प्रेस प्रकाशनी

(282 kb )
ब्रिक्स अध्यक्षता 2021: केंद्रीय बैंक कार्यधारा के तहत दस्तावेज़

9 सितंबर 2021

ब्रिक्स अध्यक्षता 2021: केंद्रीय बैंक कार्यधारा के तहत दस्तावेज़

भारत ब्रिक्स का वर्तमान अध्यक्ष है। 26 अगस्त 2021 को संपन्न ब्रिक्स के वित्त मंत्री और केंद्रीय बैंक गवर्नर (एफ़एमसीबीजी) की दूसरी बैठक में, भारतीय रिज़र्व बैंक ने ब्रिक्स में डिजिटल वित्तीय समावेशन संबंधी रिपोर्ट; ब्रिक्स सूचना सुरक्षा विनियमन संबंधी ई-बुकलेट; तथा सूचना सुरक्षा जोखिम संबंधी ब्रिक्स के सर्वोत्तम प्रथाओं का सारांश: पर्यवेक्षण और नियंत्रण प्रस्तुत किया है, जिसे ब्रिक्स केंद्रीय बैंकों के संबंधित टीमों द्वारा तैयार किया गया था। ब्रिक्स एफ़एमसीबीजी ने इस बैठक के दौरान इन दस्तावेजों को अनुमोदित किया।

ब्रिक्स में डिजिटल वित्तीय समावेशन संबंधी रिपोर्ट, डिजिटल प्रौद्योगिकी उपकरणों का लाभ उठाकर और डिजिटल वित्तीय समावेशन पर चुनिंदा जी-20 उच्च-स्तरीय नीति दिशानिर्देशों के सापेक्ष उनका प्रस्तुतीकरण करके वित्तीय समावेशन के क्षेत्र में ब्रिक्स देशों में की गई पहलों, नवाचारों और सुधारों की एक झलक प्रदान करती है।

ब्रिक्स सूचना सुरक्षा विनियमन संबंधी ई-बुकलेट तथा सूचना सुरक्षा जोखिम संबंधी ब्रिक्स के सर्वोत्तम प्रथा के सारांश में साइबर घटना प्रबंधन प्रणाली को मजबूत करने के उद्देश्य से सूचना सुरक्षा विनियमन तथा ब्रिक्स क्षेत्राधिकारों में सर्वोत्तम प्रथाओं को शामिल किया गया है।

(योगेश दयाल) 
मुख्य महाप्रबंधक

प्रेस प्रकाशनी: 2021-2022/839


2024
2023
2022
2021
2020
2019
2018
2017
2016
2015
2014
2013
2012
पुरालेख
Server 214
शीर्ष