Click here to Visit the RBI’s new website

प्रेस प्रकाशनी

भारत सरकार के खज़ाना बिलों का नीलामी कैलेंडर

31 मार्च, 2020

भारत सरकार के खज़ाना बिलों का नीलामी कैलेंडर
(जून 2020 को समाप्त होने वाली तिमाही के लिए)

भारतीय रिज़र्व बैंक ने भारत सरकार की नकदी स्थिति की समीक्षा करने के उपरांत भारत सरकार के परामर्श से जून 2020 को समाप्त होने वाली तिमाही के लिए खज़ाना बिलों के निर्गम के लिए निम्‍नानुसार राशियां अधिसूचित करने का निर्णय लिया हैः

खज़ाना बिलों की नीलामी के लिए अधिसूचित राशि
(01 अप्रैल 2020 – 30 जून 2020)
( करोड़)
नीलामी की तारीख निर्गम तारीख 91 दिवसीय 182 दिवसीय 364 दिवसीय कुल
08-04-2020 09-04-2020 10,000 8,000 7,000 25,000
15-04-2020 16-04-2020 10,000 8,000 7,000 25,000
22-04-2020 23-04-2020 10,000 8,000 7,000 25,000
29-04-2020 30-04-2020 10,000 8,000 7,000 25,000
06-05-2020 08-05-2020 10,000 8,000 7,000 25,000
13-05-2020 14-05-2020 10,000 8,000 7,000 25,000
20-05-2020 21-05-2020 10,000 8,000 7,000 25,000
27-05-2020 28-05-2020 10,000 8,000 7,000 25,000
03-06-2020 04-06-2020 10,000 8,000 7,000 25,000
10-06-2020 11-06-2020 10,000 8,000 7,000 25,000
17-06-2020 18-06-2020 10,000 8,000 7,000 25,000
24-06-2020 25-06-2020 10,000 8,000 7,000 25,000
कुल 1,20,000 96,000 84,000 3,00,000

2. भारतीय रिज़र्व बैंक, भारत सरकार के परामर्श से सरकार की आवश्यकताओं, उभरती बाजार स्थितियों और अन्य प्रासंगिक कारकों के आधार पर खज़ाना बिलों की अधिसूचित राशि और समय-सारणी में बाजार को उचित सूचना देने के बाद संशोधन करने का लचीलापन जारी रखेगा। इस तरह, यदि बीच में पड़ने वाली छुट्टियों के कारणों सहित ऐसी कोई परिस्थिति उत्पन्न होती है तो इस कैलेंडर में परिवर्तन किया जा सकता है। यदि ऐसा कोई परिवर्तन होगा तो उसे प्रेस प्रकाशनियों के माध्यम से सूचित किया जाएगा।

3. खज़ाना बिलों की नीलामी भारत सरकार द्वारा 27 मार्च 2018 को जारी समय-समय पर यथासंशोधित सामान्य अधिसूचना सं. एफ4(8)-डब्ल्यूएंडएम/2018 में विनिर्दिष्ट निबंधन एवं शर्तों के अधीन होगी।

अजीत प्रसाद
निदेशक  

प्रेस प्रकाशनी: 2019-2020/2164


2024
2023
2022
2021
2020
2019
2018
2017
2016
2015
2014
2013
2012
पुरालेख
Server 214
शीर्ष