प्रत्येक नीलामी में एनडीटीएल के 0.75 प्रतिशत के एक-चौथाई के समतुल्य राशि के लिए 5 सितंबर 2014 से शुरू होने वाले रिपोर्टिंग पखवाड़े के दौरान अर्थात् प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को पूर्वाह्न 11.00-11.30 बजे के बीच नीलामियां चार बार आयोजित की जाएंगी।
अंतरण अवधि में यह सुनिश्चित करने के लिए कि इन मीयादी रिपो के अंतर्गत चलनिधि तक पहुंच सभी समय एनडीटीएल के 0.75 प्रतिशत के समतुल्य बनी रहती है, विभिन्न राशियों के लिए तीन-दिवसीय/चार-दिवसीय परिवर्तनीय दर मीयादी रिपो नीलामियां भी नीचे निर्धारित रूप में 5 सितंबर और 12 सितंबर 2014 के बीच आयोजित की जाएंगी।
5 सितंबर 2014: एनडीटीएल के 0.75 प्रतिशत की एक-चौथाई के समतुल्य राशि के लिए 14-दिवसीय मीयादी रिपो नीलामी; एनडीटीएल के 0.75 प्रतिशत के तीन-चौथाई के समतुल्य राशि के लिए 4-दिवसीय मीयादी रिपो नीलामी।
9 सितंबर 2014: एनडीटीएल के 0.75 प्रतिशत की एक-चौथाई के समतुल्य राशि के लिए 14-दिवसीय मीयादी रिपो नीलामी; एनडीटीएल के 0.75 प्रतिशत के आधे के समतुल्य राशि के लिए 3-दिवसीय मीयादी रिपो नीलामी।
12 सितंबर 2014: एनडीटीएल के 0.75 प्रतिशत की एक-चौथाई के समतुल्य राशि के लिए 14-दिवसीय मीयादी रिपो नीलामी; एनडीटीएल के 0.75 प्रतिशत के एक-चौथाई के समतुल्य राशि के लिए 4-दिवसीय मीयादी रिपो नीलामी।
16 सितंबर 2014: एनडीटीएल के 0.75 प्रतिशत की एक-चौथाई के समतुल्य राशि के लिए 14-दिवसीय मीयादी रिपो नीलामी।
16 सितंबर से आगे प्रत्येक 14-दिवसीय मीयादी रिपो के अंतर्गत नीलामी की गई राशि एनडीटीएल के 0.75 प्रतिशत के एक-चौथाई के समतुल्य बनी रहेगी।
प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को परिपक्व होने वाली 14-दिवसीय मीयादी रिपो का नियमित आवर्तन होगा। |