Click here to Visit the RBI’s new website

प्रेस प्रकाशनी

(353 kb )
रिज़र्व बैंक ने जी-सेक अभिग्रहण कार्यक्रम (जी-एसएपी 1.0) के अंतर्गत भारत सरकार की प्रतिभूतियों और राज्य विकास ऋणों की खुला बाजार खरीद की तीसरी श्रृंखला की घोषणा की

10 जून 2021

रिज़र्व बैंक ने जी-सेक अभिग्रहण कार्यक्रम (जी-एसएपी 1.0) के अंतर्गत भारत सरकार की प्रतिभूतियों और
राज्य विकास ऋणों की खुला बाजार खरीद की तीसरी श्रृंखला की घोषणा की

गवर्नर के 4 जून 2021 के वक्तव्य में घोषणा किए अनुसार, रिज़र्व बैंक 17 जून 2021 को जी-सेक अभिग्रहण कार्यक्रम (जी-एसएपी 1.0) के अंतर्गत 40,000 करोड़ की सरकारी प्रतिभूतियों की खुले बाजार खरीद की तीसरी श्रृंखला आयोजित करेगा। इसमें से राज्य विकास ऋण (एसडीएल) 10,000 करोड़ तक खरीदे जाएंगे।

2. तदनुसार, रिज़र्व बैंक एकाधिक मूल्य नीलामी पद्धति का उपयोग करके एक बहु-प्रतिभूति नीलामी के माध्यम से सरकारी प्रतिभूतियों और राज्य विकास ऋणों (एसडीएल) की खरीद करेगा। प्रतिभूतियों के विवरण अनुलग्नक में दिए गए हैं।

3. रिज़र्व बैंक के पास निम्नलिखित अधिकार सुरक्षित हैं:

  • प्रत्येक प्रतिभूतियों की खरीद की मात्रा का निर्धारण करना।

  • सकल राशि से कम राशि की बोलियां स्वीकार करना।

  • पूर्णांकन प्रभाव के कारण सकल राशि की तुलना में कुछ अधिक/कम की खरीद करना।

  • कारण दिए बिना संपूर्ण या आंशिक रूप से किसी भी या सभी बोलियाँ का स्वीकार या अस्वीकार करना।

4. पात्र प्रतिभागियों को 17 जून 2021 को सुबह 10:00 और सुबह 11:00 बजे के बीच भारतीय रिज़र्व बैंक कोर बैंकिंग समाधान (ई-कुबेर) प्रणाली पर इलेक्ट्रॉनिक प्रारूप में अपनी बोली प्रस्तुत करने चाहिए। केवल सिस्टम विफलता की स्थिति में, भौतिक बोलियाँ स्वीकार किए जाएंगे। इस तरह की भौतिक बोली रिज़र्व बैंक की वेबसाइट से प्राप्त निर्धारित फॉर्म (https://www.rbi.org.in/Scripts/BS_ViewForms.aspx) में सुबह 11.00 बजे से पहले वित्तीय बाजार परिचालन विभाग (ईमेल; फोन नंबर: 022-22630982) को प्रस्तुत किये जाने चाहिए।

5. नीलामी का परिणाम उसी दिन घोषित किए जाएंगे और सफल प्रतिभागियों को 18 जून 2021 को दोपहर 12 बजे तक अपने एसजीएल खाते में प्रतिभूतियों की उपलब्धता सुनिश्चित कर लेनी चाहिए।

(योगेश दयाल) 
मुख्य महाप्रबंधक

प्रेस प्रकाशनी: 2021-2022/347


2024
2023
2022
2021
2020
2019
2018
2017
2016
2015
2014
2013
2012
पुरालेख
Server 214
शीर्ष