30 सितंबर 2019
बैंक ऋण का क्षेत्रवार विनियोजन –अगस्त 2019
बैंक ऋण के क्षेत्रवार विनियोजन पर चयनित 39 अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों से अगस्त 2019 माह के एकत्र आंकड़े जो सभी अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों द्वारा विनियोजित कुल गैर-खाद्य ऋण में लगभग 90 प्रतिशत का हिस्सा रखते हैं, विवरण-। और विवरण-।। में दिए गए हैं।
बैंक ऋण के क्षेत्रवार विनियोजन के आंकड़ों के मुख्य अंश निम्नानुसार हैं :
-
वर्ष-दर-वर्ष (वाई-ओ-वाई) आधार पर, गैर-खाद्य बैंक ऋण में अगस्त 2018 की 12.4 प्रतिशत की तुलना में अगस्त 2019 में 9.8 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई।
-
कृषि और संबद्ध क्रियाकलापों के लिए दिए गए ऋण में अगस्त 2018 में दर्ज 6.6 प्रतिशत की वृद्धि की तुलना में अगस्त 2019 में 6.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
-
उद्योग के लिए दिए गए ऋण में अगस्त 2018 के 1.9 प्रतिशत की बढ़ोतरी की तुलना में अगस्त 2019 में 3.9 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। उद्योग के भीतर, ’आधारभूत संरचना’, ’निर्माण’, ‘सीमेंट और सीमेंट के उत्पाद ’, ‘वाहन, वाहन के पुर्जे और परिवहन उपकरण’, ‘पेपर और पेपर उत्पाद,’ और ‘सभी प्रकार की अभियांत्रिकी’ के ऋण वृद्धि में वृद्धि हुई। तथापि, ‘मूल धातु और धातु उत्पादों’, ‘वस्त्रों’, 'रत्न और आभूषण' और 'रसायन और रसायन उत्पादों ' के लिए क्रेडिट वृद्धि में संकुचन / कमी हुई।
-
सेवा क्षेत्र में ऋण वृद्धि अगस्त 2019 में घटकर 13.3 प्रतिशत रह गई जो अगस्त 2018 में 26.7 प्रतिशत थी।
-
वैयक्तिक ऋणों में अगस्त 2018 में हुई 18.2 प्रतिशत की वृद्धि की तुलना में अगस्त 2019 में 15.6 प्रतिशत की कमतर वृद्धि हुई।
अजीत प्रसाद
निदेशक
प्रेस प्रकाशनी : 2019-2020/826
|