Click here to Visit the RBI’s new website

BBBPLogo

प्रेस प्रकाशनी

भारतीय रिज़र्व बैंक ने संशोधित चलनिधि प्रबंध ढांचे की घोषणा की

22 अगस्‍त 2014

भारतीय रिज़र्व बैंक ने संशोधित चलनिधि प्रबंध ढांचे की घोषणा की

5 अगस्‍त 2014 को जारी तीसरे द्विमासिक मौद्रिक नीति वक्‍तव्‍य 2014-15  के अनुसरण में रिज़र्व बैंक ने निर्णय लिया है कि विद्यमान चलनिधि व्‍यवस्‍था की समीक्षा की जाए। विद्यमान व्‍यवस्‍था के अंतर्गत दिन-प्रति-दिन चलनिधि जरूरतों की पूर्ति बैंकिंग प्रणाली की निवल मांग और मीयादी देयताओं (एनडीटीएल) के 0.75 प्रतिशत के समतुल्‍य परिवर्तनीय दर 14-दिवसीय/7-दिवसीय रिपो नीलामियों के माध्‍यम से की जाती है जिसके संपूरक बैंक-वार एनडीटीएल के 0.25 प्रतिशत के समतुल्‍य दैनिक ओवरनाइट नियत दर (रिपो दर पर) रिपो और बैंक-वार बकाया पात्र निर्यात ऋण बिल (एनडीटीएल का लगभग 0.4 प्रतिशत) के 32 प्रतिशत के निर्यात ऋण पुनर्वित्त (रिपो दर पर) हैं। इसके अतिरिक्‍त रिज़र्व बैंक अप्रत्‍याशित अवरोधक कारकों से उत्‍पन्‍न अस्‍थायी चलनिधि दबावों का प्रबंध करने के लिए विभिन्‍न परिपक्‍वता के विशेष रिपो संचालित करता है। चलनिधि प्रबंध परिचालनों में लचीलापन और पारदर्शिता सुनिश्चित करने की दृष्टि से 5 सितंबर 2014 (शुक्रवार) से चलनिधि प्रबंध के लिए एक संशोधित ढांचा नीचे वर्णित स्‍वरूप में लागू किया जा रहा है।

संशोधित चलनिधि प्रबंध ढांचा

क्र.सं.

लिखत

मात्रा

अवधिकता/सामयिकता

1

ओवरनाइट नियम दर रिपो (रिपो दर पर)

बैंक-वार एनडीटीएल का 0.25 प्रतिशत

प्रति दिन (सोमवार-शुक्रवार) : पूर्वाह्न 9.30 – 10.30 बजे

2

परिवर्तनीय दर 14-दिवसीय मीयादी रिपो नीलामियां

प्रणाली-वार एनडीटीएल का 0.75 प्रतिशत

प्रत्‍येक नीलामी में एनडीटीएल के 0.75 प्रतिशत के एक-चौथाई के समतुल्‍य राशि के लिए 5 सितंबर 2014 से शुरू होने वाले रिपोर्टिंग पखवाड़े के दौरान अर्थात् प्रत्‍येक मंगलवार और शुक्रवार को पूर्वाह्न 11.00-11.30 बजे के बीच नीलामियां चार बार आयोजित की जाएंगी। 

अंतरण अवधि में यह सुनिश्चित करने के लिए कि इन मीयादी रिपो के अंतर्गत चलनिधि तक पहुंच सभी समय एनडीटीएल के 0.75 प्रतिशत के समतुल्‍य बनी रहती है, विभिन्‍न राशियों के लिए तीन-दिवसीय/चार-दिवसीय परिवर्तनीय दर मीयादी रिपो नीलामियां भी नीचे निर्धारित रूप में 5 सितंबर और 12 सितंबर 2014 के बीच आयोजित की जाएंगी।

5 सितंबर 2014: एनडीटीएल के 0.75 प्रतिशत की एक-चौथाई के समतुल्‍य राशि के लिए 14-दिवसीय मीयादी रिपो नीलामी; एनडीटीएल के 0.75 प्रतिशत के तीन-चौथाई के समतुल्‍य राशि के लिए 4-दिवसीय मीयादी रिपो नीलामी।

9 सितंबर 2014: एनडीटीएल के 0.75 प्रतिशत की एक-चौथाई के समतुल्‍य राशि के लिए 14-दिवसीय मीयादी रिपो नीलामी; एनडीटीएल के 0.75 प्रतिशत के आधे के समतुल्‍य राशि के लिए 3-दिवसीय मीयादी रिपो नीलामी।

12 सितंबर 2014: एनडीटीएल के 0.75 प्रतिशत की एक-चौथाई के समतुल्‍य राशि के लिए 14-दिवसीय मीयादी रिपो नीलामी; एनडीटीएल के 0.75 प्रतिशत के एक-चौथाई के समतुल्‍य राशि के लिए 4-दिवसीय मीयादी रिपो नीलामी।

