14 जून 2022
श्री आनंद गोपाल महिंद्रा, श्री वेणु श्रीनिवासन, श्री पंकज रमणभाई पटेल और डॉ. रवींद्र एच. ढोलकिया का
भारतीय रिज़र्व बैंक के केंद्रीय बोर्ड में अंशकालिक अशासकीय निदेशकों के रूप में नामांकन
केंद्र सरकार ने श्री आनंद गोपाल महिंद्रा, श्री वेणु श्रीनिवासन, श्री पंकज रमणभाई पटेल और डॉ. रवींद्र एच. ढोलकिया को 14 जून 2022 से या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, भारतीय रिज़र्व बैंक के केंद्रीय बोर्ड में चार वर्ष की अवधि के लिए अंशकालिक अशासकीय निदेशकों के रूप में नामित किया है।
(योगेश दयाल)
मुख्य महाप्रबंधक
प्रेस प्रकाशनी : 2022-2023/366 |