-देन शुल्क (अप्रतिदेय) 1180/- (GST सहित)

(ई-निविदा में भाग लेने के लिए एमएसटीसी ई-पेमेंट गेटवे के माध्यम से एमएसटीसी को निविदाकर्ताओं द्वारा अलग से प्रस्तुत किया जाना है)
k) संपर्क अधिकारी

भारतीय रिज़र्व बैंक

1) अश्वनी दीक्षित, सहायक महाप्रबंधक (कार्मिक)
Mob: 9935177863/adixit@rbi.org.in

2) अमित वर्मा, सहायक प्रबन्धक
Mob: 8743040528/amitverma@rbi.org.in

3) अजय पाण्डेय, सहायक प्रबन्धक,
Mob: 7754915856/apandey@rbi.org.in

एमएसटीसी

1) रोहित सिंह - 0522-4304843
rohitsingh@mstcindia.co.in

2) निखिल आनंद - 0522-4240445
anandnikhil@mstcindia.co.in

2. आवेदन करने के इच्छुक आवेदकों को प्रॉसेसिंग के दौरान अपेक्षित योग्यता के समर्थन में दस्तावेजी साक्ष्य प्रस्तुत करके बैंक को संतुष्ट करना होगा। यदि वे ऐसा करने में विफल होते हैं तो बैंक के पास उनकी बोली को अस्वीकार करने का अधिकार सुरक्षित है।

3. बैंक सबसे कम बोली की निविदा स्वीकार करने के लिए बाध्य नहीं है और किसी भी निविदा को पूर्ण रूप से अथवा आंशिक रूप से स्वीकार करने का अधिकार उसके पास सुरक्षित है। बैंक के पास यह भी अधिकार सुरक्षित है कि वह बगैर कोई कारण बताए सभी निविदाओं को अस्वीकार कर सकता है।

4. यदि निविदा के संबंध में भविष्य में कोई संशोधन/शुद्धिपत्र जारी किया जाता है, तो उसे उपरोक्तानुसार भारतीय रिज़र्व बैंक की वेबसाइट और एमएसटीसी की वेबसाइट पर अधिसूचित किया जाएगा और उसे समाचार-पत्र में प्रकाशित नहीं किया जाएगा।

क्षेत्रीय निदेशक
भारतीय रिज़र्व बैंक
कानपुर


2024
2023
2022
2021
2020
2019
2018
2017
2016
2015
2014
2013
2012
पुरालेख
Server 214
शीर्ष