16 सितंबर 2014: एनडीटीएल के 0.75 प्रतिशत की एक-चौथाई के समतुल्‍य राशि के लिए 14-दिवसीय मीयादी रिपो नीलामी।  

16 सितंबर से आगे प्रत्‍येक 14-दिवसीय मीयादी रिपो के अंतर्गत नीलामी की गई राशि एनडीटीएल के 0.75 प्रतिशत के एक-चौथाई के समतुल्‍य बनी रहेगी।

प्रत्‍येक मंगलवार और शुक्रवार को परिपक्‍व होने वाली 14-दिवसीय मीयादी रिपो का नियमित आवर्तन होगा।  

3

ओवरनाइट परिवर्तनीय  दर रिपो नीलामी

नीलामी की राशि, यदि हो, तो वह रिज़र्व बैंक द्वारा चलनिधि स्थितियों के आकलन के साथ-साथ उस दिन के लिए नीलामी हेतु उपलब्‍ध सरकारी नकदी शेष के आधार पर निर्णीत होगी और उसकी घोषणा अपराह्न 2.30 बजे की जाएगी।

प्रति दिन (सोमवार-शुक्रवार) : अपराह्न 3.00-3.30 बजे। रिज़र्व बैंक उस दिन के दौरान उभरती हुई चलनिधि स्थितियों के आधार पर अधिसूचित राशि से ऊपर एक ग्रीन-शू विकल्‍प का प्रयोग करने का निर्णय ले सकता है। 

4

ओवरनाइट नियत दर प्रत्‍यावर्तनीय रिपो

मात्रा पर कोई प्रतिबंध नहीं

प्रति दिन (सोमवार-शुक्रवार) : अपराह्न 7.00-7.30 बजे

5

ओवनाइट परिवर्तनीय दर प्रत्‍यावर्तनीय रिपो नीलामियां

नीलामी की राशि यदि हो, का निर्णय रिज़र्व बैंक चलनिधि स्थितियों के आकलन के आधार पर लेगा और उन दिनों में आयोजित करेगा जब वह इसे आवश्‍यक समझेगा।

रिज़र्व बैंक दिवस के दौरान अधिसूचित राशि की घोषणा करेगा तथा अपराह्न 3.00 – 3.30 बजे के बीच नीलामी आयोजित करेगा।

6

ओवरनाइट सीमांत स्‍थायी सुविधा

अलग-अलग बैंक एसएलआर से कम एसएलआर+2 प्रतिशत अधिक तक समतुल्‍य निधियां आहरित कर सकते हैं।

प्रति दिन (सोमवार-शुक्रवार) : अपराह्न 7.00-7.30 बजे

7

निर्यात ऋण पुनर्वित्त

विद्यमान सीमा के अनुसार

सोमवार से शुक्रवार तक पूर्वाह्न 10.00 बजे और अपराह्न 5.00 बजे के बीच तथा शनिवार को पूर्वाह्न 10.00 बजे और अपराह्न 1.00 बजे के बीच नियम रिपो दर पर उपलब्‍ध रहेगी।

सारणी में निर्धारित ढांचे के अतिरिक्‍त रिज़र्व बैंक दिवस के दौरान किसी समय तेज़ी से बदलती हुई चलनिधि स्थितियों पर ध्‍यान रखते हुए अल्‍पकालीक सूचना पर विशेष परिवर्तनीय दर अल्‍पावधि मीयादी रिपो/प्रत्‍यावर्तनीय रिपो नीलामियां घोषित कर सकता है। इसके अतिरिक्‍त अवरोधक कारकों से उत्‍पन्‍न दिन-प्रति-दिन की चलनिधि जरूरतों के समाधान के अलावा रिज़र्व बैंक खुले बाजार परिचालनों (एनडीएस-ओएम प्‍लैटफार्म पर संचालित परिचालनों सहित) तथा विदेशी मुद्रा परिचालनों के माध्‍यम से अधिक स्‍थायी प्रकृति की चलनिधि गतिविधियों का प्रबंध भी करेगा।

रिज़र्व बैंक जारी आधार पर संशोधित चलनिधि प्रबंध ढांचे के परिचालन की समीक्षा करेगा तथा आवश्‍यक समझे जाने पर अतिरिक्‍त संशोधन लागू करेगा।       

 

अल्‍पना किल्‍लावाला
प्रधान मुख्‍य महाप्रबंधक

प्रेस प्रकाशनी : 2014-2015/381


2024
2023
2022
2021
2020
2019
2018
2017
2016
2015
2014
2013
2012
पुरालेख
Server 214
शीर्ष