प्रेस प्रकाशनी

मार्च 2018 के लिए चलनिधि उपाय

15 फरवरी 2018

मार्च 2018 के लिए चलनिधि उपाय

जैसाकि मौद्रिक नीति में कहा गया था, प्रणालीबद्ध चलनिधि अधिशेष मोड में है, किंतु यह स्थिर रूप से तटस्थता की ओर बढ़ रही है। प्रचलन में मुद्रा और कॉर्पोरेटों द्वारा अग्रिम कर भुगतानों के बढ़ने के कारण चलनिधि की किसी भी प्रकार की अतिरिक्त मांग का समाधान करने और मार्च के अंत तक बैंकिंग प्रणाली में लचीलापन मुहैया कराने की दृष्टि से भारतीय रिज़र्व बैंक पर्याप्त अतिरिक्त चलनिधि उपलब्ध कराने के लिए तैयार है जिसमें उचित लिखतों के मिश्रण का उपयोग किया जाएगा, जबकि इसके सामान्य चलनिधि समायोजन सुविधा (एलएएफ) परिचालनों को जारी रखा जाएगा।

विशेष मामले के रूप में, एकल प्राथमिक व्यापारियों को वर्तमान वित्तीय वर्ष की अंतिम नियमित मीयादी रेपो नीलामी में अनय पात्र सहभागियों के साथ सहभागिता करने की अनुमति होगी जिसे साधारण अधिसूचित राशि के अंदर 28 मार्च 2018 को आयोजित किया जाना है। अधिसूचित राशि उतनी होगी जितनी चलनिधि समायोजन सुविधा के अंतर्गत मीयादी रेपो नीलामियों के लिए पाक्षिक प्रेस प्रकाशनी में घोषित की गई।

अजीत प्रसाद
सहायक परामर्शदाता

प्रेस प्रकाशनी : 2017-2018/2219


2024
2023
2022
2021
2020
2019
2018
2017
2016
2015
2014
2013
2012
पुरालेख
Server 214
शीर्ष